Army में नर्सिंग असिस्टेंट कैसे बनें? आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता 2024 देखें विस्तार से

Army में नर्सिंग असिस्टेंट कैसे बनें, आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता 2024, Army Soldier Nursing Assistant Eligibility Criteria,  Soldier Nursing Assistant, Army Nursing Assistant Eligibility, इंडियन आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट योग्यता 2024-25

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता 2024: उम्मीदवार इस लेख के माध्यम से हम Army Soldier Nursing Assistant Eligibility Criteria के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते है। हमने इस लेख में Indian Army Nursing Assistant (NA) के बारे में सभी उपयोगी जानकारी सांझा की है, जो उन सभी उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है, जो सेना में नर्सिंग सहायक के तौर पर भर्ती होने की चाहत रखते है। इस लेख में आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता, हाइट, वजन, मेडिकल आदि सभी की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है।

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता 2024-25

दोस्तों अग्निपथ योजना लागू होने के बाद कुछ मुख्य ट्रेड अग्निवीर में शामिल कर लिए गए है, पर ख़ुशी की बात यह है की नर्सिंग असिस्टेंट (NA) अभी भी एक परमानेंट ट्रेड है। इसे अग्निवीर से बहार रखा गया है। जो उम्मीदवार नर्सिंग सहायक बनने की इच्छा रखते है, उनके लिए इसमें भर्ती होने का अच्छा अवसर होता है।

यदि आपने भी सेना में भर्ती होने का विचार बना लिया है और आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता 2024-25 के बारे में जानना चाहते है, तो आप इसक लेख को अंत तक देखे। आपके सभी प्रश्नो के उत्तर आपको मिल जायेंगे और आप सोल्जर नर्सिंग अस्सिस्टेंट की पात्रता के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर लेंगे फिर आपको इसके बारे में और कही कुछ भी खोजने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी

Army Nursing Assistant Eligibility 2024-25 Overview

आर्गेनाइजेशनभारतीय सेना
पद का नामसोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट (NA)
लेख के श्रेणीकैरियर

इंडियन आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट योग्यता 2024-25

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता 2024 – युवा भारतीय सेना मे सैनिक नर्सिंंग सहायक के पद पर भर्ती होकर अपना केरियर वना सकते है। भारतीय सेना मे बहुत सारे सेना अस्पताल है इसमे कई प्रकार के कार्य रहते है जिसके लिये सैनिक नर्सिंंग सहायक की जरुरत होती है।

इंडियन नर्सिंग असिस्टेंट योग्यता 2024 के अंतर्गत हम विभिन्न मानकों के बारे में चर्चा करेंगे, जिसमे सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट ऐज लिमिट, नर्सिंग असिस्टेंट क्वालिफिकेशन, और फिजिकल टेस्ट के बारे में जानकारी पाएंगे, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट योग्यता 2024-25 का विवरण इस प्रकार होगा जैसे:

  • आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए आयु सीमा (Age Limit)
  • Army Nursing Assistant के लिए क्वालिफिकेशन
  • Army Nursing Assistant के लिए हाइट, वजन, छाती और अन्य जानकारी

आर्मी सोल्जर नर्सिंंग असिस्टेंट योग्यता 2024-25

सोल्जर नर्सिंंग असिस्टेंट के लिए भारतीय सेना द्वारा निर्धारित विभिन्न पात्रता मानकों का विवरण इस प्रकार है:

Army Soldier Nursing Assistant Age Limit

Indian Army Nursing Assistant (NA) के लिए Age Limit क्या होनी चाहिए यह एक जरूरी विषय है। यह एक परमानेंट पद है। इसलिए इसमें और अग्निवीर की आयु सीमा में अंतर है। आर्मी सोल्जर नर्सिंंग असिस्टेंट आयु सीमा का विवरण इस टेबल में देखा जा सकता है।

आर्मी सोल्जर नर्सिंंग असिस्टेंट के लिए आयु सीमा

न्यूनतम आयु17 ½ वर्ष
अधिकतम आयु23 वर्ष
वर्तमान आयु चेक करेंClick Here

Indian Army Nursing Assistant Qualification

सेना में हर एक पद की अलग-अलग जिम्मेदारियां होती है। इसी प्रकार सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट भी एक महत्वपूर्ण और जिम्मेदार पद है। जिसे सैन्य अस्पतालों, कोर या फिर यूनिट में प्राथमिक उपचार जैसे कार्यो की जिम्मेदारी भी निभानी पद सकती है। इसलिए इस पद के लिए शैक्षिक योग्यता का निर्धारण पद के अनुसार ही किया गया है।

इंडियन आर्मी सोल्जर नर्सिंंग असिस्टेंट के लिए शैक्षिक योग्यता के मानक:

  • कक्षा 12वी/इंंटरमीडिएट परीक्षा फ़िज़िक्स, केमिस्ट्री, जीव विज्ञान और अँग्रेजी विषयो के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • कक्षा 12वी में कुल 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है एवं प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक होना चाहिए।
  • या विज्ञान में भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणीशास्त्र और अंग्रेजी के साथ कक्षा 12वी 12वी में कुल 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है एवं प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक होना चाहिए।

