Army Agniveer Eligibility 2024: आर्मी अग्निवीर के लिए योग्यता आयु, फिजिकल, शिक्षा

अग्निवीर के लिए योग्यता, आर्मी अग्निवीर के लिए योग्यता 2023, Indian Army Agniveer Eligibility,

आर्मी अग्निवीर के लिए योग्यता 2024: जैसा की हम जानते है की हाल ही में भारतीय सशस्त्र सेनाओ ने अग्निपथ योजना को लागू किया है। यदि आप भी इंडियन आर्मी में भर्ती होने की सोच रहे है, या आवेदन करना चाहते है तो आपको इंडियन आर्मी अग्निवीर योग्यता के बारे में जानना आवश्यक है। इस लेख के माध्यम से आप Indian Army Agneepath Eligibility In Hindi के अंतर्गत इंडियन आर्मी अग्निवीर के लिए आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, फिजिकल टेस्ट, और चयन प्रक्रिया क्या है? इसका विवरण आगे दिया गया है।

इंडियन आर्मी अग्निवीर के लिए योग्यता 2024

आर्मी भर्ती के लिए तैयारी करने वाले युवाओ को अब सेना भर्ती में बहुत बड़ा बदलाब देखने को मिलेगा। भारतीय सेना द्वारा भी इसे लागू कर दिया गया है। कुछ युवाओ में इसके लिए रोष देखा तो कुछ युवाओ को इसमें रुचि भी दिखी है। आपको इसके बारे में खबरे जरूर मिल ही गयी होगी। लेकिन आइये अग्निपथ योजना के बारे में थोड़ा जानते है फिर आर्मी अग्निवीर के लिए योग्यता 2024 (Indian Army Agneepath Eligibility) की बात करते है।

अग्निपथ‘ एक नई सेना भर्ती योजना है। जिसमे तीनो भारतीय सशस्त्र सेनाओ (आर्मी, नेवी, और यर फ़ोर्स) में युवा 4 वर्षो के लिए सेवा दे सकेगें, अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती हुए युवाओ को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा। अग्निवीर के तौर पर भर्ती हुए 75% अग्निवीरो को 4 साल बाद सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा एवं 25 प्रतिशत अग्निवीरो की सेवा को स्थायी सैनिक के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा। आइए अब आर्मी अग्निवीर के लिए योग्यता 2024 (Army Agniveer Eligibility) के विषय में पूरी जानकारी जानने का प्रयास करते है।

Indian Army Agniveer Eligibility 2024 Overview

OrganizationIndian Army
Scheme NameAgneepath Scheme
Exam NameIndian Army Agniveer Bharti Exam
Post NameAgniveer GD, Techincial, Clerk, Tradesman
Time span4 years
CategoryEligibility Criteria
LanguageHindi
Official Websitehttps://joinindianarmy.nic.in/
Join TelegramClick Here

आर्मी अग्निवीर के लिए योग्यता 2024 (Indian Army Agniveer Eligibility 2024)

Indian Army Agniveer Bharti के लिए योग्यता या पात्रता के अंतर्गत हम इन महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करेंगे। जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-

  1. आयु सीमा (Indian Army Agniveer Age Limit)
  2. शैक्षिक योग्यता (Indian Army Agniveer Qualification)
  3. शारीरिक मानक (Physical Standard)
  4. शारीरिक दक्षता परिक्षण (Physical Fitness Test)
  5. मेडिकल (Medical Test)
  6. लिखित परीक्षा

अग्निवीर योजना Age Limit

अग्निपथ अग्निवीर के आवेदन हेतु सामान्यतः न्यूनतम आयु 17 ½ वर्ष से लेकर अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष होना चाहिए। हलाकि पिछले कोविड के कारण पिछले 2 वर्षो से कोई भर्ती नै हुई है इस कारण इस साल के लिए यानी 2024 के लिए आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट दी गई है।

आर्मी अग्निवीर आयु सीमा

न्यूनतम आयु17 ½ वर्ष
अधिकतम आयु21 वर्ष

आर्मी अग्निवीर के लिए शैक्षिक योग्यता (Army Agniveer Qualification)

