Army Agniveer Bharti 2024: CEE के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, आवेदन करें, पूरी डिटेल्स देखें

Photo of author
Written By Jay Kumar
Updated:

Army Agniveer Bharti 2024 Online Form: सेना में भर्ती होने की चाहत रखने वाले एवं आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए तैयारी कर रहे युवाओ को सुअवसर है। भारतीय सेना के द्वारा Army Agniveer Bharti 2024 के तहत देश भर में होने वाली कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रारम्भ हो चुके है। जो भी युवा इस आगामी भर्ती रैली में शामिल होना चाहते है वह Army Agniveer Notification 2024 के बारे में अन्य सभी जानकारी इस लेख में देख सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic. in के माध्यम से किये जा सकते है।

Social Icon WhatsApp Channel Join Now
Social Icon WhatsApp Channel Join Now

Indian Army Agniveer Bharti 2024 Online Form के बारे में अन्य सभी जानकारी जैसे अधिसूचना, पात्रता, योग्यता, आयु सीमा, वेतन, ऑनलाइन आवेदन, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसे करें आदि इन सभी का विवरण आगे दिया गया है।

Army Agniveer Notification 2024, Army Agniveer Bharti 2024, आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024,

Army Agniveer Bharti 2024 Overview

भर्ती संगठनभारतीय सेना
पद का नामअग्निवीर (सभी ट्रेड)
पदों की संख्यालगभग 25000
जॉब लोकेशनआल इंडिया
आवेदन मोडऑनलाइन
श्रेणीआर्मी भर्ती रैली
आधिकारिक वेबसाइटjoinindianarmy.nic. in

आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024 की आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को इसकी आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होगा, इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने और निर्दिष्ट तिथियों के भीतर आवेदन पत्र को पूरा करने की आवश्यकता है जिसका विवरण इस प्रकार है।

Army Agniveer Bharti 2024 Important Dates

इवेंट महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन /आवेदन प्रारंभ8 फरवरी 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि21 मार्च 2024
CEE परीक्षा तिथिअनुसूची के अनुसार

Indian Army Agniveer Bharti 2024 Online Form Application Fee

श्रेणीआवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस250/-
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी250/-
भुगतान का माध्यमonline

Army Agniveer Bharti 2024 Age Limit

Army Agniveer Vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 17 ½ -21 वर्ष वर्ष होनी चाहिए। आयु का विवरण इस प्रकार है।

पद का नाम /श्रेणीआयु सीमा
अग्निवीर जीडी17 ½ -21 वर्ष
अग्निवीर क्लर्क17 ½ -21 वर्ष
अग्निवीर टेक्निकल17 ½ -21 वर्ष
अग्निवीर ट्रेडमैन (8वी पास)17 ½ -21 वर्ष
अग्निवीर ट्रेडमैन (10वी पास)17 ½ -21 वर्ष

Army Agniveer Bharti 2024 Qualification

  • जनरल ड्यूटी (जीडी): कक्षा 10वी 45% अंकों के साथ पास होना चाहिये एवं कक्षा 10वी मे प्रत्येक विषय मे 33 अंक होना चाहिये। और यदि बोर्ड Grading प्रणाली को फॉलो करता है तो ब्यक्तिगत सभी विषयों में D Grade (33-40) या सभी का कुल C2 Grade होना चाहिए.
  • क्लर्क: उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम (कला, वाणिज्य, विज्ञान) में कुल मिलाकर न्यूनतम 60% अंक और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% के साथ कक्षा 10+2 / इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए एवं कक्षा 12वीं में अंग्रेजी और गणित/अकांउट/बुक कीपिंग में 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है
  • टेक्निकल: कक्षा 12वी/इंंटरमीडिएट PCM ( फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित और अग्रेंंजी ) विषय के साथ पास होना चाहिये एवं कक्षा 12वी/इंंटरमीडिएट मे कुल 50 प्रतिशत और प्रत्येक विषय मे 40 अंंक होना चाहिये।
  • ट्रेडमेन 8वी पास: 8वी कक्षा सामान्य पास होना चाहिये  कक्षा 8वी मे कोई स्थायी प्रतिशत की शर्त लागू नही है पर कक्षा 8 वी मे प्रत्येक विषय मे 33 अंक होना चाहिये
  • ट्रेडमेन 10वी पास: 10वी कक्षा सामान्य पास होना चाहिये  कक्षा 8वी मे कोई स्थायी प्रतिशत की शर्त लागू नही है पर कक्षा 10 वी मे प्रत्येक विषय मे 33 अंक होना चाहिये

Army Agniveer Bharti 2024 Selection Process

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को निम्न चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा:

स्टेजइवेंट
स्टेज-1कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE)
स्टेज-2दस्तावेज़ सत्यापन
स्टेज-3फिजिकल टेस्ट/ शारीरिक मानक
स्टेज-4मेडिकल जांच
स्टेज-5मेरिट लिस्ट

Army Agniveer Bharti 2024 Physical Test

आर्मी भर्ती रैली प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार को फिजिकल टेस्ट देना होता है। इन शारीरिक परीक्षण को पास करने के बाद ही उम्मीदवार को आगे जाने का मौका मिलता है। Army Rally मे होने वाले Physical Test इस प्रकार है:

1600 Meter Running (1.6 मील दौड़) :

ग़्रुपसमय अंंतरालअंंक
Group I5 मिनट 30 सेंकेंड तक60 अंंक
Group II5 मि. 30 सेंकेंड से 5 मि. 45 सेंकेंड तक40 अंंक

Pull Ups (बीम) :

