SSC Chsl Syllabus In Hindi 2023: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा सीएचएसएल के लिए तैयारी कर रहे या आगामी समय में आवेदन करने की सोच रहे उम्मीदवार इस लेख के माध्यम से SSC Chsl Syllabus 2023 In Hindi देख सकते है। और SSC Chsl Syllabus In Hindi Pdf को पीडीएफ में डाउनलोड भी कर सकते है। सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ना अनिवार्य है।
कर्मचारी आयोग प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (सीएचएसएल) परीक्षा का आयोजन कराता है. इस परीक्षा में देश भर से लाखों उम्मीदवार आवेदन करते है, और बहुत से उम्मीदवार इसके लिए तैयारी भी करते है. उम्मीदवार इस article को पूरा जरूर देखें इससे आपके सारे डाउट क्लियर हो जाएंगें।
SSC Chsl Syllabus In Hindi 2023 Highlights
Department | Staff Selection Commission (SSC) |
Exam Name | Combined Higher Secondary Level (CHSL) Exam |
Post Name | Various Type 12th Level Post |
Year | 2023 |
Article Category | Syllabus |
Article Language | Hindi |
Official Website | ssc.nic.in |
SSC Chsl Exam Pattern 2023 in Hindi
SSC CHSL Exam Pattern In Hindi 2023: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का पैटर्न उम्मीदवारों की तैयारी को और मजबूत करने का एक अच्छा तरीका है. वे सभी उम्मीदवार जो SSC के द्वारा आयोजित होने वाले CHSL Exam में बैठने की तैयारी कर रहे है या आगामी समय में आवेदन करने की सोच रहें है, उन्हें एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न 2023 के बारे में जानकारी होना चाहिए.
SSC Chsl Exam Pattern 2023 in Hindi के इस लेख में हम हम प्रश्नों की संख्या, प्रश्नों के प्रकार, परीक्षा के स्तर, अंकन योजना आदि पर एक संक्षेप में चर्चा करेंगें, जो उम्मीदवारों को इस परीक्षा की तैयारी की रणनीति बनानें में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
एसएससी सीएचएसएल एग्जाम पैटर्न 2023
सीएचएसएल भर्ती के अंर्तगत सरकारी कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए चयनित होने के लिए तीन अलग-अलग चरण होते हैं, Tier I, Tier II और Tier III जिन्हें उम्मीदवार को पास करना होता है,
- SSC CHSL टियर I परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र है
- टियर II परीक्षा अंग्रेजी/हिंदी में वर्णनात्मक पेपर है
- टियर III कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा है
इसको और आसान भाषा में समझने के लिए आप इस Table का सहारा ले सकते है, जिसमें इसका चरण अनुसार विवरण दिया गया है
Tier | Exam Type | Exam Mode |
I | Objective Multiple Choice | Computer Based online |
II | Descriptive Paper in English/Hindi | Pen and Paper mode Offline |
III | Skill Test/Computer Proficiency Test | Computer Based Skill |
SSC CHSL Exam Pattern In Hindi Tier-I
टियर 1 के अंर्तगत अलग-अलग चारों subjects से 25-25 Questions शामिल किए जाएगें, और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएगें. सभी चारों विषयों से कुल 100 प्रश्न शामिल होगें और सभी विषयों के अधिकतम अंको का योग 200 अंक होगा,
टियर 1 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनिट का समय दिया जाता है एवं PwD के अंर्तगत आने वाले उम्मीदवारों को 80 मिनिट का समय दिया जाता है
SSC CHSL Exam Pattern In Hindi Tier-II
SSC CHSL Tier-II एक वर्णनात्मक प्रकार की परीक्षा है, जिसके अंर्तगत अंग्रेजी या हिंदी में उम्मीदवारों के लेखन कौशल का आकलन करने के लिए, उम्मीदवारों को टियर- II के लिए अर्हता प्राप्त करनी होती है. इस लिखित परीक्षा में 200-250 शब्दों का निबंध और लगभग 150-200 शब्दों का पत्र या आवेदन लेखन शामिल किया जाता है. हर एक उम्मीदवार को SSC CHSL टियर- II में पास करने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंको की आवश्यकता होगी
SSC CHSL Exam Pattern In Hindi Tier-III
SSC CHSL 2023 के टियर III एग्जाम के अंर्तगत कुछ कौशल परीक्षण शामिल हैं जो कुछ सरकारी पदों पर चयन के लिए आवश्यक हैं. इनमें Typing Test शामिल है, जिसके लिए उम्मीदवार के पास 30wpm हिंदी माध्यम और 35wpm अंग्रेजी माध्यम में टाईपिंग गति होना चाहिए. इस परीक्षण की अवधि 15 मिनट है, दृष्टिबाधित, 40% विकलांग के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा एवं अंत में, टाइपिंग टेस्ट के बाद एक Merit List तैयार की जाएगी
हर एक उम्मीदवार जो sarkari exams और govt jobs के लिए तैयारी करते है, उन्हे पाठ्यक्रम के बारें में समूचित जानकारी रखना चाहिए एवं हर एक विषय की सटीक जानकारी के अनुसार ही एक सही plan बनाकर तैयारी करना चाहिए. आज के इस लेख में हमने इसको बहुत सरलता से समझाने का प्रयास किया है
SSC Chsl Syllabus 2023 In Hindi – टियर 1:-
