आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता 2023 हाइट, आयु शिक्षा

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता 2023: Army Nursing Assistant Height, Weight, Chest, Selection Procedure, Salary और इंंडियन आर्मी सैनिक नर्सिंंग सहायक योग्यता की सारी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बतायेगे। आर्मी मे जाने का सपना हर युवा का होता है क्युकि सैनिक होना बहुत बडे गर्व की वात है। भारतीय सेना विश्व की सबसे बडी और ताकतवर सेनाओ मे शामिल है जिस पर जितना ज्यादा गर्व किया जाये उतना कम है। लेकिन ज्यादातर युवाओ को यह मालूम नही होता है कि सेना मे भी कई प्रकार के पद होते है।

Join Whatsapp Group
Join Now
Join Telegram Group
Join Now

आज हम Indian Army Nursing Assistant के वारे मे सारी जानकारी विस्तारपूर्वक जानेगे की इंंडियन आर्मी सोल्जर नर्सिंंग सहायक मे जाने के लिये शैक्षिक योग्यता क्या है, इसका वेतन कितना है, इसमे हाईट, वजन और सीना का मापन कितना होना चाहिये इससे संंवंंधित सारी जानकारी आज हम विस्तारपूर्वक जानेगे।

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता ( Army Nursing Assistant Eligibility)

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता ( Army Nursing Assistant Eligibility)

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता 2023 – युवा भारतीय सेना मे सैनिक नर्सिंंग सहायक के पद पर भर्ती होकर अपना केरियर वना सकते है। भारतीय सेना मे बहुत सारे सेना अस्पताल है इसमे कई प्रकार के कार्य रहते है जिसके लिये सैनिक नर्सिंंग सहायक की जरुरत होती है। नीचे आपको इसके वारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी है।

सैनिक नर्सिंंग सहायक आयु सीमा (Army Nursing Assistant Age Limit)

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता 2023 (Army Nursing Assistant Eligibility) – NA के पद पर चयनित होने के लिये अभ्यर्थी की आयु 17 ½ वर्ष से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। 17 ½ वर्ष से कम और 23 वर्ष से ज्यादा आयु के अभ्यर्थी नर्सिंंग असिस्टेंंट के लिये आवेदन नही कर सकते।

  • न्यूनतम आयु :- 17 ½ वर्ष 
  • अधिकतम आयु :- 25 वर्ष

सैनिक नर्सिंंग सहायक शैक्षिक योग्यता (Army Nursing Assistant Qualification)

सैनिक नर्सिंंग असिस्टेंंट के पद पर चयनित होने के लिये अभ्यर्थी के पास नीचे दी गयी सभी शैक्षिक योग्यताएं होना अनिवार्य है।

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट मे आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास यह सभी शैक्षिक योग्यताएं है तो अभ्यर्थी सैनिक नर्सिंंग असिसटेंट के लिये आवेदन कर सकता है। शैक्षिक योग्यताएं इस प्रकार है 

  • कक्षा 12वी/इंंटरमीडिएट PCB ( फ़िज़िक्स, केमिस्ट्री, जीव विज्ञान और अँग्रेजी ) से पास होना चाहिये
  • कक्षा 12वी/इंंटरमीडिएट मेे कुल 50 प्रतिशत और प्रत्येक विषय मे 40 अंक होना चाहिये

पढ़िए:- अग्निपथ अग्निवीर योजना भर्ती क्या है

शारीरिक मानक परीक्षण – Physical Standard for Soldier Nursing Assistant

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता 2023 (Army Nursing Assistant Eligibility) – भारतीय सेना मे NA मे चयनित होने के लिये कुछ शारीरिक मानक बने हुये है। शारीरिक मानकों मे अभ्यर्थी की लंबाई, वजन और छाती का मापन किया जाता है।

पहाड़ी अभ्यर्थीयो के लिये अलग मानक बने हुये है और मैदानी इलाक़ो के अभ्यर्थीयो के लिये अलग शारीरिक मानक बने हुये है। इसीलिए Soldier NA केे अभ्यर्थीयो को निर्धारित शारीरिक मानकों मे योग्य होना आवश्यक है जो इस प्रकार है  

Indian Army Nursing Assistant Height, Weight & Chest In Hindi

देश की जलवायु के अनुसार ही अभ्यर्थी की लंबाई, वजन और छाती का मापन किया जाता है। पहाड़ी इलाक़ो के अभ्यर्थीयो को लंंबाई और वजन मे कुछ छूट दी जाती है। सभी राज्यों के लिये अलग-अलग शारीरिक मानक निर्धारित है जो इस प्रकार है जो नीचे तालिका मे दर्शाए गये है 

