Army Clerk Syllabus 2024-25: आर्मी अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) का नया सिलेबस और परीक्षा पैटर्न देखें

Updated:
Army clerk syllabus in hindi,
Agniveer clerk syllabus in hindi,
Army clerk syllabus 2024-25,
Agniveer clerk syllabus 2024-25,
आर्मी क्लर्क सिलेबस 2024-25,
अग्निवीर क्लर्क सिलेबस 2024-25,
अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट सिलेबस 2024-25,

Army Clerk Syllabus In Hindi यह लेख उन उन युवाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है, जो अग्निवीर क्लर्क / ऑफिस असिस्टेंट की तैयारी कर रहे है। यहां Agniveer Clerk Syllabus in Hindi और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है। यहां जो जानकारी दी जा रही है वहआर्मी क्लर्क की परीक्षा मे आपकी सहायता करेगी। इंडियन आर्मी क्लर्क सिलेबस 2024-25 से सम्बंधित इस लेख के माध्यम से उम्मीदवार जान सकते है की किन विषयो से कितने प्रश्न पूछे जाने है, कितने अंक मिलेंगे, आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारी का उल्लेख इस लेख में किया गया है। अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट सिलेबस 2024-25 की पूरी जानकारी के लिए लेख के अंत तक बने रहे।

इस पोस्ट में उल्लेखित विवरण

Army Clerk Syllabus In Hindi

अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट या क्लर्क की परीक्षा एक माध्यम स्तर की परीक्षा है। जो ना तो ज्यादा कठिन है और ना ही ज्यादा सरल, इसलिए उम्मीदवारों को चाहिए की वह अग्निवीर क्लर्क सिलेबस 2024 को अच्छे तरह से समझे और इसके अनुसार ही परीक्षा के लिए तैयारी करें। Agniveer Office Assistant Syllabus 2024 को जानने से पहले हमें इसके परीक्षा पैटर्न पर एक नजर डालनी होगी।

इस लेख के माध्यम से हम आपको अग्निवीर क्लर्क सिलेबस 2024 के साथ आपको तैयारी के कुछ उपयोगी टिप्स भी देंगे, यदि आपको इनको फॉलो करेंगे तो यह परीक्षा में आपके सफल होने और ज्यादा चांस बढ़ सकते है। हमे ऐसा लगता है, की यह जानकारी आपकी तैयारी के लिए बहुत उपयोगी होगी।

इंडियन आर्मी क्लर्क सिलेबस 2024 का विवरण

संगठनभारतीय सेना
एग्जाम का नामअग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट एग्जाम
पद का नामअग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/एसकेटी
वर्ष2024-25
आधिकारिक वेबसाइटjoinindianarmy.nic.in

अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) सिलेबस 2024-25

आर्मी क्लर्क सिलेबस क्या है? इससे पहले हमें आर्मी क्लर्क का एग्जाम पैटर्न जानना आवश्यक है। Indian Army Agniveer Clerk Exam Pattern इस प्रकार है:

Indian Army Office Assistant (Clerk) Exam Pattern 2024

Indian Army Clerk Exam Pattern में 5 प्रमुख विषय शामिल किए गए हैं, और आर्मी क्लर्क परीक्षा में इन्हीं विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। इन सभी विषयों में अलग-अलग टॉपिक्स से प्रश्न आते हैं। Agniveer Clerk Exam Pattern इस प्रकार है, जो नीचे दिए गए टेबल में बताया गया है।

इंडियन आर्मी क्लर्क परीक्षा पैटर्न हिंदी में:

Army Office Assistant (Clerk) के एग्जाम पैटर्न को समझना जरुरी है। परीक्षा पैटर्न को 2 भागो में विभाजित किया गया है Part-I और Part-II. इस परीक्षा में कुल 50 प्रश्न होंगे एवं प्रत्येक पार्ट में 25-25 प्रश्न होंगे, Part-I में चार विषयों से एवं Part-II में सामान्य अंग्रेजी से प्रश्न पूछें जायेंगे, जिसका विवरण इस प्रकार है:

विषयप्रश्नअंक
पार्ट 1
सामान्य ज्ञान0520
सामान्य विज्ञान0520
गणित1040
कंप्यूटर0520
पार्ट 2
सामान्य अंग्रेजी25100
कुल अंक50200

*कुल पास अंक – 80

जो भी युवा अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट यानी क्लर्क की तैयारी कर रहे है, उन्हें यह पता होना चाहिए की आर्मी ऑफिस अस्सिटेंट की परीक्षा में कुल 200 अंको के लिए प्रश्न पूछे जाते है। इस परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जायेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा। अर्थात इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग लागू है।

परीक्षा पास करने के जरुरी मानदंड:

  • उम्मीदवारों को इस परीक्षा में पास होने के लिए पार्ट 1 और पार्ट 2, दोनों में ही पास होना अनिवार्य है। हर एक पार्ट में पास होने के लिए न्यूनतम 32 अंक प्राप्त करने होंगे एवं
  • इस पूरी परीक्षा में पास होने के लिए दोनों पार्ट को मिलाकर न्यूनतम 80 अंको की आवश्यकता होगी
  • उम्मीदवार प्रश्नो को अच्छे से समझे एवं उत्तर दें और इस बात का ध्यान जरूर रखे की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का नियम लागू है, हर गलत उत्तर के लिए 0.25% अंक की कटौती होगी

Agniveer Clerk Syllabus in Hindi 2024-25

हमे आशा है आपको अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/एसकेटी के परीक्षा पैटर्न और इसके विषयों के बारे में सभी जानकारी समझ आ गयी होगी। इसलिए अब हम अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट सिलेबस 2024 के बारे में चर्चा आरम्भ करते है। आर्मी क्लर्क सिलेबस हिंदी में देखे, जिसका विवरण इस प्रकार है।

आर्मी क्लर्क सिलेबस 2024-25

आर्मी क्लर्क सिलेबस 2024 को जानने के पूर्व उम्मीदवार कुछ बातो का ध्यान अवश्य रखें, ताकि आपके मन में परीक्षा के विषयो के सम्बन्ध में कोई भ्रम उत्पन्न ना हो। यहां विषयों के अंतर्गत जो भी टॉपिक दिखाए जा रहे है, इसके अतिरिक्त भी कुछ अन्य टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जा सकते है। इसलिए सिलेबस की पूरी तैयारी ध्यान पूर्वक करें,

आर्मी अग्निवीर क्लर्क जनरल नॉलेज (GK) सिलेबस

  • करंट अफेयर्स
  • भारत से संबंधित प्रश्न
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • कौनकब (महत्वपूर्ण घटनाओं के तिथियाँ और व्यक्तित्व)
  • संकेताक्षर
  • खेल
  • पुरस्कार
  • शब्दावली
  • भारतीय सशस्त्र बल
  • महाद्वीप और उपमहाद्वीप
  • आविष्कार और खोज
  • भारत का संविधान
  • अंतर्राष्ट्रीय संगठन
  • पुस्तकें और लेखक
  • भारत और विश्व स्तर पर हुई महत्वपूर्ण घटनाओं का ज्ञान (हाल के वर्षों में)
  • वर्तमान में देश और दुनिया की घटनाएँ
  • प्रमुख व्यक्तित्व

आर्मी अग्निवीर क्लर्क जनरल साइंस (GS) सिलेबस

मूल सिद्धांतों और दिन-प्रतिदिन के आधार पर गतिविधियाँ (यानी, जीवित और गैर-जीवित, जीवन का आधार-कोशिकाओं के बीच अंतर) प्रोटोप्लाज्म और ऊतक, पौधों और जानवरों में वृद्धि और प्रजनन, मानव शरीर और उसके महत्वपूर्ण अंगों का प्राथमिक ज्ञान, सामान्य महामारी, उनके कारण और रोकथाम आदि।

