UPPSC APO Pre Result 2022 Declared

UPPSC APO Pre Result 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के द्वारा यूपीपीएससी एपीओ प्रिलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। वे सभी उम्मीदवार जो असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर प्री परीक्षा में उपस्थित हुए थे वह UPPSC APO Prelims Result 2022 को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते है। यूपीपीएससी एपीओ प्रिलिम्स 2022 का रिजल्ट देखने की सीधी लिंक लेख में उपलब्ध है।

UPPSC APO Pre Result 2022 Declared

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित हुई UP Assistant Prosecution Officer की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इन्तजार 23 सितंबर को ख़त्म हो गया है। हाल ही में आयोग द्वारा यूपीपीएससी एपीओ प्रिलिम्स 2022 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिया गया है।

इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। उम्मींदवारो की जानकारी के लिए बतादे तो यूपीपीएससी एपीओ प्रिलिम्स परीक्षा 2022 का आयोजन 21 अगस्त 2022 को किया गया था जिसमे हजारो की संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया था। यूपीपीएससी द्वारा जारी असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर प्री परीक्षा के नतीजों में ये साफ हुआ है कि कुल 1089 कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं।

UPPSC APO Result 2022, UPPSC APO Prelims Result 2022, यूपीपीएससी एपीओ प्रिलिम्स परीक्षा का रिजल्ट, यूपीपीएससी एपीओ प्रिलिम्स 2022 का रिजल्ट, यूपीपीएससी एपीओ प्रिलिम्स रिजल्ट 2022, UPPSC APO Prelims Result 2022 PDF,

यूपीपीएससी एपीओ प्रिलिम्स रिजल्ट 2022 का विवरण

परीक्षा विभागउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)
परीक्षा का नामयूपीपीएससी एपीओ प्रिलिम्स एग्जाम 2022
प्री-परीक्षा का आयोजन21 अगस्त 2022
प्री-रिजल्ट की स्थितिजारी
प्री-रिजल्ट जारी हुआ 23 सितम्बर 2022
श्रेणीसरकारी रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइटuppsc.up.nic.in

UPPSC APO Prelims Result 2022 कैसे देखें:

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppsc.up.nic.in पर विजिट करें
  • होमपेज पर इंफॉर्मेशन बुलेटिन सेक्शन में List Of Candidates Qualifies For Assistant Prosecution Officer (Mains) Exam – 2022 इस लिंक पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही UPPSC APO Prelims Result 2022 PDF फाइल ओपन हो जाएगी
  • अब उम्मीदवार CTRL+F का उपयोग करके अपना रोल नंबर खोज सकते है।

रिजल्ट में जिन उम्मीदवरों के रोल नंबर शामिल है, उन्होंने असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर की मुख्य परीक्षा के लिए अहर्ता प्राप्त कर ली है। रिजल्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम शामिल है वह रिजल्ट की पीडीएफ में दी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े। उसमे आगे की प्रक्रिया से सम्बंधित अन्य जानकारीया दी गई है।

एएफसीएटी 2 का रिजल्ट जारी
यूपीएससी सीडीएस 2 का रिजल्ट
राजस्थान सीईटी का सिलेबस

उम्मीदवार किसी भी नवीनतम अपडेट के लिए इस पृष्ठ के संपर्क में भी बने रहें। साथ ही उम्मीदवार नवीनतम जॉब्स, एडमिट कार्ड और परीक्षा अलर्ट के संबंध में नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

रिजल्ट चेक करेंClick Here
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेंClick Here
YouTube चैनलClick Here
Facebook पेजClick Here

Leave a Comment