एसएससी CHSL के लिए योग्यता 2024 – आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता और अन्य

ssc chsl eligibility criteria in hindi,
ssc chsl qualification in hindi,
ssc chsl ke liye age limit,
ssc chsl age limit for general category,
ssc chsl qualification and age limit,
ssc chsl age limit obc,
ssc chsl पात्रता मापदंड,
ssc chsl eligibility criteria 2022-23 in hindi,
ssc chsl qualification in hindi 2022-23,
ssc chsl ke liye age limit,
ssc chsl age limit for general category,
ssc chsl qualification and age limit,
ssc chsl age limit obc,
ssc chsl पात्रता मापदंड 2022,
ssc chsl eligibility in hindi,

एसएससी CHSL के लिए योग्यता (SSC CHSL Eligibility 2024): SSC के द्वारा अयोजित होने वाली यह परीक्षा 10+2 पास उम्मीदवारों की पहली पसंद है। SSC CHSL के लिए पात्रता मापदंड क्या है? इसके बारे में विस्तृत विवरण आपको इस आर्टिकल में दिया जा रहा है। वह अभ्यर्थी जो यह जानने के लिए इच्छुक है कि ssc chsl eligibility criteria 2024 In Hindi क्या है वो इसके विषय में संपूर्ण जानकारी नीचे पढ सकते है।

इस आर्टीकल के अंर्तगत हम जानेंगें की SSC Chsl Ke Liye Age Limit क्या है? SSC Chsl Qualification क्या है? इस परीक्षा के अंर्तगत किन-किन पदों पर उम्म्मीदवारों का चयन किया जाता है? इसके लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है? ससे संबंधित सभी प्रश्न जो अभ्यर्थी जानना चाहते है

एसएससी CHSL के लिए योग्यता 2024

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित होने वाली यह परीक्षा एक 10+2 लेवल की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा है। इस परीक्षा में कई अभ्यर्थी भाग लेते है जो कि प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। आये जानते है कि SSC Chsl के लिए जरूरी पात्रता मापदंड क्या है

SSC Chsl Eligibility In Hindi 2024

प्रकारप्रतियोगी परीक्षा
परीक्षा विभागकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
परीक्षा का नामCombined Higher Secondary Level (CHSL)
ऑफिसियल वेबसाईटssc.nic.in

आयु सीमा – SSC CHSL Age Limit

SSC CHSL Eligibility In Hindi 2024 – SSC Chsl के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए 27 वर्ष से अधिक आयु के उम्मीदवार इसमें आवेदन करने के लिए योग्य नही है।

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु27 वर्ष

हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है। जिसका विवरण इस प्रकार है

आयु मेंं छूट – SSC Chsl Age Relaxation

SSC CHSL Eligibility In Hindi 2024 – एसएससी जूनियर इंंजीनियर परीक्षा मेंं आवेदन करने के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारोंं को आयु मेंं छूट प्रदान की जाती है। जो कि केटेगिरी के अनुसा दी जाती है

जिसकी जानकारी इस प्रकार है। जो कि टेबल मेंं दर्शाया गया है

CategoriesAge Relaxation
SC/ ST 05 वर्ष
OBC03 वर्ष
Persons with Disabilities (PwD)10 वर्ष
PwD (OBC)13 वर्ष
PwD (SC/ ST)15 वर्ष
Ex-Servicemen03 वर्ष
Central Govt. Civilian Employees who have rendered not less than 3 years regular and continuous service as on Closing date.40 वर्ष की आयु तक
Central Govt. Civilian Employees (SC/ ST) who have rendered not less than 3 years regular and continuous service as on Closing date.45 वर्ष की आयु तक
Candidates who had ordinarily been domiciled in the State of Jammu & Kashmir during the period from 1st January 1980 to 31st December 198905 वर्ष
Widows/ Divorced Women/ Women judicially separated and who are not remarried35 वर्ष की आयु तक
Widows/ Divorced Women/ Women judicially separated and who are not remarried (SC/ ST)40 वर्ष की आयु तक
Defence Personnel disabled in operation during hostilities with any foreign country or in a disturbed area and released as a consequence thereof03 वर्ष
Defence Personnel disabled in operation during hostilities with any foreign country or in a disturbed area and released as a consequence thereof (SC/ ST)08 वर्ष

SSC CHSL Ke Liye Qualification In Hindi:-

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आवेदन करने के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण है वह शैक्षिक योग्यता ही है। SSC Chsl में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थीयों को आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षिक योग्यता में पात्र होना आवश्यक है। शैक्षिक योग्यता पद अनुसार निर्धारित है, एसएससी CHSL के लिए योग्यता का विवरण इस प्रकार है

शैक्षिक योग्यता (SSC Chsl Qualification In Hindi):

  • उम्मीदवारों के पास पद के अनुसार योग्यता होना अनिवार्य है
  • एसएससी CHSL के अंतर्गत LDC / JSA, PA / SA, DEO के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 12 वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
  • भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (C & AG) के कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से एक विषय के रूप में गणित के साथ विज्ञान स्ट्रीम में 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए

पात्रता की शर्तें: एसएससी CHSL के लिए योग्यता 2024

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आवेदन करने के लिए कुछ शर्ते निर्धारित होती है।

यदि अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो इन पात्रता शर्तो के अनुसार अभ्यर्थीयों का पात्र होना आवश्यक है। इसका विवरण इस प्रकार है

  1. राष्ट्रीयता / नागरिकता: उम्मीदवार को या तो होना चाहिए:
    (क) भारत का नागरिक, या
    (ख) नेपाल का एक विषय, या
    (ग) भूटान का विषय, या
    (घ) १ जनवरी १ ९ ६२ से पहले भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से भारत आए तिब्बती शरणार्थी, या
    (व) भारतीय मूल का व्यक्ति, जिसने पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देशों, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया (पूर्व में तंजानिका और जंजीबार), जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया और वियतनाम से पलायन किया है। भारत में स्थायी रूप से बसने का इरादा।

एसएससी CHSL के लिए योग्यता 2024 (SSC CHSL Eligibility) से संंबंधित कुछ प्रश्नों और उनके उत्तर को नीचे दर्शाया गया है। यह प्रश्न अक्सर अभ्यर्थीयों द्वारा पूछे जाते है। और लोग इन्हें इंटरनेट पर सर्च भी करते है।

FAQs – SSC Chsl से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Q. SSC CHSL Exam 2024 में आवेदन करने के लिए आयु सीमा क्या है?

SSC CHSL Exam 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए

Q. SSC CHSL Exam 2024 में आवेदन करने के लिए क्वालिफिकेशन क्या है?

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 12 वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

Chsl चयन प्रकिया देखें
SSC Chsl Syllabus देखें
Chsl एग्जाम पैटर्न देखें

एसएससी CHSL के लिए योग्यता 2024 या ssc chsl eligibility criteria 2024 In Hindi से संबंधित यह जानकारी पसंद आइ हो तो इसे शेयर जरूर करे आप इसी प्रकार के नये अपडेट के लिए आप हमसें सोसल मीडिया पर भी जुड सकते है। जिसकी लिंक नीचे दी गई है

Join Telegram ChannelClick Here
Join Youtube ChannelClick Here
Like Facebook Page Click Here

Comments

    • Yes You can apply for SSC CHSL
      you can apply for these post LDC/ JSA, PA/ SA, DEO (except DEOs in C&AG) these are 12th standard post.

      But you cant apply for For Data Entry Operator (DEO Grade ‘A’) in the Office of Comptroller and Auditor General of India (C&AG)

      Reply

Leave a Comment