इंडियन आर्मी में अलग-अलग प्रकार के ट्रेडो पर उम्मीदवारों को भर्ती किया जाता है। जैसे जीडी, क्लर्क, टेक्निकल, नर्सिंग असिस्टेंट, ट्रेडमैन आदि इन सभी के लिए शैक्षिक योग्यता का निर्धारण भी अलग-अलग है। इंडियन आर्मी अग्निवीर के सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता का विवरण इस प्रकार है:-

आर्मी अग्निवीर के लिए क्वालिफिकेशन:

Agniveer General Duty:- कक्षा 10वी 45% अंकों के साथ पास होना चाहिये एवं कक्षा 10वी मे प्रत्येक विषय मे 33 अंक होना चाहिये। और यदि बोर्ड Grading प्रणाली को फॉलो कता है तो ब्यक्तिगत सभी विषयों में D Grade (33-40) या सभी का कुल C2 Grade होना चाहिए.

Agniveer Technical:- कक्षा 12वी/इंंटरमीडिएट PCM ( फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित और अग्रेंंजी ) विषय के साथ पास होना चाहिये एवं कक्षा 12वी/इंंटरमीडिएट मे कुल 50 प्रतिशत और प्रत्येक विषय मे 40 अंंक होना चाहिये ।

Agniveer Clerk:- उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम (कला, वाणिज्य, विज्ञान) में कुल मिलाकर न्यूनतम 60% अंक और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% के साथ कक्षा 10+2 / इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए एवं कक्षा 12वीं में अंग्रेजी और गणित/अकांउट/बुक कीपिंग में 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है

Agniveer Tradesman (8th):- 8वी कक्षा सामान्य पास होना चाहिये कक्षा 8वी मे कोई स्थायी प्रतिशत की शर्त लागू नही है पर कक्षा 8वी मे प्रत्येक विषय मे 33 अंक होना चाहिये

Agniveer Tradesman (10th):- 10वी कक्षा सामान्य पास होना चाहिये कक्षा 8वी मे कोई स्थायी प्रतिशत की शर्त लागू नही है पर कक्षा 10 वी मे प्रत्येक विषय मे 33 अंक होना चाहिये

आर्मी अग्निवीर के लिए शारीरिक मानक (Physical Standard):

शारीरिक मानक के अंतर्गत हाईट, वजन और छाती का मापन किया जाता है। और भारतीय सेना में देश की जलवायु के अनुसार सभी पदों के लिए राज्यों के हिसाब से अलग-अलग शारीरिक मानकों का निर्धारण है। यदि आप यह जानना चाहते है की किस राज्य के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए तो पद अनुसार राज्यवार हाट, वजन, और छाती का विवरण देखने के लिए नीचे दिए गए पुराने लेखो को पढ़े जिसका विवरण इस प्रकार है।

आर्मी अग्निवीर के लिए फिजिकल टेस्ट

इंडियन आर्मी में मुख्यतः चार प्रकार के फिजकल टेस्ट होते है। जिसमे 1600 मीटर दौड़, बीम, 9 फ़ीट गड्डा, और बैलेंसिंग बीम शामिल है। यह फिजिकल टेस्ट सभी ट्रेड के उम्मीदवारों को पास करने होंगे। इंडियन आर्मी अग्निवीर फिजिकल टेस्ट का विवरण इस प्रकार है:-

Indian Army के लिए Physical Test in Hindi:

  • 1600 मीटर दौड़
  • पुलअप
  • बैलेंसिंग बीम
  • 09 फ़ीट गड्डा

1.6 मील दौड़:

Candidates को सबसे पहले 1600 मीटर दौड को पास करना होगा। जिसमे मैदान पर 400 मीटर का एक ट्रेक होता जिसके 4 राउंंड लगाने होते है। जिसके लिये केवल 5 मिनिट 45 सेकेंंड का समय दिया जाता है।

समूहदौड़ समयअंक
ग्रुप I5 मिनट 30 सेकेंड तक60 अंक
ग्रुप II5 मिनट 30 सेकेंड से 5 मिनट 45 सेकेंड तक48 अंक

पुल अप्स (Pull Ups):

इसमे उम्मीदवार को 10 पुल अप लगानी पड़ती है जिसमे हर एक वीम पर अलग-अलग अंक निर्धारित होते है। इस प्रक्रिया मे पास होने के लिये कम से कम 6 वीम लगाना जरूरी है।

पुल-अप अंक
10 पुल अप्स40 अंक
09 पुल अप्स33 अंक
08 पुल अप्स27 अंक
07 पुल अप्स21 अंक
06 पुल अप्स16 अंक
06 से कमFai

बैलेंसिंग बीम (zig-zag balance):

बैलेंंसिंंग बीम मे युवाओं को एक पतली पट्टी पर शरीर को बैंंलेस वनाके चलना होता है जो टेडी- मेडी होती है। इसको इसको भी पास करना अत्यंत आवश्यक है। इस टेस्ट को पास करने के भी कोई नंबर नही दिये जाते पर इसमे पास होना जरूरी है।

9 फीट गड्डा कूंंदना (9 Feet Ditch):

इसमे उम्मीदवार को एक 9 फुट के गड्डे को कूंंदना पडता है। इसमे भी पास होना अत्यंत आवश्यक है। इसको पास करने के बाद ही आगे की जाने का मौका मिलता है।

मेडिकल टेस्ट:

फिजिकल टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों का रैली स्थल पर मेडिकल टेस्ट होगा। मेडिकल मे फिट या पास होने वाले उम्मीदवार के लिये लिखित परीक्षा का ऐडमिट कार्ड दे दिया जाता है। यदि कोई युवा मेडिकल मे किसी वजह से अनफिट होता है तो उसको 1 हफ्ते के अंदर सेना अस्पताल मे द्वारा से उसी अंग की जांच करवानी पडती है। जिसमे उसे अनफिट किया गया था

लिखित परीक्षा:

Physical और मेडिकल मे पास होने वाले उम्मीदवार के लिये CEE ( Common Entrance Exam ) या लिखित परीक्षा के लिये बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार की फाइनल Merit बनाई जाती है।

वेतन, भत्ते और संबद्ध लाभ (Salary):

यह तीनो सेनाओ में भर्ती होने वाले अग्निवीरो को इस प्रकार से वेतन, भत्ते और संबद्ध लाभ प्राप्त होगा। जिसका विवरण इस प्रकार है:-

अग्निवीर पैकेज:

सेवा निधि पैकेज:

4 साल में डिस्चार्ज होने पर, ₹5.02 लाख की राशि का मिलान भारत सरकार द्वारा किया जाएगा, ₹10.04 लाख की राशि और अर्जित ब्याज अग्निवीरों को दिया जाएगा। उन अग्निवीरों के मामले में जिन्हें बाद में नियमित संवर्ग के रूप में आईए में नामांकन के लिए चुना जाता है, उन्हें भुगतान किए जाने वाले “सेवा निधि” पैकेज में केवल उनका योगदान शामिल होगा, जिसमें उस पर अर्जित ब्याज भी शामिल होगा।

अपने स्वयं के अनुरोध पर उनकी सेवा की अवधि के अंत से पहले सेवा से बाहर निकलने के मामले में, व्यक्ति के सेवा निधि पैकेज, जो कि तिथि के अनुसार मा किया गया है, का भुगतान ब्याज की लागू दर के साथ किया जाएगा। ऐसे मामलों में, सेवा निधि पैकेज में कोई सरकारी अंशदान पात्र नहीं होगा। “सेवा निधि” को आयकर से छूट दी जाएगी।

Final Words: Indian Army Agniveer Eligibility In Hindi

इंडियन आर्मी अग्निवीर योग्यता या पात्रता के अंतर्गत हमने सभी प्रकार की जानकारियों को विस्तार से जानने का प्रयास किया है। हमारे द्वारा यह जानकारी आधिकारिक साइटों और महत्वपूर्ण सूत्रों के माध्यम से एकत्रित की है। ताकि आपको एक ही जगह पर Indian Army Agneepath Eligibility In Hindi की जानकारी हिंदी में प्राप्त हो सके। हमेशा आशा है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी

