Army Technical Eligibility 2024: आर्मी टेक्निकल योग्यता, अग्निवीर हाइट, आयु, वजन, फिजकल, मेडिकल पूरी जानकारी

आर्मी टेक्निकल योग्यता 2024 (Army Technical Eligibility) – सैनिक तकनीकी योग्यता, नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Indian Army Technical Eligibility 2024 के बारे मे सभी प्रकार की जानकारी देने वाले है। कई युवाओं के मन मैं सोल्जर तकनीकी यानि की Agniveer Technical के बारे मे जानने की जिज्ञासा रहती है।

हमने आपको इसके बारे मे हर एक जानकारी बिल्कुल सामान्य भाषा मे बताने की कोशिश की है ताकी हर उम्मीदवार को यह सभी जानकारी पढने मे आसानी हो, नीचे आप Indian Army Technical से संंबंंधित हर एक जरूरी जानकारी पढ सकते है।

नीचे हमने आपको इसके बारे मे बताया है कि Indian Army Agniveer Technical मे जाने के लिए Height, Weight or Chest कितना होना चाहिए? Indian Army Agniveer Technical Age Limit कितनी होनी चाहिए? Indian Army Agniveer Technical Qualification क्या-क्या है? और Indian Army Soldier Technical Salary कितनी होती है? सोल्जर टेक्नीकल के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है? इससे संंबंंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको दी गई है।

यदि आप इसे पूरा पढेगे तो आपके मन मे Agniveer Technical के बारे मे कोई doubt नही रहेगा।

आर्मी टेक्निकल योग्यता 2024 (Army Technical Eligibility)

आर्मी टेक्निकल योग्यता 2024 (Army Technical Eligibility 2024) – युवा भारतीय सेना मे सैनिक तकनीकी के पद पर भर्ती होकर अपना केरियर वना सकते है।

भारतीय सेना मे बहुत सारे Offices है। इसमे कई प्रकार के तकनीकी कार्य रहते है जिसके लिये सैनिक तकनीकी की जरुरत होती है। नीचे आपको इसके वारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी है।

Agniveer Technical Eligibility 2024 Overview

संगठनभारतीय सेना
पद का नामअग्निवीर टेक्निकल
श्रेणीयोग्यता
आधिकारिक वेबसाइटjoinindianarmy.nic.in

आर्मी टेक्नीकल आयु सीमा – Army Technical Age Limit

Indian Army Agniveer Technical के पद पर चयनित होने के लिये अभ्यर्थी की आयु 17 ½  वर्ष से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। 17 ½ वर्ष से कम और 23 वर्ष से ज्यादा आयु के अभ्यर्थी सैनिक टेक्नीकल के लिये आवेदन नही कर सकते।

Indian Army Agniveer Technical Age Limit 2024 in Hindi

  • न्यूनतम आयु:- 17 ½ वर्ष
  • अधिकतम आयु:- 21 वर्ष

आर्मी तकनीकी शैक्षिक योग्यता – Army Agniveer Technical Qualification

आर्मी टेक्निकल योग्यता 2024 (Army Technical Eligibility) – सैनिक तकनीकी के पद पर चयनित होने के लिये अभ्यर्थी के पास नीचे दी गयी सभी शैक्षिक योग्यताये होना अनिवार्य है।

यदि अभ्यर्थी के पास यह सभी शैक्षिक योग्यताये है तो अभ्यर्थी सैनिक तकनीकी के लिये आवेदन कर सकता है। Indian Army Technical Qualification (शैक्षिक योग्यताये) इस प्रकार है

Agniveer Army Technical Qualification in Hindi

  • कक्षा 12वी/इंंटरमीडिएट PCM ( फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित और अग्रेंंजी ) विषय के साथ पास होना चाहिये
  • कक्षा 12वी/इंंटरमीडिएट मे कुल 50 प्रतिशत और प्रत्येक विषय मे 40 अंंक होना चाहिये ।

पढ़िए:- अग्निपथ अग्निवीर योजना भर्ती क्या है

शारीरिक मानक परीक्षण – Indian Army Agniveer Technical Physical Standard

आर्मी टेक्निकल योग्यता 2024 (Indian Army Technical Eligibility) भारतीय सेना मे Agniveer Technical मे चयनित होने के लिये कुछ शारिरिक मानक बने हुये है। शारिरिक मानको मे अभ्यर्थी की लंंबाई, वजन और छाती का मापन किया जाता है।

