Army Nursing Assistant Syllabus 2024-25: आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट सिलेबस और परीक्षा पैटर्न देखें हिंदी में

Updated:
Army Nursing Assistant Syllabus 2024-25, Army Nursing Assistant Syllabus, Indian Army Nursing Assistant Syllabus In Hindi, आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट सिलेबस 2024-25,

Army Nursing Assistant Syllabus 2024 In Hindi: सेना में नर्सिंग असिस्टेंट बनने के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवार इस लेख के माध्यम से आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट सिलेबस 2024-25 को चेक आउट कर सकते है। इस लेख में Soldier Nursing Assistant Syllabus 2024 के साथ आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के परीक्षा पैटर्न को भी विस्तार से समझाया गया है। उम्मीदवार इस लेख के माध्यम से आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के साथ परीक्षा के बारे में अन्य उपयोगी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है, जो अभ्यर्थियों के लिए बेहद ही उपयोगी है।

इस पोस्ट में उल्लेखित विवरण

Indian Army Nursing Assistant Syllabus In Hindi

दोस्तों सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती स्थायी तौर पर होती है, सेना में नर्सिंग असिस्टेंट की उपयोगिता और आवश्यकता को देखते हुए इसे अग्निवीर में शामिल नहीं किया गया है। इसलिए उम्मीदवारों के पास एक अच्छा अवसर होता है की वह सेना में सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट में भर्ती होकर अपना सुनहरा कॅरियर बना सकते है। पर यह इतना आसान नहीं है, आपको इसकी परीक्षा में पास होने के लिए Army Nursing Assistant Syllabus 2024 In Hindi को अच्छी तरह से समझना होगा।

अभ्यर्थियों के इन्ही उपयोगिताओं को ध्यान में रखकर इस लेख में हम Army Nursing Assistant Syllabus In Hindi में उपलब्ध करा रहे है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इसका लाभ ले सकें और आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट सिलेबस 2024-25 को सही तरह से समझकर अधिक से अधिक अंक ला सकें जिससे उनके चयन होने की संभावना को बढ़ाया जा सके।

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट सिलेबस 2024-25 का विवरण

संगठनभारतीय सेना
एग्जाम का नामसोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट एग्जाम
पद का नामसोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट (NA)
वर्ष2024-25
आधिकारिक वेबसाइटjoinindianarmy.nic.in

Army Nursing Assistant Syllabus 2024-25

Army Nursing Assistant Syllabus 2024 In Hindi को देखने के पूर्व हमें इसके परीक्षा पैटर्न को समझना बेहद ही आवश्यक है, क्योकि Army Nursing Assistant Exam Pattern के माध्यम से ही तो हम परीक्षा के बारे में सभी जानकारी जानने के काबिल होते है। आइये आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के परीक्षा पैटर्न को देखें

Indian Army Nursing Assistant Exam Pattern 2024-25

सोल्जर नर्सिंग सहायक के एग्जाम में 5 मुख्य विषयों से कुल 50 प्रश्न पूछें जाते है। इन विषयों में साइंस के कुछ विषय भी शामिल है। हर विषय के लिए निर्धारित प्रश्नो की संख्या अलग–अलग है। किस विषय से कितने प्रश्न जायेंगे इसका विवरण इस तालिका में उल्लेखित किया गया है:

इंडियन आर्मी सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट (NA) परीक्षा पैटर्न:

विषयप्रश्नों की संख्या
जनरल नॉलेज10
गणित05
फिजिक्स05
बायोलॉजी15
केमेस्ट्री15
कुल प्रश्न50

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट (NA) परीक्षा पास करने के लिए मानदंड:

  • सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट (NA) की परीक्षा में 5 विषयों से कुल 50 प्रश्न पूछे जायेंगे
  • यह परीक्षा कुल 200 अंको के लिए होगी, जिसमे हर सही उत्तर पर 4 अंक दिए जायेंगे
  • सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट (NA) की परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 80 अंक प्राप्त करने की होंगे
  • इस परीक्षा में भी निगेटिव मार्किंग का नियम लागू है, अर्थात प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25% अर्थात 1 अंक की कटौती की जायेगी।

Army Nursing Assistant Syllabus 2024 In Hindi

हमने आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट की परीक्षा के विषय में सभी उपयोगी जानकारी को भली भांति समझ लिया है। हमे ऐसा विश्वास है कि, आपको भी इसके बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा। यदि अभी भी आपको कोई डाउट है तो द्वारा इसे ध्यान पूर्वक पढ़ सकते है। आइये अब Army Nursing Assistant Syllabus 2024 In Hindi को विषयवार देखते है।

Army Nursing Assistant Syllabus In Hindi

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट सिलेबस 2024-25 को जानने के पूर्व उम्मीदवार कुछ बातो का ध्यान अवश्य रखें, ताकि आपके मन में परीक्षा के विषयो के सम्बन्ध में कोई भ्रम उत्पन्न ना हो। यहां विषयों के अंतर्गत जो भी टॉपिक दिखाए जा रहे है, इसके अतिरिक्त भी कुछ अन्य टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जा सकते है। इसलिए सिलेबस की पूरी तैयारी ध्यान पूर्वक करें,