Physical Standard: Army Soldier Nursing Assistant Eligibility 2024-25

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता 2024 (Army Nursing Assistant Eligibility) – भारतीय सेना मे NA मे चयनित होने के लिये कुछ शारीरिक मानक बने हुये है। शारीरिक मानकों मे अभ्यर्थी की लंबाई, वजन और छाती का मापन किया जाता है।

पहाड़ी अभ्यर्थीयो के लिये अलग मानक बने हुये है और मैदानी इलाक़ो के अभ्यर्थीयो के लिये अलग शारीरिक मानक बने हुये है। इसीलिए Soldier NA केे अभ्यर्थीयो को निर्धारित शारीरिक मानकों मे योग्य होना आवश्यक है। जो इस प्रकार है :

  1. लंबाई (Height)
  2. वजन (Weight)
  3. छाती (Chest)

Indian Army Nursing Assistant Height, Weight & Chest

देश की जलवायु के अनुसार ही अभ्यर्थी की लंबाई, वजन और छाती का मापन किया जाता है। पहाड़ी इलाक़ो के अभ्यर्थीयो को लंंबाई और वजन मे कुछ छूट दी जाती है। सभी राज्यों के लिये अलग-अलग शारीरिक मानक निर्धारित है। जो इस प्रकार है जो नीचे तालिका मे दर्शाए गये है 

आर्मी सोल्जर नर्सिंंग असिस्टेंट के लिए लंबाई, वजन और छाती:

राज्यलंबाईवजनछाती
जम्मू कश्मीर163 सेमी48 किग्रा77/82
हिमाचल प्रदेश 163 सेमी48 किग्रा77/82
पंजाब हिल्स 163 सेमी48 किग्रा77/82
उत्तराखंंड163 सेमी48 किग्रा77/82
सिक्किम157 सेमी48 किग्रा77/82
नागालैंंड157 सेमी48 किग्रा77/82
अरुणाचल प्रदेश157 सेमी48 किग्रा77/82
मणिपुर157 सेमी48 किग्रा77/82
त्रिपुरा157 सेमी48 किग्रा77/82
मिज़ोरम157 सेमी48 किग्रा77/82
मेघालय157 सेमी48 किग्रा77/82
असम157 सेमी48 किग्रा77/82
पश्चिम बंगाल हिल्स157 सेमी48 किग्रा77/82
पंजाब170 सेमी50 किग्रा77/82
हरियाणा170 सेमी50 किग्रा77/82
चंडीगढ़170 सेमी50 किग्रा77/82
दिल्ली170 सेमी50 किग्रा77/82
राजस्थान170 सेमी50 किग्रा77/82
पश्चिमी यूपी (मेरठ+आगरा)170 सेमी50 किग्रा77/82
पूर्वी यूपी169 सेमी50 किग्रा77/82
विहार169 सेमी50 किग्रा77/82
पश्चिम वंंगाल169 सेमी50 किग्रा77/82
झारखंंड169 सेमी50 किग्रा77/82
उडीसा 169 सेमी50 किग्रा77/82
मध्य प्रदेश167 सेमी50 किग्रा77/82
छत्तीसगढ167 सेमी50 किग्रा77/82
गुजरात167 सेमी50 किग्रा77/82
महाराष्ट्र167 सेमी50 किग्रा77/82
दादर और नगर हवेली167 सेमी50 किग्रा77/82
दमन और दीप167 सेमी50 किग्रा77/82
आंंध्र प्रदेश165 सेमी50 किग्रा77/82
कर्नाटक165 सेमी50 किग्रा77/82
तमिलनाडु165 सेमी50 किग्रा77/82
केरल165 सेमी50 किग्रा77/82
गोवा165 सेमी50 किग्रा77/82
पुडुचेरी165 सेमी50 किग्रा77/82

Conclusion: आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट योग्यता 2024-25

इंडियन आर्मी क्लर्क योग्यता (ArmyArmy Nursing Assistant Eligibility 2024 In Hindi) के अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण जानकारी हमने इस लेख के माध्यम से जान ली है। जो आपके लिए उपयोगी जरूर होगी

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता से सम्बंधित कोई भी शंका या प्रश्न आपके मन में हो तो, हमें बताइये हम उसका उत्तर देने में ख़ुशी महसूस करेंगे। किसी भी प्रश्न के लिए आप कमेंट कर सकते है एवं हमारे सोशल मीडिया चैनल जैसे व्हाट्सप्प, टेलीग्राम, फेसबुक और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते है, जिनका विवरण आगे दिया गया है।

व्हाट्सप्प चैनल ज्वाइन करें Click Here
टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करेंClick Here
यूट्यूब चैनल ज्वाइन करेंClick Here
फेसबुक पेज लाइक करेंClick Here

Comments

  1. This is very helpful I hope I will also clear the test and become a soldier nursing assistant please help me to achieve my goal

    Reply
  2. फौजी बनने के बारे मे बहुत अच्छा पोस्ट , ऐसे ही इन्फो शेयर करते रहिए

    Reply
  3. Sir main abhi 10 mein hun aur pcb se 12th complete karungi but main eye glasses pehnti hun to kya main nursing assistant ban sakti hu

    Reply
    • वर्तमान में नर्सिंग अस्सिस्टेंट के पद पर केवल पुरुष उम्मीदवारों को ही भर्ती किया जाता है, female इसके लिए आवेदन नहीं कर सकती है।

      Reply

Leave a Comment