राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता 2024 आयु, क्वालिफिकेशन, हाइट, फिजकल, मेडिकल

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता 2024 (Rajasthan Police Constable Eligibility): राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए योग्यता क्या-क्या है? इसको जानने के लिए इच्छुक युवा यह जानकारी इंटरनेट पर खोजते ही रहते है. इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Raj Police Constable Eligibility को Hindi में समझाने का प्रयास किया है. जिससे किसी भी प्रकार का Doubt ना रहे.

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता 2024 (Rajasthan Police Constable Eligibility)

हाल ही में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नॉटिफिकेशन जारी हुआ है. जिसके अनुसार 4400 से ज्यादा पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है. राजस्था पुलिस कांस्टेबल पात्रता मापदंड के अंर्तगत स आर्टीकल के माध्यम से हम इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जाननें का प्रयास करेंगें जैसे

Rajasthan Police Constable Age Limit 2024 क्या है? राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में कौन-कौन से फिजिकल टेस्ट होते है? महिला और पुरूष उम्मीदवारों के लिए हाईट कितनी होनी चाहिए? इसके लिए शैक्षिक योग्यता क्या-क्या होनी चाहिए? एवं इससे संबंधित अन्य जानकारी इस आर्टीकल के माध्यम से जानने का प्रयास करेंगें. जिसका विवण इस प्रकार है.

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा

कांस्टेबल के अंर्तगत कई प्रकार के पद आते है. जैसे Police Constable GD, Constable Driver, Constable RAC/ Band, Constable Telecom और भी अन्य प्रकार के पद इन सभी के लिए कुछ के लिए आयु सीमा समान है तो कुछ के लिए अलग-अलग है. उम्मीदवार ध्यान रखें आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी. आईए इसका विवण इस टेबल के माध्यम से देखते है. जो कि इस प्रकार है

Rajasthan Police Constable Age Limit

पद नामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु (पुरूष)अधिकतम आयु (महिला)
कांस्टेबल जीडी01/01/200402/01/199802/01/1993
कांस्टेबल टेलीकॉम01/01/200402/01/199802/01/1993
कांस्टेबल बैंड01/01/200402/01/199802/01/1993
कांस्टेबल ड्राईव01/01/200402/01/199502/01/1990

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल शैक्षिक योग्यता

सभी पदो के कार्य अलग-अलग होते है इसलिए इसमें आवेदन करने के लिए पद के कार्यानुसार अलग-अलग शैक्षिक योग्यता का निर्धारण किया जाता है. जिसका विवरण इस प्रकार है

Rajasthan Police Constable Qualification in Hindi

  • कांस्टेबल जीडी: मान्यता प्राप्त विधालय बोर्ड से सीनिय सेकेंड्री या बारहवी कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए
  • कांस्टेबल आरएसी/बैंड: मान्यता प्राप्त विधालय बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
  • कांस्टेबल टेलीकॉम (दूरसंचार): मान्यता प्राप्त विधालय/बोर्ड से कक्षा 12 इंटरमीडिएट परीक्षा भौतिकी / गणित / कंप्यूटर विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए
  • कांस्टेबल चालक: वैध एलएमवी / एचएमवी ड्राइविंग लाइसेंस न्यूनतम 1 वर्ष पुराना होना चाहिए

शारीरिक मापदंड (Physical Standard)

सामान्य क्षेत्र:

मापदंडपुरूषमहिला
न्यूनतम उंचाई168 सेमी152 सेमी
न्यूनतम सीना (केवल पुरूष)81-86 सेमीलागू नही
न्यूनतम बजन (केवल महिला)लागू नही47.5 किग्रा

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET):

पुलिस विभाग में भर्ती होने के लिए शारीरिक दक्षता या फिजिकल टेस्ट बेहद मायने रखता है. यदि चयनित होना है तो इसको उत्तीर्ण करना आवश्यक है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए कौनसे फिजिकल टेस्ट होते है. इसका विवरण इस प्रकार है

5 किमी दौड

कांस्टेबल जीडी/टेलीकॉम/बैंड/चालक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 5 किमी दौड को निर्धारित समय अंतराल में पूरा करना आवश्यक है. जिसका विवरण इस प्रकार है

वर्गकांस्टेबल जीडी/टेलीकॉमकांस्टेबल बैंड/चालक
पुरूष25 मिनिट 25 मिनिट
महिला35 मिनिट 35 मिनिट
भूतपूर्व सैनिक35 मिनिट 30 मिनिट
टीएनपी (एससी/एसटी)30 मिनिट30 मिनिट
अंक3020

नोट: शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड हेतु केवल एक ही अवसर प्रदान किया जाता है. शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कोई अपील दायर करने का अवसर नही दिया जाता है. निर्धारित समय में दौड पूरी ना क पाने वाले उम्मीदवारों को अनुत्तीर्ण माना जाता है एवं उन्हे आगे होने वाली किसी भी प्रक्रिया में शामिल नही किया जाता है.

