Whatsapp Download Kaise Karen? जानिए सबसे आसान तरीका

Updated:
Whatsapp Download Kaise Karen,

Whatsapp Download Kaise Karen: दोस्तों व्हाट्सएप सबसे ज्यादा पॉपुलर चैटिंग एप्लिकेशन है जो करोडो लोग अपने मोबाइल में इनस्टॉल किये है। लोगो व्यक्तिगत तौर पर और बिजनेश के लिए इसका उपयोग करते है। यदि आपने अभी तक Whatsapp Download नहीं किया है, और आप जानना चाहते है कि व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? तो यह लेख पूरा पढ़े। इस लेख में व्हाट्सएप को डाउनलोड या इनस्टॉल करने के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

Whatsapp Download Kaise Karen

आपकी जानकारी के लिए बता दे तो मोबाइल में कोई भी एप्लीकेशन किसी भी अनजान वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड नहीं करनी चाहिए। इसकी प्रकार से व्हाट्सएप को भी हमे किसी अनजान वेबसाइट या अनजान सोर्स से डाउनलोड नहीं करना चाहिए नहीं तो यह आपके मोबाइल को नुकसान पहुंचा सकती है।

आपको Whatsapp हो या कोई और ऐप हो केवल आधिकारिक वेबसाइट या फिर प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करना चाहिए। आज के इस लेख में हम आपको व्हाट्सएप की आधिकारिक वेबसाइट और Play Store Se Whatsapp Download Kaise Karen दोनों तरीको के बारे में बताएंगे, आइये इसके बारे में जानने का प्रयास करते है।

Mobile Par Play Store Se Whatsapp Download Kaise Karen?

दोस्तों Whatsapp ko Install करने के लिए हमे एक मोबाइल (Android, IOS) की आवश्यकता होगी, अब मोबाइल में आप केवल कुछ स्टेप्स को फॉलो करके व्हाट्सएप मोबाइल में डाउनलोड या इनस्टॉल कर सकते है, इसका विवरण इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल पर Play Store ओपन करें
  • प्ले स्टोर ओपन करते ही आपको सबसे ऊपर सर्च दिखाई देगा
Whatsapp Download Kaise Karen,
Whatsapp Download Kaise Kare,
Whatsapp ko kaise Download Kare,
व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें,
व्हाट्सएप को डाउनलोड या इनस्टॉल,
  • अब इस सर्च बॉक्स में Whatsapp टाइप करें
  • टाइप करते एप्स की सूची दिखाई देगी, इसमें सबसे पहले वाले के बाजू में हरे कलर वाले Install बटन पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही आपके मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड होकर इंस्टाल हो जायेगा, और ऐसा दिखाई देगा जैसे इमेज में दिखाया गया है।
Whatsapp Download Kaise Karen,
Whatsapp Download Kaise Kare,
Whatsapp ko kaise Download Kare,
व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें,
व्हाट्सएप को डाउनलोड या इनस्टॉल,
  • जैसे ही Whatsapp Install हो जाता है, इसे ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके अपना अकाउंट बना ले ताकि आप इसका इस्तेमाल कर सकें

अन्य तरीके से व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

व्हाट्सएप को सुरक्षित तरिके से डाउनलोड करने का दूसरा तरीका है, आधिकारिक वेबसाइट यदि आप प्ले स्टोर के बारे में ज्यादा नहीं जानते हो आप Whatsapp को डाउनलोड करने में इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है:

  • सबसे पहले व्हाट्सएप की आधिकारिक वेबसाइट www.whatsapp.com पर विजिट करें
  • व्हाट्सएप की वेबसाइट के होमपेज पर ही सबसे ऊपर डाउनलोड करने का बटन दिखेगा, जैसा की इस इमेज में दिखाया गया है,
Whatsapp Download Kaise Karen,
Whatsapp Download Kaise Kare,
Whatsapp ko kaise Download Kare,
व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें,
व्हाट्सएप को डाउनलोड या इनस्टॉल,
  • यदि आप इस थोड़ा स्क्रॉल करेंगे तो नीचे साइट भी डाउनलोड करें का बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें
Whatsapp Download Kaise Karen,
Whatsapp Download Kaise Kare,
Whatsapp ko kaise Download Kare,
व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें,
व्हाट्सएप को डाउनलोड या इनस्टॉल,
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे या आपको सीधी मोबाइल के ऐप स्टोर / प्ले स्टोर पर ले जाएगी
  • अब Install बटन पर क्लिक करें, जैसे ही आप क्लिक करेंगे यह मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा और इनस्टॉल हो जायेगा
Whatsapp Download Kaise Karen,
Whatsapp Download Kaise Kare,
Whatsapp ko kaise Download Kare,
व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें,
व्हाट्सएप को डाउनलोड या इनस्टॉल,
  • अब आप इसमें अपना खाता बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते है।