Army Nursing Assistant Height

राज्यवार ऊंचाई, वजन, छाती का विवरण इस प्रकार है:

राज्यलंबाईवजनछाती
जम्मू कश्मीर163 सेमी48 किग्रा77/82
हिमाचल प्रदेश 163 सेमी48 किग्रा77/82
पंजाब हिल्स 163 सेमी48 किग्रा77/82
उत्तराखंंड163 सेमी48 किग्रा77/82
सिक्किम157 सेमी48 किग्रा77/82
नागालैंंड157 सेमी48 किग्रा77/82
अरुणाचल प्रदेश157 सेमी48 किग्रा77/82
मणिपुर157 सेमी48 किग्रा77/82
त्रिपुरा157 सेमी48 किग्रा77/82
मिज़ोरम157 सेमी48 किग्रा77/82
मेघालय157 सेमी48 किग्रा77/82
असम157 सेमी48 किग्रा77/82
पश्चिम बंगाल हिल्स157 सेमी48 किग्रा77/82
पंजाब170 सेमी50 किग्रा77/82
हरियाणा170 सेमी50 किग्रा77/82
चंडीगढ़170 सेमी50 किग्रा77/82
दिल्ली170 सेमी50 किग्रा77/82
राजस्थान170 सेमी50 किग्रा77/82
पश्चिमी यूपी (मेरठ+आगरा)170 सेमी50 किग्रा77/82
पूर्वी यूपी169 सेमी50 किग्रा77/82
विहार169 सेमी50 किग्रा77/82
पश्चिम वंंगाल169 सेमी50 किग्रा77/82
झारखंंड169 सेमी50 किग्रा77/82
उडीसा 169 सेमी50 किग्रा77/82
मध्य प्रदेश167 सेमी50 किग्रा77/82
छत्तीसगढ167 सेमी50 किग्रा77/82
गुजरात167 सेमी50 किग्रा77/82
महाराष्ट्र167 सेमी50 किग्रा77/82
दादर और नगर हवेली167 सेमी50 किग्रा77/82
दमन और दीप167 सेमी50 किग्रा77/82
आंंध्र प्रदेश165 सेमी50 किग्रा77/82
कर्नाटक165 सेमी50 किग्रा77/82
तमिलनाडु165 सेमी50 किग्रा77/82
केरल165 सेमी50 किग्रा77/82
गोवा165 सेमी50 किग्रा77/82
पुडुचेरी165 सेमी50 किग्रा77/82

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता 2023 (Physical Fitness Test)

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता 2023 (Army Nursing Assistant Eligibility) – NA चयन प्रक्रिया मे कुछ शारीरिक फिटनेस टेस्ट होते है जिसमे दौड, पुल अप्स (वीम) बैलेंंसिग वीम और 9 फीट का गड्डा कूंंदना पडता है। इन फिजिकल प्रक्रियाओ मेे पास होना बहुत ही जरुरी है, क्युकी इन सभी को पास करके ही अभ्यर्थी को चयन प्रक्रिया के अगले चरण मे जाने का मौका मिलता है।

सैनिक नर्सिंंग सहायक के लिये यह सभी शारीरिक योग्यता परीक्षण होते है जो इस प्रकार है 

Army Nursing Assistant Running Time (1.6 मील दौड़ )

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता 2023 – अभ्यर्थीयो को सबसे पहले 1600 मीटर दौड को पास करना होगा । जिसमे मैदान पर 400 मीटर का एक ट्रेक होता जिसके 4 राउंंड लगाने होते है इसके लिये केवल 5 मिनिट 45 सेकेंंड का समय दिया जाता है। नर्सिंंग असिस्टेंंट के अभ्यर्थीयो को इसमे केवल पास होना ही जरुरी है

क्योकी इसको पास करने के बाद ही आगे जाने का मौका मिलता है। 1.6 मील की दौड को 5 मिनिट 45 सेकेंंड के अंंदर ही पूरा करना होता है जिसमे दो ग़्रुप होते है पर सैनिक नर्सिंंग सहायक अभ्यर्थीयो के लिये यह नंंवर मायने नही रखते

क्योकी नर्सिंंग असिस्टेंंट वालो के फिजिकल टेस्ट के नंंवर फायनल मेरिट मे नही जुडते

