Assam Rifles Sports Quota Recruitment 2024: असम राइफल्स के द्वारा हाल ही में खेल कोटा भर्ती के तहत Riflesman/ Riflewoman (जनरल ड्यूटी) के रिक्त पदों के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है। और Assam Rifles Sports Quota Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। वे सभी उम्मीदवार जो खेलों से अपना संबंध रखते है और इस भर्ती में आवेदन करने के इच्चुक है, वह असम राइफल्स खेल कोटा भर्ती2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। भर्ती के बारे में पूरी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है।
Assam Rifles Sports Quota Recruitment 2024
रिक्रूटमेंट आर्गेनाइजेशन
असम राइफल्स
पद का नाम
राइफलमैन / राइफल वूमेन (जीडी)
विज्ञापन संख्या
2024/431
रिक्तियों की संख्या
38
ऑफिसियल वेबसाइट
assamrifles.gov.in
Assam Rifles Sports Quota Bharti 2024
असम राइफल खेल कोटा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 28 सितंबर 2024 से 27 अक्टूबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in के माध्यम से ही किये जा सकते है। Assam Rifles Sports Quota Recruitment 2024 के बारे में अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता, नोटिफिकेशन, आवेदन शुल्क, और महत्वपुर्ण तिथियों का विवरण यहां दिया गया है, लेख के अंत तक बने रहें।
Assam Rifles Sports Quota Recruitment 2024 Application Process
Assam Rifles Sports Quota Bharti 2024 की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इच्छित उम्मीदवारों को आवेदन करने की अंतिम तिथि तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसका विवरण इस प्रकार है:
असम राइफल्स खेल कोटा भर्ती 2024 में में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को भर्ती विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों (Eligibility Criteria) को पूरा करना होगा, पात्रता मानदंडो में आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, फिजिकल टेस्ट आदि शामिल शामिल है। उम्मीदवारों की सलाह दी जाती है कि कोई भी आवेदन को करने से पहले, वह अपनी पात्रता की जाँच अवश्य कर लें। जिसका विवरण इस प्रकार है:
आयु सीमा (Age Limit)
Assam Rifles Sports Quota Vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षिरत श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट का प्रावधान है, इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखी जा सकती है। इसके साथ ही आप जन्मतिथि के आधार पर आपकी वर्तमान आयु भी चेक कर सकते है।
श्रेणी
आयु सीमा
जनरल/ओबीसी
18-28 वर्ष
एससी/एसटी
18-33 वर्ष
वर्तमान आयु चेक करें
Click Here
योग्यता (Qualification): असम राइफल्स खेल कोटा भर्ती 2024
शैक्षिक योग्यता
खेल योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विद्यालय से कक्षा 10वी उत्तीर्ण होना चाहिए।
जिन खिलाड़ियों ने किसी भी प्रतियोगिता में भाग लिया हो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं/ इंटर-यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट/राष्ट्रीय खेल/खेल स्कूलों/खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए गेम्स/ खेलो इंडिया यूथ गेम्स/ खेलो इंडिया विंटर गेम्स/खेलो इंडिया खेलों के लिए
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु सक्षम प्राधिकारी
क्रमांक
प्रतियोगिता
प्रमाणपत्र प्रदान करने वाला प्राधिकारी
(i)
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता
संबंधित खेल की राष्ट्रीय महासंघ के सचिव
(ii)
राष्ट्रीय प्रतियोगिता
संबंधित खेल की राष्ट्रीय महासंघ के सचिव या राज्य संघ के सचिव
(iii)
अंतर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंट
संबंधित विश्वविद्यालय के खेल के प्रभारी डीन या अन्य अधिकारी
(iv)
स्कूलों के लिए राष्ट्रीय/खेल/खेल कार्यक्रम
राज्य में पब्लिक इंस्ट्रक्शन/शिक्षा निदेशालय में खेलों के प्रभारी निदेशक/संयुक्त/उप निदेशक
(v)
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स/खेलो इंडिया यूथ गेम्स/खेलो इंडिया विंटर गेम्स/खेलो इंडिया पैरा गेम्स
खेलो इंडिया/खेलो इंडिया विंटर गेम्स/खेलो इंडिया पैरा गेम्स के लिए संबंधित खेल प्राधिकरण के प्रभारी अधिकारी
शारीरिक मानक (PST)
क्रमांक
श्रेणियाँ/राज्य क्षेत्र
पुरुषों की ऊंचाई (सेमी)
महिलाओं की ऊंचाई (सेमी)
पुरुषों के लिए छाती (सेमी)
सामान्य
फुलाव
i
सभी श्रेणियों के लिए/संपूर्ण भारत
170
157
80
5
छूट:
ii
सभी अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवार
162.5
150
76
5
iii
उत्तर-पूर्वी राज्यों के सभी अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार
157
152.5
77
5
iv
वामपंथी अतिवाद प्रभावित जिलों के सभी अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार
160
152.5
77
5
v
गढ़वाली, कुमाऊंनी, डोगरा, मराठा और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के उम्मीदवार
165
155
78
5
vi
उत्तर-पूर्वी राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के उम्मीदवार
162.5
152.5
77
5
vii
दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के उम्मीदवार
157
152.5
77
5
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
स्टेज
इवेंट
1
शारीरिक मानक परीक्षण और फील्ड ट्रायल
2
दस्तावेज सत्यापन
3
मेडिकल परीक्षण
Assam Rifles Sports Quota Vacancy 2024 Details
क्रमांक
विषय
आवंटित रिक्तियां
भर्ती रैली का स्थान
पुरुष
महिला
कुल
(a)
एथलेटिक्स
मुख्यालय आईजीएआर (N) कोहिमा (नागालैंड)
(i)
400 मीटर
01
01
02
(ii)
लॉन्ग जंप
01
01
02
(iii)
जैवलिन
01
01
02
(b)
फेंसिंग
02
02
04
(c)
फुटबॉल
03
03
06
(d)
तीरंदाजी
03
04
07
(e)
बैडमिंटन
02
02
04
असम राइफल्स ट्रेनिंग सेंटर और स्कूल सुक्होवी, दीमापुर (नागालैंड)
(f)
शूटिंग (स्पोर्ट्स)
02
02
04
(g)
जूडो
02
02
04
(h)
कराटे
01
02
03
कुल
19
19
38
कुल योग:
38
Assam Rifles Sports Quota Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार यहां दिए जा रहे निम्न चरणों को फॉलो करके असम राइफल्स खेल कोटा भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है:
आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़े, और पात्रता को सुनिश्चित कर लें।
अब यदि आप निर्धारित पात्रता को पूरा करते है ,तो ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए अधिकारी वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें।
अब आवेदन में पूछे गए सभी विवरण को ध्यानपूर्वक सावधानी से दर्ज करें।
जो भी आवश्यक दस्तावजेज मांगे जा रहे है, उन्हें अपलोड करें।
सभी जानकारी दर्ज करने के बाद उसे दोबारा चेक करें,
इसके वाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें उसके बाद ही सबमिट करें।
आवेदन जमा करने के बाद, उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें