UPSC CDS 2 Admit Card 2021 – संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के द्वारा सीडीएस २ के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है. यूपीएससी सीडीएस ii भर्ती में सफलता पूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है. जिसकी सीधी लिंक आगे दी गई है.
यूपी सीडीएस एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करें
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा हाल ही में यूपीएससी सीडीएस 2 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाईट पर जारी कर दिए गए है. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने CDS II के लिए ऑनलाईन आवेदन किया था वे अपना यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड 2021 को नीचे दी गई सीधी लिंक के माध्यम से कर सकते है.
CDS 2 2021 के लिए परीक्षा 14 नवंबर, 2021 को देश के विभिन्न परीक्षा केन्दों पर आयोजित कि जाएगी. जिसका पूरा विवरण एडमिट कार्ड में ही प्राप्त किया जा सकता है.
Overview UPSC CDS 2 Exam 2021
परीक्षा आयोग | UPSC |
परीक्षा का नाम | CDS 2 Exam 2021 |
एडमिट कार्ड स्थिति | जारी |
एडमिट कार्ड जारी | 22 अक्टूबर 2021 |
परीक्षा तिथि | 14 नवंबर 2021 |
आधिकारिक वेबसाईट | upsc.gov.in |
यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें
नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. जिसका विवरण इस प्रकार है
- 1 – नीची दी गई सीधी लिंक पर विजिट करें इससे आप आधिकारिक वेबसाईट के एडमिट कार्ड पर पहुंचोगें
- 2 – उम्मीदवार Roll Number और Registration ID के माध्यम से अपना एडमिट कार सकता है. इसके लिए कोई एक विकल्प चुंनें
- 3 – यदि आपने Roll Number का माध्यम चुना है तो रोल नंबर दर्ज करें और यदि Registration ID का माध्यम चुना है तो रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करें
- 4 – अब उम्मीदवार अपनी जन्मतिथि दर्ज करें
- 5 – अब उम्मीदवार Confirm Random Image या कैप्चा कोड को दर्ज करें एवं Submit बटन पर क्लिक करें
- 6 -क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा. जिसे डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है.
Download UPSC CDS 2 Admit Card 2021 | Click Here |
› Indian Navy MR Recruitment 2021
› नवीनतम सरकारी रिजल्ट 2021 देखें
› IIT Kanpur Various Post Recruitment 2021
› परीक्षा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न देखें
महत्वपूर्ण लिंक | |
Youtube से जुडे | सब्सक्राईब करे |
टेलीग्राम चैनल से जुडे | सब्सक्राईब करे |
फेसबुक पेज से जुडे | लाईक करे |
Leave a Comment