पहाडी अभ्यर्थीयो के लिये अलग मानक बने हुये और मैदानी इलाको के अभ्यर्थीयो के लिये अलग शारीरिक मानक बने हुये है। इसीलिये अभ्यर्थीयो को निर्धारित शारीरिक मानको मे योग्य होना आवश्यक है। जो इस प्रकार है

Indian Army Agniveer Technical Height, Weight, & Chest In Hindi

देश की जलवायु के अनुसार ही अभ्यर्थी की लंंवाई, वजन और छाती का मापन किया जाता है। पहाडी इलाको के अभ्यर्थीयो को लंंबाई और वजन मे कुछ छूट दी जाती है।

सभी राज्यो के लिये अलग-अलग शारीरिक मानक निर्धारित है। जो इस प्रकार है जो नीचे तालिका मे दर्शाये गये है

इंडियन आर्मी टेक्निकल हाइट

राज्य हाइटवजनछाती
जम्मू कश्मीर163 सेमी48 किग्रा77/82
हिमाचल प्रदेश 163 सेमी48 किग्रा77/82
पंजाब हिल्स 163 सेमी48 किग्रा77/82
उत्तराखंंड163 सेमी48 किग्रा77/82
सिक्किम157 सेमी48 किग्रा77/82
नागालैंंड157 सेमी48 किग्रा77/82
अरुणाचल प्रदेश157 सेमी48 किग्रा77/82
मणिपुर157 सेमी48 किग्रा77/82
त्रिपुरा157 सेमी48 किग्रा77/82
मिज़ोरम157 सेमी48 किग्रा77/82
मेघालय157 सेमी48 किग्रा77/82
असम157 सेमी48 किग्रा77/82
पश्चिम बंगाल हिल्स157 सेमी48 किग्रा77/82
पंजाब170 सेमी50 किग्रा77/82
हरियाणा170 सेमी50 किग्रा77/82
चंडीगढ़170 सेमी50 किग्रा77/82
दिल्ली170 सेमी50 किग्रा77/82
राजस्थान170 सेमी50 किग्रा77/82
पश्चिमी यूपी (मेरठ+आगरा)170 सेमी50 किग्रा77/82
पूर्वी यूपी169 सेमी50 किग्रा77/82
विहार169 सेमी50 किग्रा77/82
पश्चिम वंंगाल169 सेमी50 किग्रा77/82
झारखंंड169 सेमी50 किग्रा77/82
उडीसा 169 सेमी50 किग्रा77/82
मध्य प्रदेश167 सेमी50 किग्रा77/82
छत्तीसगढ167 सेमी50 किग्रा77/82
गुजरात167 सेमी50 किग्रा77/82
महाराष्ट्र167 सेमी50 किग्रा77/82
दादर और नगर हवेली167 सेमी50 किग्रा77/82
दमन और दीप167 सेमी50 किग्रा77/82
आंंध्र प्रदेश165 सेमी50 किग्रा77/82
कर्नाटक165 सेमी50 किग्रा77/82
तमिलनाडु165 सेमी50 किग्रा77/82
केरल165 सेमी50 किग्रा77/82
गोवा165 सेमी50 किग्रा77/82
पुडुचेरी165 सेमी50 किग्रा77/82

आर्मी तकनीकी फिजिकल टेस्ट – Indian Army Agniveer Technical Physical Test Details in Hindi

Indian Army Agniveer Technical की चयन प्रक्रिया मे कुछ शारीरिक फिटनेस टेस्ट होते है। जिसमे दौड, पुल अप्स (वीम) बैलेंंसिग वीम और 9 फीट का गड्डा कूंंदना पडता है।

इन फिजिकल प्रक्रियाओ मेे पास होना बहुत ही जरुरी है। क्युकी इन सभी को पास करके ही अभ्यर्थी को चयन प्रक्रिया के अगले चरण मे जाने का मौका मिलता है।

टेक्नीकल के लिये यह सभी शारीरिक योग्यता परीक्षण होते है। जो इस प्रकार है

1.6 मील दौड़ (1600 Meter Running)