  • Group I5 मिनट 30 सेकेंंड – 60 अंंक
  • Group II – 5 मिनिट 30 सेकेंंड से 5 मिनिट 45 सेकेंंड – 48 अंंक

पुल-अप्स (Pull Ups)

दौड मे पास होने वाले अभ्यर्थीयो को शारीरिक योग्यता की इस प्रक्रिया मे आने का मौका मिलता है। इसमे अभ्यर्थीयो को 10 पुल अप्स लगानी पडती है इसमे हर एक वीम पर अलग-अलग अंंक निर्धारित होते है । इस प्रक्रिया मे पास होने के लिये कम से कम 6 वीम लगाना जरुरी है। हर एक वीम पर मिलने वाले अंंक इस प्रकार है

  • 10 वीम : 40 अंंक
  • 9 वीम :  33 अंंक
  • 8 वीम :  27 अंंक
  • 7 वीम :  21 अंंक
  • 6 वीम :  16 अंंक
  • 6 से कम : Fail  

9 फीट गड्डा कूंंदना (9 Feet Ditch)

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता 2023- दौड और पुल अप्स के अलावा अभ्यर्थीयो को इस प्रक्रिया फिजिकल की इस प्रक्रिया से होकर भी गुजरना पडता है। इसमे अभ्यर्थीयो को एक 9 फुट के गड्डे को कूंंदना पडता है इसमे भी पास होना अत्यंंत आवश्यक है। इसको पास करने के बाद ही आगे की जाने का मौका मिलता है

9 फीट का गड्डा कूंंदने का कोई निश्चित क्रम नही है इसे दौड के वाद भी कराया जा सकता है या पहले भी कराया जा सकता है इसका को स्थायी क्रम नही है

बैलेंंसिग वीम (zig-zag balance)

यह फिजिकल टेस्ट का अंंतिम पडाव है इसको भी पास करना अत्यंंत आवश्यक है। बैलेंंसिंंग बीम मे युवाओ को एक पतली पट्टी पर शरीर को बैंंलेस वनाके चलना होता है जो टेडी- मेडी होती है। इसका भी कोई निश्चित क्रम नही है यह दौड के बाद कभी भी करवाई जा सकती है ।

शारिरिक मानको मे छूट – Physical Standard relaxation

सैनिको, पूर्व सैनिको और उनके परिवार के सदस्यो को, राष्ट्रीय/राज्य लेवल के खिलाडियो को फिजिकल मानको मे कुछ छूट मिलती है।

जो इस प्रकार है

रिलेशन (Relations)

  • हाईट : 2 सेमी
  • वजन : 2 किग्रा
  • छाती : 2 सेमी

खिलाड़ियों को (Sports Players)

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता 2023 – राष्ट्रीय/अंंतराष्ट्रीय/राज्य/कालेज/जिला/विश्वविधालय स्तर के उन खिलाडियो को जिन्होने पिछले 2 सालो के अंंदर किसी भी राष्ट्रीय/अंंतराष्ट्रीय/राज्य/कालेज/जिला/विश्वविधालय स्तर खेल प्रतियोगिता मे प्रथम या दूसरा स्थान प्राप्त किया हो।

उनके लिये भी फिजिकल मानको मे कुछ छूट प्रदान की जाती है जो इस प्रकार है

  • हाईट  : 2 सेमी
  • वजन : 2 किग्रा
  • छाती  : 2 सेमी

नर्सिंंग सहायक मेडिकल टेस्ट

Indian Army Nursing Assistant Eligibility – फिजिकल टेस्ट को पास करने के वाद अभ्यर्थीयो को मेडिकल टेस्ट के लिये बुलाया जाता है

मेडिकल किसी भी दिन हो सकता है। जिसमे अभ्यर्थीयो के सारे शरीर के अंंगो की जांंच होती है मेडिकल मे फिट या पास होने वाले अभ्यर्थीयो के लिये लिखित परीक्षा का ऐडमिट कार्ड दे दिया जाता है।

यदि कोई युवा मेडिकल मे किसी वजह से अनफिट होता है तो उसको 1 हफ्ते के अंंदर सेना अस्पताल मे द्वारा से उसी अंंग की जांंच करवानी पडती है जिसमे उसे अनफिट किया गया था।

द्वारा मेडिकल जांंच मे यदि अभ्यर्थी फिट हो जाता है तो उसको उसी समय लिखित परीक्षा के लिये ऐडमिट कार्ड दे दिया जाता है।

