यदि आपकी हाइट भी 168 सेमी से कम है तो आप भी आर्मी में भर्ती हो सकते है।
सेना में कई ट्रेड है जिसमे आप अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्नीकल के लिए आवेदन कर सकते है।
किसी भी स्ट्रीम (कला, वाणिज्य, विज्ञान) में कुल 60% अंक और हर विषय में न्यूनतम 50% के साथ 12वी पास
इसमें आवेदन करने के लिए आयु 17 ½ वर्ष - 21 वर्ष होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए न्यूनतम 162 सेमी पहाड़ी उम्मीदवारों को 160 सेमी हाइट होनी चाहिए।
50 किग्रा वजन और छाती का माप 77-82 सेमी होना चाहिए
जैसे ही भर्ती निकले उम्मीदवार Joinindianarmy.nic.in के माध्यम आवेदन कर सकते है।