ISRO HSFC Recruitment 2024: इसरो में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

ISRO, HSFC, ISRO HSFC Recruitment 2024, ISRO HSFC Bharti 2024,  इसरो एचएसएफसी भर्ती 2024,

ISRO HSFC Recruitment 2024: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (एचएसएफसी), बेंगलुरु के द्वारा इसरो एचएसएफसी भर्ती 2024 के तहत अधिकारी, वैज्ञानिक / इंजीनियर, तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, तकनीशियन, ड्राफ्ट्समैन और राजभाषा सहायक सहित विभिन्न पदों के लिए एक अधिसूचना जारी की गई और ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक है और निर्धारति पात्रता को पूरा करते है, वह इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ISRO HSFC Bharti 2024 के बारे में अन्य सभी जानकारी इस लेख में दी गई है।

ISRO HSFC Recruitment 2024 Overview

रिक्रूटमेंट आर्गेनाइजेशनभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)
पद का नामविभिन्न पद
विज्ञापन संख्याएचएसएफसी: 01: आरएमटी: 2024
रिक्तियों की संख्या99
आवेदन करने की अंतिम तिथि09 अक्टूबर 2024
जॉब लोकेशनऑल इंडिया
ऑफिसियल वेबसाइटhsfc.gov.in

ISRO HSFC Bharti 2024

ISRO HSFC के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 19 सितंबर 2024 से 9 अक्टूबर 2024 तक किये जा सकते है। उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखे की ऑनलाइन आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट hsfc.gov.in के माध्यम से ही किये जा सकते है। ISRO HSFC Recruitment 2024 के बारे में अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता, नोटिफिकेशन, आवेदन शुल्क, और महत्वपुर्ण तिथियों का विवरण यहां दिया गया है, लेख के अंत तक बने रहें।

ISRO HSFC Recruitment 2024 Application Process

ISRO HSFC Bharti 2024 की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इच्छित उम्मीदवारों को आवेदन करने की अंतिम तिथि तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसका विवरण इस प्रकार है:

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंटतिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ19 सितंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि9 अक्टूबर 2024
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि9 अक्टूबर 2024
परीक्षा तिथिअनुसूची के अनुसार

आवेदन शुल्क (Application Fee)

वर्गपोस्ट कोडआवेदन शुल्क
01-14
यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस750/- (परीक्षा के बाद 500/- रुपये वापस)
एससी/एसटी/पीएच750/- (परीक्षा के बाद पूर्ण धन वापसी)
सभी वर्ग महिला750/- (परीक्षा के बाद पूर्ण धन वापसी)
15-26
यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस500/- (परीक्षा के बाद पूर्ण धन वापसी)
एससी/एसटी/पीएच500/- (परीक्षा के बाद पूर्ण धन वापसी)
सभी वर्ग महिला500/- (परीक्षा के बाद पूर्ण धन वापसी)
भुगतान का माध्यमऑनलाइन

ISRO HSFC Recruitment 2024 Eligibility Criteria

इसरो एचएसएफसी भर्ती 2024 में में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को भर्ती विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों (Eligibility Criteria) को पूरा करना होगा, पात्रता मानदंडो में आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता आदि शामिल शामिल है। उम्मीदवारों की सलाह दी जाती है कि कोई भी आवेदन को करने से पहले, वह अपनी पात्रता की जाँच अवश्य कर लें। जिसका विवरण इस प्रकार है:

आयु सीमा (Age Limit)

ISRO HSFC Vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा का निर्धारण पद के अनुसार किया गया है। आरक्षिरत श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट का प्रावधान है, इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशनमें देखी जा सकती है। इसके साथ ही आप जन्मतिथि के आधार पर आपकी वर्तमान आयु भी चेक कर सकते है।

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु
(पोस्ट कोड 25-26)
28 वर्ष
अधिकतम आयु
(पोस्ट कोड 04-09)
30 वर्ष
अधिकतम आयु
(अन्य पद)
35 वर्ष
वर्तमान आयु चेक करेंClick Here

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुरूप ही निर्धारित है। पद की विस्तार पूर्वक योग्यता के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें:

पद का नामशैक्षिक योग्यता
मेडिकल अफसर SD
(एविएशन/स्पोर्ट मेडिसिन)
एमबीबीएस के साथ संबंधित ट्रेड में एमडी डिग्री
चिकित्सा अधिकारी (एस.सी.)एमबीबीएस डिग्री के साथ 2 वर्ष का अनुभव
वैज्ञानिक/इंजीनियर एस.सी.संबंधित ट्रेड / शाखा में एमई / एम.टेक डिग्री
टेक्निकल असिस्टेंटसंबंधित ट्रेड / शाखा में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
वैज्ञानिक सहायकविज्ञान में स्नातक डिग्री, प्रथम श्रेणी के साथ संबंधित ट्रेड में बीएससी
तकनीशियन बीकक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा के साथ संबंधित ट्रेड/शाखा में आईटीआई प्रमाण पत्र
ड्राफ्ट्समैन – बीकक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा के साथ संबंधित ट्रेड/शाखा में आईटीआई प्रमाण पत्र
असिस्टेंट (राजभाषा)न्यूनतम 60% के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

स्टेजइवेंट
1लिखित परीक्षा
2कौशल परीक्षण/ साक्षात्कार (पद अनुसार)
3दस्तावेज सत्यापन
4मेडिकल परीक्षण

ISRO HSFC Vacancy 2024

पद का नामकुल पद
मेडिकल अफसर SD
(एविएशन/स्पोर्ट मेडिसिन)
02
चिकित्सा अधिकारी (एस.सी.)01
वैज्ञानिक/इंजीनियर एस.सी.10
टेक्निकल असिस्टेंट28
वैज्ञानिक सहायक01
तकनीशियन बी43
ड्राफ्ट्समैन – बी13
असिस्टेंट (राजभाषा)05

ISRO HSFC Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार यहां दिए जा रहे निम्न चरणों को फॉलो करके रइसरो एचएसएफसी भर्ती 2024 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है:

  • आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़े, और पात्रता को सुनिश्चित कर लें।
  • अब यदि आप निर्धारित पात्रता को पूरा करते है ,तो ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
  • आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए अधिकारी वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें।
  • अब आवेदन में पूछे गए सभी विवरण को ध्यानपूर्वक सावधानी से दर्ज करें।
  • जो भी आवश्यक दस्तावजेज मांगे जा रहे है, उन्हें अपलोड करें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद उसे दोबारा चेक करें,
  • इसके वाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें उसके बाद ही सबमिट करें।
  • आवेदन जमा करने के बाद, उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें

Also Read: RRC ER Apprentice 2024: आरआरसी ईआर अपरेंटिस भर्ती, 3115 पदों पर भर्ती

Important Links

अप्लाई करेंClick Here
नोटिफिकेशनClick Here
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

Leave a Comment