लिखित परीक्षा – CEE of Army NA

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता (Army Nursing Assistant Eligibility) – फिजिकल और मेडिकल मे पास होने वाले अभ्यर्थीयो के लिये CEE ( Common Entrance Exam ) या लिखित परीक्षा के लिये वुलाया जाता है।

लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट के 1 या 2 महीने के वाद होती है इसमे पास होने वाले अभ्यर्थीयो की फायनल मेरिट बनाई जाती है।

जिसमे केवल लिखित परीक्षा मे प्राप्त अंंको के आधार पर अभ्यर्थीयों की मेरिट बनाई जाती है और मेरिट मे स्थान पाने वाले अभ्यर्थीयो को ट्रेनिग के लिये बुला लिया जाता है।

Indian Army Soldier Nursing Assistant के अभ्यर्थी ध्यान रखे की इस ट्रेड वालो के लिखित परीक्षा मे प्राप्त अंंको के आधार पर ही फायनल मेरिट वनाई जाती है।

इस फायनल मेरिट मे फिजिकल मे प्राप्त अंंको को नही जोडा जाता 

लिखित परीक्षा मे बोनस अंंक

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता 2023आर्मी नर्सिंंग सहायक की लिखित परीक्षा मे रिलेशन/ राष्ट्रीय/अंंतराष्ट्रीय स्तर खिलाडियो और एन.सी.सी. प्रमाणपत्र धारको को लिखित परीक्षा मे वोनस अंंक दिये जाते है जो इस प्रकार है 

Certificates Bonus Marks
रिलेशन प्रमाण पत्र20 अंंक
NCC ‘A’05 अंंक
NCC ‘B’10 अंंक
NCC ‘C’15 अंंक
राष्ट्रीय/अंंतराष्ट्रीय स्तर खिलाडी20 अंंक
O+ Computer Certificate15 अंंक

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट को ज्वाईन कैसे करे

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता (Army Nursing Assistant Eligibility 2023) – यदि आप Soldier NA के पद भर्ती होना चाहते है तो सबसे पहले अभ्यर्थी को आर्मी की ओफिसियल वेवसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा

और आधिकारिक अधिसूचना मे दी गयी नियत तिथी के वीच मे इस पद के लिये ओनलाईन आवेदन करना होगा भर्ती रैली शुरु होने के कुछ दिन पहले अभ्यर्थी की रजिस्टर्ड ईमेल पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का मेसेज भेज दिया जाता है।

जिसके द्वारा एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते है। नीचे दी गयी लिंंक पर जाकर आप यह जान सकते है की ओनलाईन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है।

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट सैलरी (Indian Army Nursing Assistant Salary)

Indian Army Soldier Nursing Assistant Eligibility 2023 – भारतीय सेना विश्व की सवसे ताकतवर और बडी सेनाओ मे शामिल है।

जिसमे आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट सैलरी के साथ कई प्रकार के भत्ते और सुविधाये भी प्रदान की जाती है जैसे ग्रेड पे, सेना वेतन, ग्रुप वेतन और केंंटीन और मेडिकल की सुविधाये भी उपलब्ध होती है जिसमे सैनिको और उनके परीवार को इसका लाभ मिलता है।

वर्तमान मे सैनिक नर्सिंंग सहायक (NA) या आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट सैलरी की लगभग 30 हजार+ प्रति माह है। यह एक अनुमानित राशि है इससे कुछ ज्यादा भी हो सकती है।

सैनिको का वेतन उनकी ड्यूटी किस क्षेत्र मे है इसके हिसाब से बडती और घटती रहती है। जैसे यदि किसी कि ड्यूटी हाई रिस्क क्षेत्र मे है तो उसको वेतन के साथ वोनस वेतन भी मिलता है जो क्षेत्र के हिसाब से दिया जाता है।

इंडियन आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट भर्ती
Youtube चैनल से जुडेसब्सक्राईब करे
फेसबुक ग्रुप से जुडेजॉईन करे
टेलीग्राम चैनल से जुडेसब्सक्राईब करे
फेसबुक पेज से जुडेलाईक करे
Join Whatsapp Group
Join Now
Join Telegram Group
Join Now

यदि आपको आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता 2023 के बारे मे दी गयी जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करे। इससे उनको भी इसके बारे मे सारी सही जानकारी हो सके।

आर्मी क्लर्क योग्यताक्लिक करे
सैनिक जीडी योग्यता क्लिक करे
आर्मी टेक्नीकल योग्यता क्लिक करे
सोल्जर ट्रेडमेन योग्यता क्लिक करे

61 Comments

Leave a Comment

Follow