यह भी देखें: इंडियन नेवी अग्निवीर के लिए योग्यता देखें

यह भी देखें: एयरफोर्स अग्निवीर वायु के लिए योग्यता देखें

हमने यहां लगभग सभी जानकारियों को विस्तारपूर्व समझाया है। इसमें साथ के साथ कोई नई जानकारी भी शामिल हो सकती है या कम हो सकती है। इसलिए ओफिसियल वेबसाइट के संपर्क में भी बने रहे। आर्मी अग्निवीर के लिए योग्यता 2024 (Indian Army Agniveer Eligibility) सम्बंधित खबरों या अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को Subscribe कर सकते हो या अन्य सोशल मीडया पर फॉलो कर ले।

ज्वाइन टेलीग्राम चैनलClick Here
ज्वाइन यूट्यूब चैनलClick Here
लाइक फेसबुक पेजClick Here

FAQs: Indian Army Agniveer Eligibility

आर्मी अग्निवीर में कितनी उम्र चाहिए?

अग्निपथ योजना र्मी आयु सीमा 17 ½ से 23 वर्ष है। इस साल के लिए उम्मीदवारों की 2 वर्ष की छूट दी गई है।

अग्निवीर के लिए कितनी हाइट चाहिए?

अग्निपथ योजना आर्मी अग्निवीरों के लिए अलग अलग पदों के लिए अलग अलग- हाइट लिमिट है। इसका पूरा विवरण इस लेख में ही दिया गया है। ट्रेड अनुसार राज्यवार हाइट, वजन के बारे में जाने के लिए यह लेख पूरा पढ़े।

अग्निपथ योजना में हाइट कितनी चाहिए?

अग्निपथ योजना के अंतर्गत आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के लिए पुराने नियमो के अनुसार ही अलग- अलग हाइट का निर्धारण है। इसके लिए इसकी पूरी जानकारी के लिए यह आर्टिकल को पूरा पढ़े।

आर्मी अग्निवीर में वजन कितना होना चाहिए?

सेना में अग्निवीर के लिए वजन आयु और लम्बाई के अनुसार निर्धारित होता है। सामान्यतः ट्रेड के हिसाब से और भर्ती जोन के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है पर न्यूनतम 50 किग्रा होना जरूरी है।

Comments

  1. Sir Agniveer Army GD main Age chhoot nhi Mill Rahi hai, Age chhoot ke liye Date of birth Cut date – 2020 Ya 2021 ki ho tab Chhoot hogi Please age chhoot dijiye

    Reply
    • Dear Ritnesh,
      Army me push up nahi hota navy or air force me push up hota hai army me 10 pull ups lagane hote hai or 6 pull up me pass ho jate hai

      Reply
  2. sir is my date of birth 30/06/1999 he mera 13 din jyada nikal rha he appling ho sakta he. tell me sir / ajent to ricvest

    Reply
  3. Sir corona mai ek sub mai pass likha h sabhi mp. Walo ka us marksheet se gd ka form bhar jayega kya please bta dena

    Reply
  4. sir mera 10th mai total 223 Mark’s hai..aor overall c2 grade hai kya mai gd mai apply kr skta hu…plZ reply sir…

    Reply
  5. Sir mera metriculation certificate or adharcard me sirname me spelling mistake hai or mene form adhar card ke base per bhar diya hu. Or mene abhi apna adhar card change karwa liya but form update nahi ho raha to sirname se koi problem to nahi aayega na..

    Reply
    • unko adhar card update ki jankari de dena aur reason bata dena yadi rally me yadi aapki running clear hoti hai to.
      but marksheet me jo bhi name likha hai uske according details fill kiya karo

      Reply
    • Yes, Because Female Candidates can’t apply for any other post except women’s GD, Female candidates can apply only for women’s GD (Women Military Police)

      Reply

Leave a Comment