इसके पूर्व हमें सीएचएसएल परीक्षा का विवरण देखा अब इसके पाठयक्रम पर एक नजर डालते है, जिसका Topic wise विवरण इस प्रकार है
SSC Chsl Syllabus In Hindi:
इन चार विषयो को टियर 1 में शामिल किया गया है। जिनसे प्रश्न पूछे जायेगे इनका विवरण इस प्रकार है
- 1. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (General Intelligence and Reasoning)
- 2. सामान्य जागरूकता (General Awareness)
- 3. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude)
- 4. अंग्रेजी समझ (English Comprehension)
1. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (General Intelligence and Reasoning):
यह बुद्धिमत्ता और तर्क से संबंधित विषय है, इसके माध्यम से उम्मीदवारों की तार्किक बुद्धिमत्ता का परीक्षण किया जाता है। और परीक्षा में किसी भी टॉपिक से संबंधित तार्किक सवाल शामिल हो सकते है
- वर्गीकरण
- समानता
- कोडिंग–डिकोडिंग
- कागज तह विधि
- आव्यूह
- शब्द गठन
- वेन आरेख
- दिशा और दूरी
- रक्त संबंध
- मौखिक तर्क
- गैर–मौखिक तर्क
- बैठक व्यवस्था
- पहेली
- श्रृंखला
2. सामान्य जागरूकता (General Awareness):
इस विषय के अंर्तगत उम्मीदवारों से आसपास के वातावरण और इसके अनुप्रयोग के प्रति जागरूकता के संबंध में प्रश्न परीक्षा में शामिल किए जाते है, और उम्मीदवारों के सामान्य ज्ञान को परखा जाता है। इसमें ऊपर वताए गए टॉपिक से प्रश्न शामिल किए जा सकते है
- स्थिर सामान्य ज्ञान
- विज्ञान
- सामयिकी
- खेल
- किताबें और लेखक
- महत्वपूर्ण योजनाएं
- विभागों
- समाचार में लोग
- इतिहास
- संस्कृति
- भूगोल
- आर्थिक
- पुरस्कार और सम्मान
3. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude):
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में गणित से संबंधित प्रश्न ही शामिल होते है, इसमें भी अन्य परीक्षाओ की तरह सूचिवध्द टॉपिक से संबंधित प्रश्न परीक्षा में शामिल किए जाते है
- सरलीकरण
- ब्याज
- औसत
- प्रतिशत
- अनुपात और अनुपात
- उम्र पर समस्या
- गति, दूरी और समय
- संख्या प्रणाली
- क्षेत्रमिति
- आंकड़ा निर्वचन
- समय और कार्य
- बीजगणित
- त्रिकोणमिति
- ज्यामिति
4. अंग्रेजी समझ (English Comprehension):
इस विषय के अंर्तगत उम्मीदवारों की अग्रेजी विषय की समझ को परखा जाता है। और इसके अंर्तगत सामान्य अग्रेजी भाषा और ग्रामर से संबंधित प्रश्न परीक्षा में शामिल किए जाते है
- Reading Comprehension
- Cloze Test
- Spellings
- Phrases and Idioms
- One word Substitution
- Sentence Correction
- Error Spotting
- Fill in the Blanks
- Para Jumbles
- Active/ Passive
- Narrations
SSC Chsl Syllabus Pdf Download In Hindi:
इसके पूर्व हमनें एसएससी सीएचएल सिलेबस को पाठयक्रम में शामिल सभी विषयों को एवं उनके अंर्तगत आने वाले topics को समझा, जिनसे संबंधित प्रश्न परीक्षा में शामिल हो सकते है। आप SSC Chsl Syllabus को को PDF में Downlaod भी कर सकते है।
सीएचएल सिलेबस Download करने के लिए आप इस लिंक का उपयोग कर सकते है।
SSC Chsl Syllabus Pdf :- Click Here
हमनें एसएससी एग्जाम पैटर्न को नए लेख में लिखा है ताकि उम्मीदवारों को सारी जानकारी सरलता से समझ आ सकें आप Exam Pattern को देखने के लिए नीचे दी गई लिंक का उपयोग कर सकते है।
Note: एसएससी सीएचएल सिलेबस 2023
एसएससी सीएचएल सिलेबस से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है, हमारी टीम शीघ्र ही आपके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करेंगी। और उम्मीदवारों को सलाह है कि एग्जाम की जानकारी के लिए जानकारी के बाद आधिकारिक वेबसाईट के संपर्क में भी रहें।
हमें आशा है आपको यह जानकारी पसंद जरूर आई होगी, सोसल मीडिया पर एग्जाम के अपडेट्स पाने के लिए आप नीचे दी ग़ई लिंक के माध्यम से हमसे जुड सकते है
ज्वाइन टेलीग्राम चैनल | Click Here |
ज्वाइन यूट्यूब चैनल | Click Here |
लाइक फेसबुक पेज | Click Here |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):
Q. SSC Chsl का सिलेबस कैसे डाउनलोड करें?
सामान्यतः ssc chsl का सिलेबस नोटिफिकेशन में ही दे दिया जाता है। हालांकि आप इस सिलेबस को इस लेख के मध्य में दी गयी लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हो।
Q. क्या SSC Chsl का सिलेबस हर साल बदलता है?
यह एक सामान्य प्रश्न है। विभाग कहता है की इसमें कभी भी बदलाव हो सकते है, हालांकि पिछले कुछ वर्षों से पाठ्यक्रम में कोई निर्धारित परिवर्तन नहीं किया गया है।
Q. SSC Chsl सिलेबस क्या है?
ssc chsl सिलेबस क्या है? इसकी पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है। यदि आप इसे पूरा पढ़ते है तो आपके सारे प्रश्नो का उत्तर आसानी से मिल जाएगा।
Q. क्या SSC Cgl और Chsl का सिलेबस समान है?
क्या ssc cgl और chsl आयोग द्वारा आयोजित होने वाली दो अलग-अलग शैक्षिक स्तर की परीक्षाए है। तो यह तो एक सामान्य बात है की इसके पाठ्यक्रम में विषयबार कुछ बदलाब देखने को मिलते है।
Leave a Comment