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट जनरल नॉलेज (GK) सिलेबस

  • इतिहास (History)
  • संस्कृति (Culture)
  • भूगोल (Geography)
  • कौनकौन है (Who’s Who)
  • संक्षिप्त नाम (Abbreviations)
  • खेल (Sports)
  • पुरस्कार और पुरस्कार (Awards and Prizes)
  • शब्दावली (Terminology)
  • भारतीय सशस्त्र बल (Indian Armed Forces)
  • महाद्वीप और उपमहाद्वीप (Continents and Subcontinents)
  • आविष्कार और खोज (Inventions and Discoveries)
  • भारत का संविधान (Constitution of India)
  • अंतर्राष्ट्रीय संगठन (International Organizations)
  • पुस्तकें और लेखक (Books and Authors)
  • वर्तमान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ (Current National and International Events)
  • प्रमुख व्यक्तित्व (Prominent Personalities)

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट मैथमेटिक्स (Maths) सिलेबस:

  • बीजगणित (Algebra)
  • मैट्रिक्स और निर्धारक (Matrices and Determinants)
  • विश्लेषणात्मक ज्यामिति (Analytical Geometry)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • इंटीग्रल कैलकुलस (Integral Calculus)
  • डिफरेंशियल कैलकुलस (Differential Calculus)
  • संभावना और सांख्यिकी (Probability and Statistics)
  • संख्या प्रणाली (Number System)
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ (Basic Arithmetic Operations)
  • मापन (Measurement)
  • क्षेत्रफल, आयतन और पृष्ठीय क्षेत्र (Area, Volume, and Surface Area)

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट Physics सिलेबस:

  • पदार्थ के भौतिक गुण और अवस्थाएँ (Physical Properties and States of Matter)
  • द्रव्यमान (Mass)
  • वजन (Weight)
  • आयतन (Volume)
  • घनत्व और विशिष्ट गुरुत्व (Density and Specific Gravity)
  • आर्किमिडीज का सिद्धांत (Archimedes’ Principle)
  • दबाव बैरोमीटर (Pressure and Barometer)
  • वस्तुओं की गति (Motion of Objects)
  • वेग और त्वरण (Velocity and Acceleration)
  • न्यूटन के गति के नियम (Newton’s Laws of Motion)
  • बल और गति (Force and Motion)
  • बलों का समांतर चतुर्भुज (Parallelogram of Forces)
  • शरीर की स्थिरता और संतुलन (Stability and Equilibrium of Bodies)
  • गुरुत्वाकर्षण (Gravitation)
  • कार्य के प्राथमिक विचार (Basic Concepts of Work)
  • शक्ति और ऊर्जा (Power and Energy)
  • ऊष्मा और उसके प्रभाव (Heat and Its Effects)
  • ध्वनि तरंगें और उनके गुण (Sound Waves and Their Properties)
  • परावर्तन और अपवर्तन (Reflection and Refraction)
  • गोलाकार दर्पण और लेंस (Spherical Mirrors and Lenses)
  • चुंबक के प्रकार और गुण (Types and Properties of Magnets)
  • स्थैतिक और धारा विद्युत (Static and Current Electricity)
  • चालक और गैरचालक (Conductors and Insulators)
  • ओम का नियम (Ohm’s Law)
  • सरल विद्युत परिपथ (Simple Electric Circuit)
  • हीटिंग (Heating)

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट जीवविज्ञान (Biology) सिलेबस:

  • मौलिक जीवविज्ञान (Basic Biology)
  • जीवन प्रक्रियाएँ (Life Process)
  • पक्षियों का अध्ययन (Study Of Birds)
  • मानव प्राणी (Human Beings)
  • मानव शरीर की विशिष्टता (Uniqueness Of Human Body)
  • खाद्य और स्वास्थ्य (Food And Health)
  • संतुलित आहार की आवश्यकता (Necessity Of Balanced Diet)
  • अव्यवस्थित खाद्य प्रथाएँ (Wasteful Food Practices)
  • खाद्य उत्पादन (Food Yield)
  • अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यकताएँ, (Essentials For Good Health)
  • पदार्थों के चक्र (Cycles Of Materials)
  • पारिस्थितिकी संतुलन (Ecological Balance)
  • जीवित संसाधन (Living Resources)
  • आवास और जीव (Habitat And Organisms)
  • अनुकूलन (Adaptation)

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट रसायन (Chemistry) सिलेबस:

  • भौतिक और रासायनिक परिवर्तन (Physical And Chemical Changes)
  • तत्व (Elements)
  • मिश्रण और यौगिक (Mixtures And Compounds)
  • चिह्न (Symbols)
  • सूत्र और सरल रासायनिक समीकरण (Formulae And Simple Chemical Equations)
  • रासायनिक संयोजन का नियम (Law Of Chemical Combination)
  • वायु और जल के गुण (Properties Of Air And Water)
  • हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड की तैयारी और गुण (Preparation And Properties Of Hydrogen, Oxygen, Nitrogen And Carbon Dioxide)
  • ऑक्सीकरण और अपचयन (Oxidation And Reduction)
  • अम्ल, क्षार और लवण (Acids, Bases And Salts)
  • कार्बन और इसके रूप (Carbon And Its Forms)
  • प्राकृतिक और कृत्रिम उर्वरक (Natural And Artificial Fertilizers)
  • परमाणु संरचना के प्राथमिक विचार (Elementary Ideas About The Structure Of Atom)
  • परमाणु (Atomic)
  • समानवजनक और आणविक भार (Equivalent And Molecular Weights)
  • संयोजकता (Valency)

Indian Army Nursing Assistant Syllabus PDF Download

दोस्तों हमें सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को बड़ी ही सरलता से आपको समझाया है। हम उम्मीदवार करते है की आपको यह आसानी से समझ आ गया होगा, यदि कोई भी डाउट हो तो आप द्वारा इसको पढ़ सकते है।

अगर Indian Army Nursing Assistant Syllabus PDF को खोज रहे है तो, वह आसानी से आधिकारिक वेबसाइट पर आपको मिल जायेगा, लेकिन उसमे आपको सीमित जानकारी ही मिलेगी, इसलिए हम जल्द ही इसका पीडीएफ लिंक आपको उपलब्ध करा देंगे, इसके लिए आप हमारे Whatsapp या टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लें।

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

  • एक सही प्लान बनाए: उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के अनुसार एक सही प्लान बनाये, और विषय के अनुसार ही सही समय पर उसकी तैयारी करें। इससे आपको विषयो की पढ़ने में आसानी होगी।
  • रोज़ अखबार पढ़े: करंट अफेयर्स के लिए ताजा खबरों को पढ़ना, सुनना उपयोगी होता है। इसका सबसे अच्छा माध्यम है की आप प्रतिदिन अख़बार पढ़ें, इससे आप हाल ही की महत्वपूर्ण घटनाओं से परिचित हो जाते है।
  • सुबह के समय का सदुपयोग करे: सुबह का समय हर तरीके से सबसे अच्छा माना जाता है। आप सुबह उस विषय की तैयारी करें जो आपको कठिन लगता हो।
  • हमेशा सकारात्मक रहे: परीक्षा की तैयारी करते समय हमेशा सकारत्मक रहे, जब तक आप तैयारी करें, निगेटिव लोगो से दूर ही रहे और केवल विषयों पर फोकस करें, इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
  • पहले से ही तैयारी करे: फिजिकल के साथ साथ परीक्षा की तैयारी शुरू करदें, ऐसा करना आपके लिए बहुत ही अच्छे परिणाम देगा, केवल परीक्षा के समय ही इसकी तैयारी करना उतना फायदेमंद नहीं होता
  • पुराने पेपर्स को भी देखे: यदि आप पुराने पेपर पढ़ेंगे और उनको हल करेंगे तो आपको परीक्षा की पूरी समझ हो जाएगी और आपको एक प्रकार का अनुभव आ जाएगा और आपके उसके अनुसार ही अपनी तैयारी में ढलते जायेंगे, जो परीक्षा में आपकी बहुत ज्यादा हेल्प करेंगा

Conclusion: आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट सिलेबस 2024-25

दोस्तों सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट एक बहुत अच्छा पद है, जिस पर सेना में रहकर बहुत ही जिम्मेदारियों का पालन करता होता है। Army Nursing Assistant Syllabus 2024 In Hindi के माध्यम से हमने केवल अभ्यर्थियों को एक मार्गदर्शन दिया है। यह पद साइंस के छात्रों के लिए है, यदि आपने इसमें भर्ती होने का मन बना लिए है तो, इसकी तैयारी 6 से 8 महीने पहले से ही शुरू कर दें ताकि समय रहते आपको सभी विषय आसानी से कवर किये जा सकेंगे।

ऐसा करने से परीक्षा के समय आपके मन में चिंता या तनाव नहीं होगा, जो आपको बहुत लाभ पहुचायेगा। यदि आपको Army Nursing Assistant Syllabus In Hindi से सम्बंधित यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करें, यदि आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करके पूछें और हमें टेलीग्राम और व्हाट्सप्प पर फॉलो करें

व्हाट्सप्प चैनल ज्वाइन करें Click Here
टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करेंClick Here
यूट्यूब चैनल ज्वाइन करेंClick Here
फेसबुक पेज लाइक करेंClick Here

FAQs: Army Nursing Assistant Syllabus 2024-25

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट परीक्षा में कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं?

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट परीक्षा में सामान्य ज्ञान, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, और गणित, यह पांच विषय शामिल होते है।

आर्मी सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट की परीक्षा पास करने के लिए कितने अंको की आवश्यकता होती है?

सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट की परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 80 अंको की आवश्यकता होती है। यह परीक्षा कुल 200 अंको की होती है।

आर्मी सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी या नहीं?

परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी, और हर गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जायेगी। अर्थात 0.25 प्रतिशत अंक की कटौती होगी।

Leave a Comment