SSC Stenographer Skill Test 2024: एसएससी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट ग्रेड सी और डी

SSC Stenographer Skill Test In Hindi 2022,
SSC Stenographer Skill Test

SSC Stenographer Skill Test in Hindi: सभी उम्मीदवार जो SSC Stenographer Grade C & D के लिए आवेदन करने की सोच रहे है, और इसके स्किल टेस्ट के बारे मेंं जानना चाहते है। इस आर्टिकल मेंं हमने SSC Stenographer Skill Test Grade C & D के बारे मेंं विस्तृत जानकारी सांंझा की है। जिसे आप आगे जान पाएगेंं

SSC Stenographer Skill Test in Hindi

सबसे पहले SSC Stenographer Skill Test in Hindi को जानने के लिए हमें इसकी चयन प्रर्किया को समझना होगा।

SSC Stenographer Selection Process में दो टेस्ट कंप्यूटर आधारित टेस्ट और स्किल टेस्ट शामिल हैं। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ही स्टेनोग्राफी के लिए कौशल परीक्षा (SSC Stenographer Skill Test) में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

एसएससी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट:

अभ्यर्थी को लिखित सामग्री को कंप्यूटर पर प्रेषित करना होगा। एसएससी स्टेनोग्राफर के लिए प्रतिलेखन का जो समय तय किया गया है वह इस प्रकार है जैसा की टेबल मे दर्शाया गया है। इसके विषय मेंं विस्तृत जानकारी के लिए पहले यह देखे जो इस प्रकार है

वह अभ्यर्थी जो परीक्षा मेंं आयोग द्वारा यथा निर्धारित अर्हक अंंक प्राप्त करते है उन्हे ही SSC Stenographer Skill Test के लिए बुलाया जाएगा। आयोग परीक्षा के प्रत्येक भाग मेंं अर्हक अंंक (Qualifying marks) भी निर्धारित कर सकता है।

Skill Test अर्हक (Qualifying) स्वरूप की होगी और आयोग अभ्यर्थीयो की विभिन्न श्रेणियोंं के लिए स्किल टेस्ट मेंं अर्हक मानदंंड निर्धारित करेगा। अभ्यर्थीयो के स्टेनोग्राफर गेड C के लिए 100 शब्द प्रति मिनिट की गति से और स्टेनोग्राफर गेड D केे लिए 80 शब्द प्रति मिनिट की गति से 10 मिनिट के लिए हिंदी/अंंग्रेजी मेंं एक श्रुतलेख दिया जाएगा।

इसको Computer पर प्रतलेखन करना होगा। प्रतिलेखन के लिए समय इस प्रकार है।

SSC Stenographer Skill Test in Hindi:

पदस्किल टेस्ट भाषासमयावधिScribe के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए समयावधि
Stenographer Grade DEnglish50 मिनिट70 मिनिट
Stenographer Grade DHindi65 मिनिट90 मिनिट
Stenographer Grade CEnglish40 मिनिट55 मिनिट
Stenographer Grade CHIndi55 मिनिट75 मिनिट

जिन उम्मीदवारों ने हिंदी में स्टेनोग्राफी टेस्ट लेने का विकल्प चुना है, उन्हें नियुक्ति के बाद अंग्रेजी स्टेनोग्राफी और इसके विपरीत सीखने की आवश्यकता होगी, जिसमें असफल होने पर उनकी नियुक्ति विभागों द्वारा मंजूरी नहीं दी जा सकती है।

परीक्षा के दौरान उम्मीदवार की स्किल टेस्ट के माध्यम की परवाह किए बिना उपयोगकर्ता कार्यालय की कार्यात्मक आवश्यकता के अनुसा उम्मीदवारों को अंग्रेजी / हिंदी स्टेनोग्राफर के रूप में काम करना होगा।

कौशल परीक्षा आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों या अन्य केंद्रों में आयोजित की जाएगी जैसा कि आयोग द्वारा तय किया जा सकता है। कोई भी विस्तृत निर्देश, यदि हो, तो कौशल परीक्षण के बारे में आयोग के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा कौशल परीक्षण के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों को प्रदान किया जाएगा।

कौशल परीक्षण के मूल्यांकन के तौर-तरीकों का जिक्र मानक निर्देश आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

मह्त्वपूर्ण विंदु:

SSC Stenographer Skill Test in Hindi स्किल टेस्ट के बारे मेंं हमने सारी जानकारी ले चकी है। लेकिन इसके कुछ महत्वपूर्ण विंंदुओ को जानना आवश्यक है। जो इस प्रकार है

  • कम्प्यूटर आधारित परीक्षा मेंं प्राप्त अंंको के आधार पर ही अभ्यर्थीयो को उन पदोंं के लिए स्टेनोग्राफी कौशल परीक्षा (Stenographer Skill Test) देने हेतु श्रेणीवार शोर्टलिस्ट किया जाएगा जिनके लिए उन्होने आवेदन किया है।
  • कौशल परीक्षा (Skill Test) अनिवार्य है। लेकिन यह अर्हक (Qualifying) स्वरूप की है।
  • वह उम्मीदवार जो Skill Test में अर्हता प्राप्त कर लेते है कम्प्यूटर आधारित परीक्षा मेंं उनकी योग्यता के आधार पर अंंतिम चयन के लिए विचार किया जाएगा।

नीचे आप इसके इसके हिन्दी सिलेबस और नोटीफिकेशन को देख सकते है जिसकी लिंंक आपको नीचे दी गई है।

SSC Stenographer Exam Pattern
SSC Stenographer Syllabus
एसएससी स्टेनो भर्ती

SSC Stenographer Skill Test एवं एग्जाम की अधिकारीक वेबसाइट ssc.nic.in और चयन की आगे की प्रक्रिया के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए इस पृष्ठ के संपर्क में भी बने रहें साथ ही उम्मीदवार एडमिट कार्ड और परीक्षा अलर्ट के संबंध में नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेंClick Here
YouTube चैनलClick Here
Facebook पेजClick Here

Leave a Comment