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता 2024 (Rajasthan Police Constable Eligibility): उम्मीदवार ध्यान रखें शारीरिक दक्षता फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के प्राप्तांक अंतिम चयन के लिए सम्मलित किये जाते है.

शारीरिक मापतौल (PST):

भर्ती बोर्ड शारीरिक दक्षता Physical Test में सफल रहें उम्मीदवारों की शारीरिक मापतौल परीक्षा लेता है. शारीरिक मापतौल में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार को उनके शारीरिक मापतौल से अवगत कराया जाता है. और हस्ताक्षर कराता है. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल नॉटिफिकेशन देखें

दक्षता परीक्षा: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता 2024

दक्षता परीक्षा केवल उन्ही उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जिन्होनें कांस्टेबल ड्राईवर/बैंड के लिए आवेदन किया है एवं लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में अर्हता प्राप्त की है. यह परीक्षा 30 अंको की होती है.

दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग, आर्थिक पिछडा वर्ग, अन्य पिछडा वर्ग एवं अति पिछडा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत अंक, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाती के उम्मीदवारों के लिए 36 प्रतिशत अंक, ट्राईबल सब प्लान क्षेत्र के स्थानीय सामान्य, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होगा.

दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंक अंतिम चयन हेतु सम्मलित किये जाएंगें

विशेष योग्यता हेतु आवंटित अंक (Bonus Marks)

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता 2024 के तहत कांस्टेबल जीडी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को शारीरिक दक्षता (फिजिकल टेस्ट) एवं मापतौल टेस्ट पास करने के उपरांत विशेष योग्यता हेतु प्रमाण पत्रों के आधार पर कुछ अतिरिक अंक जिन्हे हम बोनस अंक कहते है प्रदान किये जाते है. जिसका विवरण इस प्रकार है

एनसीसी (NCC)

क्रमांकप्रमाण पत्र श्रेणीअंक
1सी प्रमाण पत्र10
2बी प्रमाण पत्र08
3ए प्रमाण पत्र06

होमगार्ड

क्रमांकसेवा अवधिअंक
1होम गार्ड में निरंतर 3 वर्ष तक सेवा देने पर10
2होम गार्ड में निरंतर 2 वर्ष तक सेवा देने पर08
3होम गार्ड में निरंतर 1 वर्ष तक सेवा देने पर06

पुलिस से संबंधित विषयों में डिप्लोमा/डिग्री

क्रमांकडिप्लोमा/डिग्रीअंक
1एमए/एमएससी/ क्रीमोनोलॉजी साईबर सुरक्षा एवं इससे संबंधित विषय10
2सिक्योरिटी मेनेजमेंट व सोशल साइंस (पुलिस प्रशासन या कानून के रूप में कम से कम एक विषय) में बीए/एलएलबी की डिग्री08
3उपरोक्त विषयों में डिप्लोमा प्राप्त06

चयन सूची मेरिट लिस्ट

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता 2024 (Rajasthan Police Constable Eligibility) उम्मीदवारों द्वारा चयन प्रक्रिया के अंर्तगत आने वाले सभी प्रकार के टेस्ट जैसे फिजिकल टेस्ट/मापतौल/दक्षता परीक्षा आदि में प्राप्तांको के आधार पर प्रत्येक स्तर पर वर्गवार रिक्त पदों के अनुरूप वरीयता क्रम में चयन सूची राज्य सरकार के परिपत्र में निहित प्रावधानुसार तैयार की जाती है.

मेडिकल टेस्ट

चयन सूची की घोषणा के बाद उम्मीदवारों को सरकारी मेडिकल बोर्ड द्वारा चिकित्सकीय परीक्षण से गुजरना होता है. जिसके अनुसार निर्धारित शारीरिक स्वास्थ की जांच की जाएगी

हमें आशा है आपको राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता 2024 (Rajasthan Police Constable Eligibility) से संबंधित यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए जरूरी पात्रता मापदंड से संबंधित यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है.

टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेंClick Here
YouTube चैनलClick Here
Facebook पेजClick Here

Leave a Comment