RRC ER Apprentice Recruitment 2024: आरआरसी ईआर अपरेंटिस भर्ती, 3115 पदों पर भर्ती

Updated:
Railway RRC ER Apprentice Bharti 2024, RRC ER Apprentice Recruitment 2024, आरआरसी ईआर अपरेंटिस भर्ती, Railway Bharti,

RRC ER Apprentice Recruitment 2024: रेलवे भर्ती सेल (RRC) पूर्वी रेलवे (ER) ने हाल ही में अपरेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। RRC ER Apprentice 2024 Notification में बताया गया है कि इच्छित और योग्य उम्मीदवार 3115 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। RRC ER Apprentice Bharti 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती सेल द्वारा निर्धारित मानदंडों में योग्य होना चाहिए भर्ती के सम्बन्ध में सभी उपयोगी जानकारी यहां दी गई है।

RRC ER Apprentice Recruitment 2024 Overview

रिक्रूटमेंट आर्गेनाइजेशनरेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) पूर्वी रेलवे (ईआर)
पद का नामअपरेंटिस
विज्ञापन संख्याआरआरसी/ईआर/एक्ट अपरेंटिस/2024-25
रिक्तियों की संख्या3115
आवेदन करने की अंतिम तिथि23 अक्टूबर 2024
जॉब लोकेशनऑल इंडिया
ऑफिसियल वेबसाइटrrcer.org

Railway RRC ER Apprentice Bharti 2024

रेलवे भर्ती सेल (RRC) पूर्वी रेलवे (ER) के द्वारा 3115 अपरेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 24 सितंबर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 तक किये जा सकते है। उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखे की ऑनलाइन आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org के माध्यम से ही किये जा सकते है। RRC ER Apprentice Recruitment 2024 के बारे में अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता, नोटिफिकेशन, आवेदन शुल्क, और महत्वपुर्ण तिथियों का विवरण यहां दिया गया है, लेख के अंत तक बने रहें।

RRC ER Apprentice Recruitment 2024 Application Process

RRC ER Apprentice Bharti 2024 की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इच्छित उम्मीदवारों को आवेदन करने की अंतिम तिथि तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसका विवरण इस प्रकार है:

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंटतिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ24 सितम्बर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि23 अक्टूबर 2024
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि23 अक्टूबर 2024
फाइनल मेरिट लिस्टअनुसूची के अनुसार

आवेदन शुल्क (Application Fee)

वर्गआवेदन शुल्क
जनरल/ईडब्ल्यूएस100/-
ओबीसी100/-
एससी/एसटी00/-
PWD00/-
महिला (सभी वर्ग)00/-
भुगतान का माध्यमऑनलाइन

RRC ER Apprentice Recruitment 2024 Eligibility Criteria

RRC ER Apprentice भर्ती 2024 में में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को भर्ती विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों (Eligibility Criteria) को पूरा करना होगा, पात्रता मानदंडो में आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता आदि शामिल शामिल है। उम्मीदवारों की सलाह दी जाती है कि कोई भी आवेदन को करने से पहले, वह अपनी पात्रता की जाँच अवश्य कर लें। जिसका विवरण इस प्रकार है:

आयु सीमा (Age Limit)

Railway RRC ER Apprentice Vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षिरत श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट का प्रावधान है, इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशनमें देखी जा सकती है। इसके साथ ही आप जन्मतिथि के आधार पर आपकी वर्तमान आयु भी चेक कर सकते है।

न्यूनतम आयु15 वर्ष
अधिकतम आयु24 वर्ष
वर्तमान आयु चेक करेंClick Here

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा, या इसके समकक्ष (12वी परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत) उत्तीर्ण होना चाहिए तथा उसके पास एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी सम्बंधित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

स्टेजइवेंट
110वीं कक्षा और आईटीआई अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग
2दस्तावेज सत्यापन
3मेडिकल परीक्षण

Railway RRC ER Apprentice Vacancy 2024

RRC ER यूनिट/डिवीजनकुल पद
हावड़ा डिवीजन659
लिलुआ वर्कशॉप612
सियालदह डिवीजन,440
कांचरापाड़ा वर्कशॉप187
मालदा डिवीजन138
आसनसोल वर्कशॉप412
जमालपुर वर्कशॉप667

कौन-कौन ट्रेड में कर सकते है आवेदन?

आवेदक रेलवे आरआरसी ईआर अपरेंटिस भर्ती के अंतर्गत इन ट्रेडो के लिए आवेदन कर सकता है, जिनकी जानकारी यहां टेबल में दी गई है। इन ट्रेडो में पदों की संख्या RRC ER यूनिट/डिवीजन के लिए अलग-अलग है। इसलिए श्रेणीवार पदों की संख्या के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें:

इन ट्रेड के लिए कर सकते है आवेदन
फिटरवेल्डर (जी एंड ई)मेकेनिक (एम वी)
मेकेनिक (डीजल)मशीनिस्टकारपेंटर
पेंटरलाइनमैन (जनरल)वायरमैन
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिकइलेक्ट्रीशियनमेकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस (एमएमटीएम)
टर्नरवेल्डर (जी एंड ई)रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग
इलेक्ट्रीशियन फिटरमेकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एसीवेल्डर (जी एंड ई)
मेकेनिक फिटरडीएसएल/फिटरमेसन
पेंटरफिटरब्लैकस्मिथ
डीजल मैकेनिक

Railway RRC ER Apprentice Salary 2024

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, ईस्टर्न रेलवे के द्वारा Apprentices Act, 1961 के नियमों के तहत अपरेंटिस को प्रशिक्षण अवधि के दौरान स्टाइपेंड मिलता है। यही स्टाइपेंड ही प्रशिक्षुओं के लिए वेतन होता है, जो ट्रैनिंग के दौरान दिया जाता है। यह वेतन ट्रेनिंग के वर्ष और उम्मीदवार को ट्रेड में कितनी स्किल है इन सभी स्तरों पर निर्भर करता है। ट्रेड और स्तिथि के अनुसार यह अलग-अलग हो सकता है। लेकिन सामान्यतः ट्रैनिंग के वर्ष के अनुसार यह स्टाइपेंड ₹7,000 से ₹15,000/- हर महीने हो सकता है।

यह सैलरी अनुमानित (Estimated) है। इस अनुमानित राशि से कम या ज्यादा हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए रेलवे सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और Railway RRC ER Apprentice Salary के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करें।

RRC ER Apprentice Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार यहां दिए जा रहे निम्न चरणों को फॉलो करके रेलवे आरआरसी ईआर अपरेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है:

  • आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़े, और पात्रता को सुनिश्चित कर लें।
  • अब यदि आप निर्धारित पात्रता को पूरा करते है ,तो ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
  • आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए अधिकारी वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें।
  • अब आवेदन में पूछे गए सभी विवरण को ध्यानपूर्वक सावधानी से दर्ज करें।
  • जो भी आवश्यक दस्तावजेज मांगे जा रहे है, उन्हें अपलोड करें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद उसे दोबारा चेक करें,
  • इसके वाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें उसके बाद ही सबमिट करें।
  • आवेदन जमा करने के बाद, उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें

Important Links

अप्लाई करें (24 सितंबर से)Click Here
नोटिफिकेशनClick Here
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

Leave a Comment