यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड 2023, NDA II के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

UPSC NDA II Admit Card 2023, यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड 2023

यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) II भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने एनडीए भर्ती 2023 विज्ञापन संख्या 10/2023-NDA-II के तहत आवेदन किया था वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से UPSC NDA Admit Card 2023 डाउनलोड कर सकते है। यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सीधी लिंक को लेख में ही उल्लेखित किया गया है।

Join Whatsapp Group
Join Now
Join Telegram Group
Join Now

UPSC NDA Admit Card 2023

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर NDA-II के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दिनांक 11 अगस्त 2023 को जारी कर दिए है। इस एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके सीधे लिंक का उल्लेख लेख में ही किया गया है।

उम्मीदवार कुछ सामान्य स्टेप्स को फॉलो करके UPSC NDA Admit Card Download कर सकते है। जिसका विवरण इस प्रकार है।

यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड 2023 का विवरण

भर्ती संगठनसंघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)
एग्जाम का नामराष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) II
विज्ञापन संख्या10/2023-NDA-II
पदों की संख्या395
एडमिट कार्ड स्टेटसघोषित
एडमिट कार्ड जारी 11 अगस्त 2023
श्रेणीएडमिट कार्ड
आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.in

यूपीएससी एनडीए II परीक्षा तिथि 2023

यूपीएससी एनडीए II परीक्षा का आयोजन देश के अलग-अलग परीक्षा केन्द्रो पर दिनांक 03 सितम्बर 2023 को किया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा के कुछ सप्ताह पहले ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार के विलम्ब से बचा जा सके।

महत्वपूर्ण तिथियां – DDA Admit Card 2023

इवेंटमहत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू17 मई 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि06 जून 2023
एडमिट कार्ड जारी11 अगस्त 2023
परीक्षा तिथि03 सितम्बर 2023

Age Limit:

UPSC NDA II Exam 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 02/01/2005 से 01/01/2008 के बीच होनी चाहिए।

Qualification:

इन पदों पर आवेदन करने की लिए पद अनुसार शैक्षिक योग्यता का होना अनिवार्य है। इसका पूरा विवरण आधिकारिक अधिसूचना में देखा जा सकता है।

Vacancy Details

विंग का नामपदों की संख्या
थल सेना208
वायुसेना120
नौसेना42
नौसेना अकादमी25

Selection Process

इस भर्ती 2023 में शामिल होने के लिए निम्न चरणों से गुजरना होगा:

  • लिखित परीक्षा- (900 अंक)
  • सेवा चयन बोर्ड इंटरव्यू (एसएसबी- 900 अंक)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

UPSC NDA Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करें

यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड 2023 करने के लिए इन चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले उम्मीदवार को UPSC कि आधिकारिक वेबसाईट https://www.upsc.gov.in/ पर जाना होगा।
  • होमपेज पर Right साइड मेंं कई Option होगे और जिसमे से Admit Card वाले Option पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक E-Admit Cards का Option open होगा जिसमे उसमे दो लिंंक होगी जिसमे से आपको पहली लिंंक E-Admit Cards for various Examinations of UPSC पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेगे आपके सामने ‘राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा” का Option दिखेेगा उसके सामने Download बटन पर क्लिक करे।एक बार फिर एक नयी window ओपन होगी जिसमे Exam से संंबंंधित सारी जानकारी दी गयी होगी उसके सामने Download सेक्सन मे दी गई Click Here लिंंक पर क्लिक करे।
  • अब उम्मीदवार दो तरीके से अपना एडमिट कार्ड Download कर सकता है By Registration ID और By Roll Number इसमे से आप अपनी इच्छानुसार किसी एक option का चयन करके अपना registration id या roll number को डालकर और Date of Birth को भरे और केप्चा को भरके Submit बटन पर क्लिक करे।
  • अब आप अपना एडमिट कार्ड Download और Print कर सकते है।
Join Whatsapp Group
Join Now
Join Telegram Group
Join Now

यह भी देखें: यूपी बीसी सखी भर्ती 2023, 1544 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन

एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंClick Here
UPSC Official WebsiteClick Here
टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करेंClick Here
यूट्यूब चैनल ज्वाइन करेंClick Here
फेसबुक पेज लाइक करेंClick Here

Frequently Asked Questions (FAQs)

यूपीएससी एनडीए II एडमिट कार्ड 2023 कहा देखें?

यूपीएससी एनडीए II कार्ड 2023 आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देखे जा सकते है।

मैं UPSC NDA II Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

UPSC NDA II Admit Card 2023 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं और दिए गए निर्देशों का पालन करें

Leave a Comment

Follow