आर्मी अग्निवीर क्लर्क मैथमेटिक्स (Maths) सिलेबस:

  • Number Systems: संपूर्ण संख्या की गणना, दशमलव और अंश, संख्याओं के बीच संबंध
  • Fundamental Arithmetical Operations: एचसीएफ, एलसीएम, दशमलव अंश, प्रतिशत, अनुपात और अनुपात, वर्गमूल, आयर्स, ब्याज (सरल और मिश्रित), लाभ और हानि, छूट, साझेदारी व्यापार, समय और दूरी, समय और काम।
  • Algebra: सामान्य बीजीय समस्याएं
  • Geometry: प्राथमिक ज्यामितीय (आंकड़ों और तथ्यों के साथ परिचित)
  • Mensuration: त्रिभुज, चतुर्भुज, नियमित बहुभुज, वृत्त आदि
  • Trigonometry: त्रिकोणमिति, त्रिकोणमितीय अनुपात, पूरक कोण, ऊंचाई और दूरी आदि

आर्मी अग्निवीर क्लर्क कंप्यूटर सिलेबस:

  • कंप्यूटर सिस्टम
  • मेमोरी
  • इनपुट/आउटपुट डिवाइस
  • ऑपरेटिंग सिस्टम की मूल अवधारणा और इसके कार्य
  • परिचय विंडोज
  • एमएस वर्ड (MS Word)
  • एमएस पावर प्वाइंट (MS PowerPoint)
  • एमएस एक्सेल (MS Excel)

English: Indian Army Clerk Syllabus 2024 In Hindi

  • (i) Comprehension
  • (ii) Parts of Speech
    • Article
    • Noun and Pronoun
    • Adjective
    • Preposition
    • Conjunction and models
  • (iii) Verbs
  • (iv) Tenses
    • Present/past forms
    • Simple/continuous form
    • Prefect forms
    • Future time reference
  • (v) Sentence Structure
  • (vi) Type of Sentences
    • Affirmative/interrogative sentences
    • Use of Phrases
    • Direct and Indirect speech
    • Active and Passive Voice
  • (vii) Other Areas
    • Idioms and Phrases
    • Synonyms and antonyms
    • One word substitution

Indian Army Clerk Syllabus PDF in Hindi

उम्मीदवारों को यह समझ लेना चाहिए की Agniveer Office Assistant /SKT का एग्जाम आल इंडिया लेवल का होता है। अर्थात इसका मतलब यह है कि, इससे अलग-अलग राज्यों के अंतर्गत आने वाले कई भर्ती कार्यालयों (AROs) के उम्मीदवारों को मिलाकर मेरिट बनाई जाती है। राज्य या देशभर में क्लर्क के पदों की संख्या के अनुसार अंको के आधार पर मेरिट को तैयार किया जाता है।

जबकि अन्य ट्रेडो की मेरिट एक ही भर्ती कार्यालय के उम्मीदवारों के लिए बनाई जाती है। अर्थात उम्मीदवार के भर्ती कार्यायल के लिए जितने भी पद रिजर्व किये गए है उसके अनुसार अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है।

आर्मी अग्निवीर क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) की तैयारी कैसे करे

उम्मीदवार अगर चाहे तो आर्मी अग्निवीर ऑफिस अस्सिस्टेंट /एसकेटी के परीक्षा की तैयारी में इन उपायों को भी फॉलो कर सकते है, जिनका विवरण यहां नीचे दिया जा रहा है। यदि आप अपनी तैयारी में इन स्टेप्स भी शामिल कर लेते है तो यह आपकी सफलता की संभावना को पहले से अधिक बढ़ा सकता है:

एक सही प्लान बनाए:

सिलेबस को ध्यान में रखकर एक सही प्लान बनाये। और उसके अनुसार ही परीक्षा की तैयारी आरम्भ कर दें। अपने प्लान में सभी विषयो को सरल और कठिनाई के हिसाब से शामिल करे और उनका अध्ययन करें।

रोज़ अखबार पढ़े :

प्रतिदिन अख़बार पढ़के हम करंट अफेयर्स और महत्वपूर्ण घटनाओं से परिचित हो सकते है, क्योकि पता नहीं ताज़ी घटना से सम्बंधित प्रश्न पूछ लिया जाए।

सुबह के समय का सदुपयोग करे :

सुबह का समय पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इस समय इस विषय की तैयारी करें जो आपको सबसे कठिन लगता है।

हमेशा सकारात्मक रहे :

सकारात्मक सोच बनाए रखें, और आत्म-विश्वास बनाए रखें। आत्म-प्रेरणा से पढ़ाई में रुचि और उत्साह बनाए रखें।

पहले से ही तैयारी करे :

समय से पहले तैयारी शुरू करें तो यह बहुत फायदेमंद होगा, इससे आप परीक्षा की तारीख से पहले ही सभी विषयों को पूरा पाओगे।

छोटी कक्षा की किताब भी पढ़े :

छोटी कक्षा की किताबें जरूर पढ़े, इससे आपको बहुत ही फायदा होगा, क्योकी कुछ टॉपिक्स ऐसे होते है जो छोटी कक्षाओं से सम्बंधित होते है।

पुराने पेपर्स को भी देखे :

पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों और मॉक टेस्ट को हल करने से आपको परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों के प्रकार से अच्छी तरह परिचित होने में मदद मिलेगी। इससे न केवल आपकी तैयारी मजबूत होगी बल्कि परीक्षा में आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

अंग्रेजी को ज्यादा समय दे :

अंग्रेजी की भाषा और साहित्य पर ध्यान दें। विशेष रूप से व्याकरण, शब्दावली, और लेखन कौशल पर काम करें, क्योंकि यह महत्वपूर्ण विषय है।

Conclusion: Army Clerk Syllabus In Hindi

उम्मीदवार पद के नाम को लेकर किसी भी भ्रम में ना रहे। क्लर्क का नाम बदलकर ऑफिस असिस्टेंट कर दिया गया गया है। अर्थात अग्निवीर के तौर उम्मीदवार ऑफिस असिस्टेंट (कार्यालय सहायक) के तौर पर भर्ती होंगे। क्लर्क और ऑफिस असिस्टेंट एक ही पद है, अर्थात इसको लेकर भ्रम ना पालें।

हमें उम्मीद है, आपको Agniveer Clerk Syllabus in Hindi के बारे में यहां बताई गयी सभी जानकारी उपयोगी साबित होगी। और हम यह कामना करते है की आप Agniveer Office Assistant में सफलता प्राप्त करें, और भारत की गौरवशाली सेना का हिस्सा बनें। अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट सिलेबस 2024-25 की यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ ले सकें,

Army Clerk Syllabus in Hindi के बारे में कोई भी प्रश्न यदि आपके मन में हो तो आप निःसंकोच पूछ सकते हैं। इसके लिए आप कमेंट कर सकते है, और Hindiexamalert.com के लिए सोशल मीडिया को फॉलो करना ना भूले, क्योकि अगर परीक्षा का कोई भी अपडेट आता है तो सही समय पर आपको मिल जाएगा।

टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेंClick Here
YouTube चैनलClick Here
Facebook पेजClick Here

Comments

    • Isi article me iski information di gayi hai ki clerk exam ki taiyari kaise karna hai. BUT ab Merit base par selection hoga exam kaisa hoga iska update aane ke baad inform karenge

      Reply
  1. Aap jo jankari diye hai sir ji jo sayad koi de sakta hai aur jo aap ko jankari ke follow kar le to uska selection koi nahi rokega / BIHAR Ke Dharti SE 🙏namkar sir ji

    Reply

Leave a Comment