व्हाट्सएप डाउनलोड से सम्बंधित कुछ जरूरी बातें

आप इस बात का विशेष ध्यान रखे की Whatsapp को किसी सुरक्षित स्थान से ही डाउनलोड करे जैसे प्ले स्टोर या इसकी आधिकारिक वेबसाइट से, हमने जो ऊपर व्हाट्सएप डाउनलोड करने के तरीके बताये है वह सबसे सुरक्षित है। और सभी एक्सपर्ट भी इसी तरह से इसको इनस्टॉल करने की सलाह देते है।

यदि आप किसी अनजान वेबसाइट से Whatsapp Ko Download करते है तो यह आपके मोबाइल को और आपकी व्यक्तिगत (personal) डेटा या जानकारी को नुकसान पहुंचा सकता है। आइये किसी अनजान वेबसाइट से इसको डाउनलोड करने से आपको क्या नुकसान हो सकते है।

अनजान सोर्स (Unknown Source) से डाउनलोड करने के खतरे

यदि आप किसी भी अनजान सोर्स (Unknown Source) से इसको डाउनलोड करते है तो आपको नुकसान हो सकता है। यहां अनजान सोर्स से तात्पर्य यह की कोई भी अनजान वेबसाइट, फेक वेबसाइट, डुप्लीकेट वेबसाइट या फेक और अनजान एप्स जो उन ऑफिसियल है, हमे ऐसे जगह से Whatsapp Ko Download करने से बचना चाहिए,

यदि आप किसी अन्य जगह से इसे डाउनलोड करते है तो इन फर्जी और स्पैमी वेबसाइट के द्वारा डुप्लीकेट एप्स के साथ आपके मोबाइल मे वायरस और ट्रेकर सेव कर दिए जाते है, इससे आपको कुछ नुकसान हो सकते है जैसे:

  • एप के साथ आपके मोबाइल में कई ट्रेकर और वायरस भी साथ आ सकते है जो आपके मोबाइल की स्पीड कम कर देते है, आपकी जानकारी और आपके द्वारा की गई गतिविधि पर भी नजर रख सकते है।
  • यह आपके मोबाइल में सेव मीडिया फाइल्स जैसे इमेज, वीडियो, डॉक्यूमेंट और आपके व्यक्तिगत डेटा की चोरी भी कर सकते है।
  • यदि आपके मोबाइल में बैंकिंग से सम्बंधित कोई महत्वपूर्ण जानकारी या पासवर्ड सेव है तो यह उसकी भी चोरी कर सकते है। जिससे आपको आर्थिक रूप से नुकसान हो सकता है।
  • यह आपके मोबाइल में एक कुकीज फाइल भी सेव कर देते है जिससे आपको अनचाही और स्पैम वाली एड्स हर जगह देखने को मिलेगी।
  • यह आपको मोबाइल को क्रैश भी कर सकता है या सभी फाइल्स डिलीट भी कर सकता है। इसके अलावा भी कई और नुकसान है जो आपको हो सकते है।

यह भी पढ़ें: Daily Use Sentence Hindi to English | रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस

नोट: यह सभी नुकसान हमे किसी फर्जी वेबसाइट से किसी भी प्रकार के एप्स को डाउनलोड करने पर हो सकता है। यदि आप सुरक्षित और आधिकारिक वेबसाइट या प्ले स्टोर या ऑफिसियल स्टोर से कोई भी एप्स डाउनलोड करते है तो आपको कोई दिक्क्त नहीं होगी।

हमे आशा है आपको Whatsapp Download Kaise Karen से सम्बंधित यह जानकारी जरूर उपयोगी लगी होगी, यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे शेयर करे। आप चाहे तो किसी भी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया पर जुड़ सकते है। धन्यवाद

टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करेंClick Here
यूट्यूब चैनल ज्वाइन करेंClick Here
फेसबुक पेज लाइक करेंClick Here

Leave a Comment