Visva Bharati Non Teaching Answer Key 2023: नॉन टीचिंग पदों की लिखित परीक्षा आंसर की

Visva Bharati Non Teaching Answer Key 2023

Visva Bharati Non Teaching Answer Key 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2023 को नॉन टीचिंग भर्ती के अंतर्गत मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), लैब अटेंडेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट, जेई सहित विभिन्न पदों के लिए आयोजित हुई भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी की गई है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने 709 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वह विश्व भारती नॉन टीचिंग आंसर की 2023 एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते है।

Join Whatsapp Group
Join Now
Join Telegram Group
Join Now

Visva Bharati Non Teaching Answer Key 2023 Released

आंसर की आधिकारिक वेबसाइट visvabharati.ac.in पर कुछ सामान्य स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से देखी जा सकती है। इसके लिए उम्मीदवारों को Application No के माध्यम से लॉगिन करने की आवश्यकता होगी। विश्व भारती नॉन टीचिंग आंसर की 2023 कैसे चेक करना है इसका विवरण आगे दिया गया है।

विश्व भारती नॉन टीचिंग आंसर की 2023 का विवरण

परीक्षा संघठनराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए)
परीक्षा का नामविश्व भारती नॉन टीचिंग भर्ती परीक्षा
आंसर की स्टेटसजारी
आंसर की जारी 10 जुलाई 2023
श्रेणीआंसर की

Important Dates

इवेंटतिथि
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत17 अप्रैल 2023
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त16 मई 2023
परीक्षा तिथि27-28 जून 2023
एमटीएस परीक्षा तिथि28-03 जुलाई 2023
आंसर की जारी10 जुलाई 2023

Vacancy Details

पद का नामपदों की संख्या
विभिन्न नॉन टीचिंग पद709

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • कौशल परीक्षा (यदि किसी पद के लिए आवश्यक हो)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

How To Check Visva Bharati Non Teaching Answer Key 2023 In Hindi

विश्व भारती नॉन टीचिंग आंसर की 2023 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vbharatirec.nta.ac.in पर विजिट करें
  • होमपेज पर Introduction के अंतर्गत Visva Bharati Non Teaching Answer Key लिंक पर क्लिक करें
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ
  • आवेदन संख्या दर्ज कर लॉगिन करलें
  • लॉगिन होते ही आप आंसर की देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है।

यह भी देखें: राजस्थान संगणक भर्ती 2023: संगणक के 583 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

Visva Bharati Non Teaching Answer Key 2023 Link

उत्तर कुंजी ऑफिसियल वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। यहां हम इसे डाउनलोड करने की सीधी लिंक उपलब्ध करा रहे है आप यहां दी जा रही सीधी लिंक के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट के लॉगिन पेज पर पहुंच जायेगे, यहां से लॉगिन करके आप सीधे आंसर की डाउनलोड कर सकते है।

आंसर की डाउनलोड करेंClick Here
आंसर की नोटिसClick Here
टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करेंClick Here
यूट्यूब चैनल ज्वाइन करेंClick Here
फेसबुक पेज लाइक करेंClick Here

Leave a Comment

Follow