आर्मी टेक्निकल योग्यता 2024 (Army Technical Eligibility) – अभ्यर्थीयो को सबसे पहले 1600 मीटर दौड को पास करना होगा जिसमे मैदान पर 400 मीटर का एक ट्रेक होता जिसके 4 राउंंड लगाने होते है। जिसके लिये केवल 5 मिनिट 45 सेकेंंड का समय दिया जाता है।

टेक्नीकल के अभ्यर्थीयो को इसमे केवल पास होना ही जरुरी है। क्योकी इसको पास करने के बाद ही आगे जाने का मौका मिलता है।

1.6 मील की दौड को 5 मिनिट 45 सेकेंंड के अंंदर ही पूरा करना होता है जिसमे दो ग़्रुप होते है। पर टेक्नीकल अभ्यर्थीयो के लिये यह नंंवर मायने नही रखते क्योकी टेक्नीकल वालो के फिजिकल टेस्ट के नंंवर फायनल मेरिट मे नही जुडते।

Indian Army Agniveer Technical Running Time

  • 5 मिनिट 45 सेकेंड तकपास
  • 5 मिनिट 45 सेकेंंद के बादफेल

पुल- अप्स (Pull Ups)

आर्मी टेक्निकल योग्यता 2024 (Army Technical Eligibility 2024) – दौड मे पास होने वाले अभ्यर्थीयो को शारीरिक योग्यता की इस प्रक्रिया मे आने का मौका मिलता है।

इसमे अभ्यर्थीयो को 10 पुल अप्स लगानी पडती है। जिसमे हर एक वीम पर अलग-अलग अंंक निर्धारित होते है। इस प्रक्रिया मे पास होने के लिये कम से कम 6 वीम लगाना जरुरी है। हर एक वीम पर मिलने वाले अंंक इस प्रकार है

  • 10 वीम : 40 अंंक
  • 9 वीम :  33 अंंक
  • 8 वीम :  27 अंंक
  • 7 वीम :  21 अंंक
  • 6 वीम :  16 अंंक
  • 6 से कम : Fail

9 फीट गड्डा कूंंदना  (9 Feet Ditch)

आर्मी टेक्निकल योग्यता 2024 (Army Technical Eligibility) – दौड और पुल अप्स के अलावा अभ्यर्थीयो को इस प्रक्रिया फिजिकल की इस प्रक्रिया से होकर भी गुजरना पडता है। इसमे अभ्यर्थीयो को एक 9 फुट के गड्डे को कूंंदना पडता है।

इसमे भी पास होना अत्यंंत आवश्यक है। इसको पास करने के बाद ही आगे की जाने का मौका मिलता है, 9 फीट का गड्डा कूंंदने का कोई निश्चित क्रम नही है।

इसे दौड के वाद भी कराया जा सकता है या पहले भी कराया जा सकता है इसका को स्थायी क्रम नही है।

बैलेंंसिग वीम (Balancing Beam)

यह फिजिकल टेस्ट का अंंतिम पडाव है इसको भी पास करना अत्यंंत आवश्यक है।

बैलेंंसिंंग बीम मे युवाओ को एक पतली पट्टी पर शरीर को बैंंलेस वनाके चलना होता है। जो टेडी- मेडी होती है इसका भी कोई निश्चित क्रम नही है। यह दौड के बाद कभी भी करवाई जा सकती है।

शारिरिक मानको मे छूट (Physical Standard relaxation)

आर्मी टेक्निकल योग्यता 2024 (Army Technical Eligibility) – सैनिको, पूर्व सैनिको और उनके परिवार के सदस्यो को, राष्ट्रीय/राज्य लेवल के खिलाडियो को फिजिकल मानको मे कुछ छूट मिलती है। जो इस प्रकार है

Relations (रिलेशन)

  • हाईट : 2 सेमी
  • वजन : 2 किग्रा
  • छाती : 2 सेमी

Sports Players (खिलाडियो को)

आर्मी टेक्निकल योग्यता 2024 (Army Technical Eligibility) – राष्ट्रीय/अंंतराष्ट्रीय/राज्य/कालेज/जिला/विश्वविधालय स्तर के उन खिलाडियो को जिन्होने पिछले 2 सालो के अंंदर किसी भी राष्ट्रीय/अंंतराष्ट्रीय/राज्य/कालेज/जिला/विश्वविधालय स्तर खेल प्रतियोगिता मे प्रथम या दूसरा स्थान प्राप्त किया हो उनके लिये भी फिजिकल मानको मे कुछ छूट प्रदान की जाती है। जो इस प्रकार है

  • हाईट  : 2 सेमी
  • वजन : 2 किग्रा
  • छाती  : 2 सेमी

मेडिकल टेस्ट सैनिक तकनीकी – Medical Exam of Army Technical

आर्मी टेक्निकल योग्यता 2024 (Agniveer Technical Eligibility 2024) – फिजिकल टेस्ट को पास करने के वाद अभ्यर्थीयो को मेडिकल टेस्ट के लिये बुलाया जाता है।

मेडिकल किसी भी दिन हो सकता है। जिसमे अभ्यर्थीयो के सारे शरीर के अंंगो की जांंच होती है मेडिकल मे फिट या पास होने वाले अभ्यर्थीयो के लिये लिखित परीक्षा का ऐडमिट कार्ड दे दिया जाता है।

यदि कोई युवा मेडिकल मे किसी वजह से अनफिट होता है। तो उसको 1 हफ्ते के अंंदर सेना अस्पताल मे द्वारा से उसी अंंग की जांंच करवानी पडती है। जिसमे उसे अनफिट किया गया था।

द्वारा मेडिकल जांंच मे यदि अभ्यर्थी फिट हो जाता है। तो उसको उसी समय लिखित परीक्षा के लिये ऐडमिट कार्ड दे दिया जाता है।

अग्निवीर टेक्नीकल लिखित परीक्षा- Army Technical CEE

आर्मी टेक्निकल योग्यता 2024 (Army Agniveer Technical Eligibility 2024) – फिजिकल और मेडिकल मे पास होने वाले अभ्यर्थीयो के लिये CEE ( Common Entrance Exam ) या लिखित परीक्षा के लिये वुलाया जाता है।

लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट के 1 या 2 महीने के वाद होती है इसमे पास होने वाले अभ्यर्थीयो की फायनल मेरिट बनाई जाती है। जिसमे केवल लिखित परीक्षा मे प्राप्त अंंको के आधार पर अभ्यर्तीयो की मेरिट बनाई जाती है।

और मेरिट मे स्थान पाने वाले अभ्यर्थीयो को ट्रेनिग के लिये बुला लिया जाता है।

Indian Army Agniveer Technical के अभ्यर्थी ध्यान रखे की इस ट्रेड वालो के लिखित परीक्षा मे प्राप्त अंंको के आधार पर ही फायनल मेरिट वनाई जाती। इस फायनल मेरिट मे फिजिकल मे प्राप्त अंंको को नही जोडा जाता।

लिखित परीक्षा मे बोनस अंंक :-

आर्मी टेक्नीकल की लिखित परीक्षा मे रिलेशन/ राष्ट्रीय/अंंतराष्ट्रीय स्तर खिलाडियो और एन.सी.सी. प्रमाणपत्र धारको को लिखित परीक्षा मे वोनस अंंक दिये जाते है जो इस प्रकार है

Certificates Bonus Marks
रिलेशन प्रमाण पत्र20 अंंक
NCC ‘A’05 अंंक
NCC ‘B’10 अंंक
NCC ‘C’15 अंंक
राष्ट्रीय/अंंतराष्ट्रीय स्तर खिलाडी20 अंंक
O+ Computer Certificate15 अंंक

How To Join Agniveer Technical ( ज्वाईन कैसे करे )

आर्मी अग्निवीर टेक्निकल योग्यता 2024 (Agniveer Technical Eligibility 2024) – यदि आप Indian Army Agniveer Technical के पद भर्ती होना चाहते है तो सबसे पहले अभ्यर्थी को आर्मी की ओफिसियल वेवसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। और आधिकारिक अधिसूचना मे दी गयी नियत तिथी के वीच मे इस पद के लिये ओनलाईन आवेदन करना होगा।

भर्ती रैली शुरु होने के कुछ दिन पहले अभ्यर्थी की रजिस्टर्ड ईमेल पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का मेसेज भेज दिया जाता है। जिसके द्वारा एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते है।

नीचे दी गयी लिंंक पर जाकर आप यह जान सकते है की ओनलाईन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है ।

Indian Army Technical Eligibility In Hindi Other Details

आर्मी टेक्निकल योग्यता 2024 (Army Technical Eligibility): इस आर्टीकल के ज़रिये हमने आपको सैनिक तकनीकी के बारे मे हर एक जानकारी को आसान भाषा मे समझाने की कोशिश की है।

आर्मी भर्ती मे सैनिक तकनीकी के पदों के लिए बहुत से युवाओं को भर्ती किया जाता है। सैनिक तकनीकी के लिए केवल Science वाले Student ही आवेदन कर सकते है, क्योंकि Agniveer Technical का कार्य ही ऐसा रहता है।

विज्ञान से पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारो ने हाई स्कूल तकनीकी और विज्ञान के बारे मे कुछ जानकारी पढ़ाई जाती है। और चयन होने के बाद उन्हे तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाता है और उन्हे Units मे भेजा जाता है

यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है।

यदि अभी भी आपके मन मे इससे संंबंंधित कोई सवाल है, तो आप कमेंंट करके पूछ सकते है हमारे लेखक आपको इसका उत्तर देंगे।  किसी भी प्रकार की Latest Govt Jobs और इससे संंबंंधित किसी भी प्रकार के update हिंंदी मे पाने के लिए आप हमेशा Hindiexamalert.com पर आ सकते है।

यह भी पढ़ें: आर्मी अग्निवीर में भर्ती होने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

यह भी पढ़ें: 12वी के बाद वायुसेना कैसे ज्वाईन करे?

व्हाट्सप्प चैनल ज्वाइन करें Click Here
टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करेंClick Here
यूट्यूब चैनल ज्वाइन करेंClick Here
फेसबुक पेज लाइक करेंClick Here

Comments

    • Dear Suraj last round me jitne bhi candidates aage hote hai unko time ke anusar 2 group me le liya jata hai mtlb baat kare to ed daud me lagbhag 25 – 35 candidates ko select kar liya jata hai yah trade ke uper depend karta hai. kbhi kbhi isse kam to kabhi kabhi itne se jyada candidates ko select kar liya jata hai yah depend karta hai ki sena ka officer apne hisab se kitna time deta hai ydi officer imandari se full time deta hai to 70 boys ko bhi select kiya ja sakta hai but aisa bahut kam hota hai

      Reply
        • सर मेरा दौर 1600मीटर 6:15 मिनट है और मेरा pull ups एक भी नही हो पाता है सर इसको कैसे तैयार करे मेरा दौर नवंबर है और फॉर्म मे टेक्निकल से डाल दिया हु और में डिप्लोमा पास हु इसका कोई सॉल्यूशन बताए सर तैयार करने का सर शरीर में एनर्जी कमी महसूस हो रही है

        • प्रैक्टिस करते रहो और हां पुश अप भी लगाया करो रनिंग के बाद, यदि आपका बजन ज्यादा हो तो रनिंग लम्बी कर दो और हा रनिंग के बाद और पहले हल्का वार्म अप जरूर करो और जो जरुरी व्यायाम है वो करो, सुबह रनिंग के बाद फूले चने या फिर केला खाओ कुछ समय बाद थोड़ा थोड़ा रिजल्ट देखने को मिलने लगेगा। और दौड़ की प्रैक्टिस हमेशा करते ही रहना चाहिए प्रैक्टिस ही सब कुछ है इसी से हमारा स्टेमिना बढ़ता है। और एक बात और हस्थमैथुन आदि गलत आदतों से भी दूर रहना यह बहुत जरूरी है।

  1. Sir muze 12 th science me
    Physics 41
    Chemistry 40
    Maths 63
    English 46
    Hai mai technical me form bhar sakta hu aap bataiye

    Reply
  2. Sir 12th me science 54.15% hai
    Her subject me
    Physics 41
    Chemistry 40
    Maths 63
    English 46
    hai to technical ko form bhar sakta hu kya

    Reply
    • dear Yah depend karta hai ki kitne candidates ne exam diya hai. Koshish karna ki jyada se jyada number mil sake kyon ki vacancy ke hisab se merit list banti hai try karo ki 65 number se uper hi ho

      Reply
  3. Sir mene 12th cience maths se ki hai our mere
    English mai 54
    Maths mai 65
    Physical mai 58
    Chemistry mai 56 hai
    Our sir jee mere 10th mai English mai grass hai
    Kya mai apply kar sakta hu

    Reply
  4. Sir maine 10+ 3 years diploma in mechanical engineering me kiya hai kya mai soldier technical me apply kar sakta hoon .pls detail information. Thank u

    Reply

Leave a Comment