पुल-अप्सअंक
10 पुल-अप40 अंक
09 पुल-अप33 अंक
08 पुल-अप27 अंक
07 पुल-अप21 अंक
06 पुल-अप16 अंक
06 से कमफेल

9 Feet Ditch (9 फीट गड्डा):

उम्मीदवार को यह 9 फिट गड्डा कूंंदना पड़ता है। इसमे पास होना जरूरी है इसको पास करने के लिये उम्मीदवार को कोई नंबर नही दिये जाते है। यह शारीरिक दक्षता परीक्षण का ही एक हिस्सा है लेकिन इसमे पास होने के बाद ही आगे जाया जा सकता है।

Zig-Zag Balance (बैलेंंसिग बीम):

इसमे उम्मीदवार को एक टेडी-मेडी पतली सी पट्टी पर चलना होता है। इसको पास करने के लिये भी कोई नंबर नही दिये जाते है। लेकिन इसको पास करना अनिवार्य है।

वेतन (Salary)

Army Agniveer Notification 2024, Army Agniveer Bharti 2024, आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024,

आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक अधिसूचना Army Agniveer Notification 2024 देखे और उसके बाद ही आवेदन करें
  • आवेदन करने के लिए नीचे दी गई सीधी लिंक का उपयोग किया जा सकता है।
  • आवेदन में पूछी जा रही सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें
  • ऑनलाइन फॉर्म में जिन दस्तावेजों की मांग की जा रही है उन्हें अपलोड करें
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद पुनः चेक करे उसके बाद ही सबमिट करे

आर्मी का फॉर्म कैसे भरें?

शारीरिक मानक (हाइट, वजन, छाती)

शारीरिक मानक जैसे हाइट, वजन और छाती का विवरण ट्रेड के अनुसार और राज्य के अनुसार अलग-अलग है। इसकी पूरी जानकारी के लिए आप इन लेख को पढ़ सकते है, जहा सारा विवरण दिया गया है:

Army Agniveer Notification 2024: ARO Wise

ARO MuzaffarpurNotification देखें
ARO PalampurNotification देखें
ARO PatialaNotification देखें
ARO PithoragarhNotification देखें
ARO RanchiNotification देखें
ARO SambalpurNotification देखें
ARO SecunderabadNotification देखें
ARO SiliguriNotification देखें
ARO SrinagarNotification देखें
ARO VaranasiNotification देखें
ARO AgraNotification देखें
ARO AhmedabadNotification देखें
ARO AlmoraNotification देखें
ARO AmethiNotification देखें
ARO AurangabadNotification देखें
ARO JamnagarNotification देखें
Kolhapur AroNotification देखें
ARO MumbaiNotification देखें
ARO NagpurNotification देखें
ARO RaipurNotification देखें
ARO ShimlaNotification देखें
ARO HamirpurNotification देखें
ARO BELGAUMNotification देखें
ARO RohtakNotification देखें
RO (HQ) JabalpurNotification देखें
ARO BhopalNotification देखें
ARO MhowNotification देखें
ARO GwaliorNotification देखें
ARO MeerutNotification देखें
ARO MangaloreNotification देखें
ARO LudhianaNotification देखें
ARO JammuNotification देखें
ARO HisarNotification देखें
ARO GunturNotification देखें
ARO GopalpurNotification देखें
ARO GayaNotification देखें
ARO FerozpurNotification देखें
ARO CuttackNotification देखें
ARO BareillyNotification देखें
ARO BarrackpurNotification देखें
ARO BerhampurNotification देखें
ARO Charkhi DadriNotification देखें
ARO CoimbatoreNotification देखें

Important Links

Army Agniveer Bharti 2024 Apply OnlineClick Here
Join Indian Army Official WebsiteClick Here
व्हाट्सप्प चैनल ज्वाइन करें Click Here
टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करेंClick Here
यूट्यूब चैनल ज्वाइन करेंClick Here
फेसबुक पेज लाइक करेंClick Here

Frequently Asked Questions (FAQs)

आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2024 है।

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कहाँ से करें

ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic. in के माध्यम से किये जा सकते है।

// इन्हे भी देखें //

आर्मी क्लर्क के लिए हाइट छाती और वजन (Army Clerck Eligibility) देखें

आर्मी ट्रेडमैन के लिए हाइट छाती और वजन (Army Tradesman Eligibility) देखें

आर्मी टेक्निकल के लिए हाइट छाती और वजन (Army Technical Eligibility) देखें

आर्मी ट्रेडमैन के लिए हाइट छाती और वजन (Army Tradesman Eligibility) देखें

आर्मी जीडी के लिए हाइट छाती और वजन (Army GD Eligibility) देखें

आर्मी नर्सिंग अस्सिस्टेंट के लिए हाइट छाती और वजन (Army NA Eligibility) देखें

आर्मी अग्निवीर के लिए योग्यता (Agniveer Eligibility) देखें

आर्मी में लड़कियों की भर्ती कैसे होती है? देखे पूरी जानकारी

Indian Army Online Form: आर्मी का फॉर्म कैसे भरें, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

आर्मी भर्ती में रिलेशनशिप, खिलाड़ियों, NCC, कंप्यूटर कोर्स, और डिप्लोमा वालो को लिखित परीक्षा में कितने बोनस अंक मिलते है? पूरा विवरण देखें

ज्वाइन इंडियन आर्मी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें

DSSSB MTS Recruitment 2024: मल्टी टास्किंग स्टाफ के 567 पदों पर भर्ती, देखें पूरी डिटेल्स

DSSSB TGT Recruitment 2024: हो गए 5118 पदों के लिए आवेदन शुरू, देखे सभी डिटेल्स

Social Icon WhatsApp Channel Join Now
Social Icon WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment