TA Army Bharti Rally 2023 | टीए आर्मी भर्ती रैली 2023

Photo of author
Written By Jay Kumar
Updated:

TA Army Bharti 2023: सेना मे अपना कैरियर बनाने के इक्षुक और सेना मे भर्ती होने के लिये तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिये एक सुनहरा अवसर है। TA Army Bharti Rally 2023 का शेड्यूल जारी हुआ है या नही इसकी जानकारी आगे दी गई है। प्रादेशिक सेना के द्वारा देश के सभी जोन और राज्यों के लिये notification जारी हो सकता है।

Social Icon WhatsApp Channel Join Now
Social Icon WhatsApp Channel Join Now

यदि आप भी TA Army Bharti All Zone 2023 के बारे मे सारी जानकारी जानना चाहते है तो नीचे दी गयी सारी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े। आपको इससे संंवंंधित सारी जानकारी मिल जाएगी जो आपको जानना बहुत जरूरी है।

यहाँ आपको सारी जानकारी बताई गयी है की TA Army Recruitment 2023 कब है,,? टी ए आर्मी जोईन करने के लिये क्या-क्या योग्यताएं होना जरूरी है। इसमे हाईट, वजन और छाती कितनी मांगी जाती है इससे संंवंंधित सारी जानकारी आपको नीचे दी गयी है।

Territorial Army Recruitment Rally, ta army bharti 2022, territorial army recruitment 2022, TA Army Bharti All Zone 2022, TA Army Recruitment 2022,Territorial Army Recruitment,Territorial Army Recruitment 2022, Ta army, territorial army notification, Ta army bharti, territorial army recruitment in hindi, Ta army bharti rally 2022, TA Bharti Rally 2022, territorial army application form, territorial army bharti, territorial army bharti 2022, प्रादेशिक सेना भर्ती, प्रादेशिक सेना भर्ती 2022, टीए आर्मी भर्ती रैली, टेरीटोरियल आर्मी रिक्रूटमेंट, टेरिटोरियल आर्मी भर्ती 2022,

Territorial Army Recruitment Rally 2023 – TA Army Bharti All Zone 2023

सेना मे कैरियर बनाने के साथ-साथ देश सेवा का सबसे अच्छा अवसर मिलता है। सेना मे भर्ती होना बडे गर्व की बात है जो अभ्यार्थी 23 वर्ष से ऊपर के उम्र के चुके है वो TA Army मे जाकर सेना मे शामिल हो सकते है।

TA Army Notification 2023 मे सभी राज्यों के लिये TA Army Bharti Rally आने वाली है। इससे आप जान सकते है की आपके राज्य मे TA Army Recruitment 2023 कब है और कहा है।

Territorial Army Recruitment Rally 2023 –  प्रादेशिक सेना भर्ती नोटिफिकेशन

संगठनभारतीय प्रादेशिक सेना
पद नामजीडी, क्लर्क, ट्रेडमेन
आयु सीमा18 से 42 वर्ष
शैक्षिक योग्यता8वी/10वी/12वी/ITI
स्थानऑल इंडिया
आधिकारिक वेबसाईटwww.jointerritorialarmy.gov.in

टीए आर्मी भर्ती के लिए पात्रता मापदंंड – Eligibility Criteria Ta Army Bharti 2023

Territorial Army Recruitment Rally 2023 – जो अभ्यार्थी पहली वार टी ए आर्मी भर्ती  मे भाग लेने जा रहे है या वह अभ्यार्थी जो पहले भी TA Army Recruitment मे भाग ले चुके है।

उन सभी को यह जानना भी जरूरी है TA Army Join करने के लिये योग्यताएं क्या-क्या है। इसमे शैक्षिक योग्यता कितनी होनी चाहिये इसका फिजिकल टेस्ट कैसा होता है इसकी सारी जानकारी इस प्रकार है।

प्रादेशिक भर्ती के लिए ट्रेड्स – Categories TA Army Bharti 2023

TA Army मे कई प्रकार की categories होती है जिन पर युवाओं का चयन किया जाता है। इसमे सैनिक ट्रेडमेन (Soldier Tradesmen) के अंदर बहुत सारी केटेगिरी होती है। इन सभी केटेगिरी मे उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार चयनित किया जाता है। जो इस प्रकार है

  • सैनिक सामान्य ड्यूटी (Soldier GD ) 
  • सैनिक क्लर्क (Soldier Clerk)
  • सोल्जर ट्रेडमेन (Tradesmen)  

Age Limit For TA Bharti 2023 – टीए आर्मी भर्ती के लिए आयु सीमा

प्रादेशिक सेना मे सभी प्रकार की केटेगिरी मे एक समान आयुसीमा निर्धारित है जो इस प्रकार है

Categories Age Limit
सोल्जर जनरल ड्यूटी 18 से 42 वर्ष
सोल्जर क्लर्क18 से 42 वर्ष
ट्रेड्समेन18 से 42 वर्ष

Selection Procedure Territorial Army Recruitment 2023 – टीए आर्मी चयन प्रक्रिया

  • शारीरिक परीक्षण (Physical Test)
  • शारीरिक मापन टेस्ट (Physical Measurement)
  • दस्तावेज़ों की जांच (Document Checking) 
  • मेडिकल एग्जाम (Medical)
  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • रिजल्ट (Final Merit List)

Physical Standard TA Army Recruitment Rally 2023 (शारीरिक मानक)

लंबाई, वजन और छाती

Territorial Army Notification के अनुसार टी ए आर्मी भर्ती 2023 मेंं भारत के सभी राज्यों के उम्मीदवार के लिए लंबाई, वजन और छाती का मापन एक समान है। इसमे सभी Trades के लिये एक समान शारीरिक मापन किया जाता है जो इस प्रकार है।

लंबाई (Height)160 सेमी
वजन (Weight)50 किग्रा 
छाती (Chest)77/82 सेमी

Educational Qualification TA Army Bharti Rally:

सोल्जर जनरल ड्यूटी:- इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थीयों को कक्षा 10वी/मेट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिये।

सोल्जर क्लर्क:- 10+ 2/इंंटरमीडिएट/हायर सेकेंंड्री परीक्षा (कला, वाणिज्य, विज्ञान) संकाय से 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिये और प्रत्येक विषय मे 50 अंंक होना चाहिये।

ट्रेडमेन:- इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थीयों को कक्षा 8वी/10वी/आईटी आई सामान्य नंबरों के साथ पास होना अनिवार्य है।

Physical Fitness Test Territorial Army Recruitment Rally 2023

Territorial Army Recruitment 2023 – Regular Army की तरह Territorial Army मे भी फिजिकल टेस्ट होते है। जिसमे 1600 मीटर दौड़, पुल अप, जिग-जेग बैलेंंस और 9 फिट का गड्डा कूंंदना यह सभी शारीरिक परीक्षण होते है। इन सभी परीक्षणों मे पास होना बहुत ही जरूरी है।

12वी के बाद वायुसेना कैसे ज्वाईन करे?
1600 Meter Race Tips in Hindi
राज्यवार आर्मी भर्ती रैली

क्योंकि इन सभी शारीरिक परीक्षणों को पास करने के बाद ही उम्मीदवार को आगे के चरण मे जाने का मौका मिलता है यानी मेडिकल टेस्ट मे जाने का मौका मिलता है। TA Army मे यह सभी शारीरिक परीक्षण करवाए जाते है जो इस प्रकार है।

1.6 mile Running (1600 मीटर दौड):-

उम्मीदवारों से सबसे पहले 1600 मीटर की दौड़ करवाई जाती है। यह दौड़ दो Groups मे होती है Group-I और Group-II जिसको पास करने पर अलग-अलग अंक दिये जाते है।

  • Group-I – 5 मिनट 30 सेकेंड – 60 अंक
  • Group-II – 5 मिनट 30 सेकेंड से 5 मिनट 45 सेकेंड – 40 अंक

Pull Ups (बीम):-

TA Army Recruitment मे उम्मीदवारों को रेगुलर आर्मी की तरह ही इसमे भी 10 पुल-अप यानी पुल-अप लगाने पड़ती है जिसमे से कम से कम 6 पुल-अप लगाने पर पास कर दिया जाता है। इसमे हर एक पुल-अप पर अलग-अलग अंक दिये जाते है जो इस प्रकार है

  • 10 पुल-अप – 40 अंक
  • 09 पुल-अप – 33 अंक
  • 08 पुल-अप – 27 अंक
  • 07 पुल-अप 21 अंक
  • 06 पुल-अप 16 अंक
  • 06 पुल-अप से कम  – Fail 

Zig-Zag Balance (बैलेसिंंग बीम ):-

उम्मीदवारों को यह पास करना जरूरी है। इसमे एक टेडी-मेडी पतली सी पट्टी पर बैलेंंस बनाकर चलना पड़ता है। इसको पास करने पर उम्मीदवारों को कोई अंक नही दिये जाते है।

9 Feet Ditch (9 फीट गड्डा):-

इसमे उम्मीदवारों को 9 फुट का गड्डा कूंंदना पड़ता है। इसको पास करने पर भी उम्मीदवारों को कोई अंक नही दिये जाते लेकिन इसको पास करना बहुत ही जरूरी है।

Medical Exam/Test

Territorial Army Notification release फिजिकल टेस्ट को पास करने के बाद उम्मीदवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है यानी मेडिकल लिया जाता है।

इस मेडिकल एग्जाम मे उम्मीदवार के सारे शरीर के सारे अंगों की जांच की जाती है और मेडिकल मे पास होने वाले उम्मीदवारों के लिये लिखित परीक्षा के लिये बुलाया जाता है।

Written Test TA Bharti Rally 2023 (लिखित परीक्षा)

Territorial Army Recruitment 2023 – फिजिकल और मेडिकल मे पास होने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा कराई जाती है। इस लिखित परीक्षा मे पास होने वाले उम्मीदवारो की कुल बैकेंंसी के अनुसार मेरिट लिस्ट बनाकर चयन कर लिया जाता है।

TA Army Bharti Zone 

Territorial Army Recruitment 2023 – के लिये देश के सभी राज्यों को 4 जोन मे वाटा गया है। इसमे से हर एक जोन मे अलग-अलग राज्यों को रखा गया है। जोन के हिसाब से ही उम्मीदवार टीए आर्मी भर्ती रैली मे भाग ले सकते है।

किसी एक जोन वाले उम्मीदवार किसी दूसरे जोन की रैली मे भाग नही ले सकते है। यहाँ आप जान सकते है कि कौन सा राज्य किस जोन मे आता है और उस जोन कि टेरिटोरियल आर्मी रिक्रूटमेंंट कब है। यह जानकारी अपने मित्रों के साथ शेयर ज़रूर करे।

TA Bharti Zone I : हरियाणा, हिमाचल प्रदेश,जम्मू एंड कश्मीर , पंजाब, और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और चंडीगढ़  

TA Bharti Zone II : बिहार, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड

Zone III : असम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, मिज़ोरम, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान निकोबार आईलैंड

Zone IV : आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, और केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली, दमन दीप, लक्षदीप और पांडूचेरी

Latest Territorial Army Recruitment Rally 2023 (लेटेस्ट टीए भर्ती)

उम्मीदवार ध्यान से पढें:-

इंटरनेट के स्त्रोतों से जो भी भी नोटिफिकेशन मिला है जब तक उसकी आधिकारिक पुष्टि नही होती तब तक हम भर्ती तारीखों को यहा अपडेट नही कर रहे है. क्योकि यह Fake या फर्जी भी हो सकती है. हमारी टीम पूर्ण रिसर्ज करके ही इसके बारे में जानकारी अपडेट करेगी ताकि आप लोगो तक केवल सही जानकारी पहुंचे आप कोई भी गलत जानकारी ना पहुचें. जैसे ही यह नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से प्राप्त होता है इसकी जानकारी अपडेट की जाएगी. अफवाहो और गलत जानकारीयों से बचें यदि आपका कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है

TA Army Recruitment 2023 Zone I

टेरीटोरियल आर्मी भर्ती जोन 1 में देश के हरियाणा, हिमाचल प्रदेश,जम्मू एंड कश्मीर , पंजाब, और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और चंडीगढ़ राज्य शामिल है और जोन 1 में होने वाली भर्ती में केवल इन्ही राज्यों के उम्मीदवार टीए भर्ती रैली में भाग ले सकते है

Territorial Army Recruitment Rally 2023 Zone 1

Vacancy Details Date Location
Update Soon After Final Official Notification ReleasedNotified SoonNotified Soon

TA Army Recruitment 2023 Zone II

टेरीटोरियल आर्मी भर्ती जोन 2 में देश के बिहार, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड राज्य शामिल है और जोन 2 में होने वाली भर्ती में केवल इन्ही राज्यों के उम्मीदवार टीए भर्ती रैली में भाग ले सकते है

Territorial Army Recruitment Rally 2023 Zone 2

Vacancy DetailsTotal PostDateLocation
Update Soon After Final Official Notification ReleasedNotified Soon

TA Army Recruitment 2023 Zone III

टेरीटोरियल आर्मी भर्ती जोन 3 में देश के असम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, मिज़ोरम, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान निकोबार आईलैंड राज्य शामिल है और जोन 3 में होने वाली भर्ती में केवल इन्ही राज्यों के उम्मीदवार टीए भर्ती रैली में भाग ले सकते है

Territorial Army Recruitment Rally 2023 Zone 3

Vacancy DetailsTotal PostDateLocation
Update Soon After Final Official Notification ReleasedNotified Soon
Notified Soon

TA Army Recruitment 2023 Zone IV

टेरीटोरियल आर्मी भर्ती जोन 4 में देश के आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, और केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली, दमन दीप, लक्षदीप और पांडूचेरी राज्य शामिल है और जोन 4 में होने वाली भर्ती में केवल इन्ही राज्यों के उम्मीदवार टीए भर्ती रैली में भाग ले सकते है

Territorial Army Recruitment Rally 2023 Zone 4

Vacancy DetailsTotal PostDateLocation
Update Soon After Final Official Notification ReleasedNotified Soon
Notified Soon
Notified Soon

Notified Soon
Notified Soon

यदि आपको Territorial Army Recruitment Rally 2023 के वारे मेंं जानकारी पसंंद आई हो तो शेयर जरूर करे सभी प्रकार की Latest Job Updates, Admit Card, Syllabus और Sarkari Result, GK, GS, Current Affairs और Study Material पाने के लिए आप हमारे Telegram, Facebook Group, Facebook Page से जुड सकते है जिसकी लिंंक आपको नीचे दी गई है।

सभी ट्रेड्स की योग्यता जाने
आर्मी क्लर्क योग्यताक्लिक करे
सैनिक जीडी योग्यताक्लिक करे
आर्मी टेक्नीकल योग्यताक्लिक करे
आर्मी नर्सिंंग सहायक योग्यताक्लिक करे
सोल्जर ट्रेडमेन योग्यताक्लिक करे
ज्वाइन टेलीग्राम चैनलClick Here
ज्वाइन यूट्यूब चैनलClick Here
लाइक फेसबुक पेजClick Here
Social Icon WhatsApp Channel Join Now
Social Icon WhatsApp Channel Join Now

What do others say

    • Dear Sunil abhi official schedule release hi nhi hua hai lekin jaldi hi koi update aa sakta hai. jaise hi update aayega yha post kar diya jayega. aap hamse social media par bhi jud sakte hai. jaha update de diya jata hai

      Reply
      • Dear Sonu,
        Bilkul jaise hi update hoga aapko telegram par suchit kar diya jayega iske liye aap hamare telegram ko subscribe kar sakte ho

        Reply
  1. Dear sir
    Mai zone 2 ki bharti ka notification reply karna please.maine sub-fire officer,PG diploma Disaster management ,M.sc.envirment management,ncc c certificate etc kiye hai.so please inform me.

    Reply
    • Dear Durgesh Kumar,
      aap chinta na karo jaise hi bharti rally ka koi update aata hai usko turant update kar diya jayega aap time to time is page ko vijit karte rahe taki koi bhi update ho aapko information mil sake. iske liye aap hamare telegram channel ko join kar sakte ho jiski link https://t.me/hindiexamalert hai wha sbhi latest update kar diye jate hai

      Reply
    • Dear Sunil, hame yah information tabhi pata chalegi jab Territorial Army ki taraf se koi official update aayega abhi regular army ki bharti bhi nahi hui hai abhi thoda or time lag sakta hai lekin jaise hi koi update hoga yaha turant post kar diya jayega aap niymit hindiexamalert.com ko visit karte rahe

      Reply
  2. भाई किसि का फरीदाबाद मे GD से फिजिक्ल हूआ ह तो बताईयए

    Reply
  3. जय हिन्द सर जी
    TA आर्मी भर्ती कब से शुरू होंगी
    और हा आप मेरे नंबर ta भर्ती व्हाट्सप्प ग्रुप मे ऐड करना plz 9610758604

    Reply
    • प्रिय अशोक कुमार,
      अभी इस प्रकार का कोई भी ग्रुप नही बनाया गया है आप हमारे टेलीग्राम चैनल पर जुड सकते है जहा TA और सभी भर्तीयो की जानकारी दी जाती है आप उसके माध्यम से हमसे जुड सकते है टेलीग्राम चैनल लिंक- https://t.me/hindiexamalert

      Reply
  4. सरजी मेरे 10th में 44.67% है क्या मैं आर्मी TAभर्ती देख पाऊँगा ITI नहीं की हुई है

    Reply
    • प्रिय जसाराम,
      हा आप टीए भर्ती देख सकते है उसमें बहुत प्रकार की पोस्ट होती है जिनमें अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित होती है

      Reply
    • Dear Kuldeep,
      Bilkul, yadi tumhara sapna army me jane ka hai to tum bilkul iski taiyari kar sakte ho or abhi regular army ke liye taiyari karo

      Reply
  5. Dear Respateval Sir
    Mai Zone 2 Uttrakhand se hu mujhe TA ki Bharti k bare maen jankari chahiye kya aap bta sakte hai . Zone 2 Uttrakhand Mai kab hogi TA ki Bharti plz,
    Thanks🙏

    Reply
    • Dear Ramesh,
      Abhi regular army ki bhartiya start hui hai, abhi TA ki bharti hone me thoda or time lag sakta hai isliye hame official notification ka wait karna hoga kyoki exact information kewal official notification me hi mil sakti hai aap practice continue rakho jaise hi koi update hoga post kar diya jayega iske liye aap hamare telegram channel par join kar sakte ho jaha iski information update kar di jati hai link https://t.me/hindiexamalert

      Reply
  6. Dear sir YouTuber log bol rhe hai Zone 2 ki bharti 23 march se start hain jisme 26 March ko Uttrakhand ka hain jise Mai confused hu, Jai Hind

    Thanks

    Reply
  7. Sir ji mp join 2me ata he to jon 2ki bharti kb hogi sir ji me ap se ye puchna chahta hu ki mere pass ncc c cartifiket he to TA me axam hota he ya nahi

    Reply
    • Or TA ki bharti kb he me mp me ata hu mera sapna he army me jana or mere mata pita ka bhi sapna pura karna he mughe jarur batane ka kast kare mp ki bharti kb hone vali he

      Reply
      • Dear Rahul,
        abhi regular army ki bhartiya ho rahi hai isliye abhi iska koi update nahi aaya hai lekin jaise hi koi update aayega yaha update kar diya jayega. Aapka sapna jarur poora ho hamari shubhkaamnaye aapke sath hai best of luck

        Reply
  8. Sir T.A army rajsthan ki bharti kb aarhi h me regular army m ….5 baar cut chuka hu running m hmesha pass hua hu fisical b pas rha hu mere english m no km hone ki vjh s rh gya hu .or mera spna h army joine krne ka….

    Reply
    • Dear Abhi Koi Official update nahi aaya hai TA bharti ke bare me jaise hi koi update aayega yaha update kar diya jayega aap yaha visit karte rahe time to time or aap hamse social media par bhi jud sakte hai jagha iska update diya jata hai

      Reply
  9. सर मेरे पास एनसीसी का सी सर्टिफिकेट है। इसमें क्या क्या छूट मिलती है?

    Reply
    • प्रिय वीरपाल, एनसीसी सी सर्टिफिकेट के लिए लिखित परीक्षा में 15 बोनस अंक मिलते है

      Reply
    • Dear Veer Pal,
      Jaise hi iska update aayega yaha post kar diya jayega. JCO ki bharti ke ware me abhi filhal kuch bhi kahna jaldwaji hogi. abhi or wait karna hoga hame

      Reply
  10. जबल पुर टी ए का भर्ती प्रक्रिया कब शुरू होगा सर प्लीज प्लीज प्लीज हेल्प मी सर

    Reply
    • आधिकारिक नोटिफिकेशन आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है

      Reply
    • jaise hi final notification aata hai puri information update kar di jayegi don’t worry practice continue rakho apni

      Reply
      • Sir mere ko jankari lakhanwu mejer arun sir ne chart jari ki that us se parp hu leki bharti ko na for nahi batya ga or mene mejer sir se pucha bhi to abhi ta ki jaba nahi aya
        Karpa kare or sahi jankari de plz

        Reply
        • हमारी टीम द्वारा सभी आधिकारिक वेबसाईटों पर इस भर्ती चार्ट के बारे में लगातार कई बार जांच की गई है लेकिन यह भर्ती चार्ट किसी भी आधिकारिक वेबसाईट पर हमें प्राप्त नही हुआ है. और इसके लिए हमने ऑनलाईन अखबारों पर भी इसकी छानवीन की लेकिन जैसा की इस भर्ती चार्ट में दर्शाया गया है, इससे संबंधित कोई अपडेट नही मिली. इसलिए हमनें इससे संबंधित कोई भी अपडेट अभी तक इस वेबसाईट पर पोस्ट नही किया है ताकि किसी भी उम्मीदवार तक कोई गलत जानकारी ना जाए, क्योकि जब तक हम आधिकारिक वेबसाईट और अन्य स्त्रोतो से इसकी पुष्टी नही होती हम इसका कोई भी अपडेट साईट पर नही देते. आप अपनी तैयारी जारी रखें यदि भर्ती होगी तो उसकी जानकारी एक हफ्ते पहले अखबारों में प्रकाशित की जाती है. हम पिछले कई दिनों से इसके बारें मे जानकारी प्राप्त करने में लगें है. जैसे ही कोई अपडेट होगा उसे तुरंत अपडेट किया जाएगा. किसी भी अपडेट के लिए आप हमारा टेलीग्राम चैनल या फेसबुक पेज से जुड सकते हो जैसे ही अपडेट आता है हम यहां पोस्ट कर देते है. Telegram Link – https://t.me/hindiexamalert और फेसबुक पेज लिंक https://www.facebook.com/Hindiexamalert/

  11. Sir 22 sev25oactuber ki dete ko bata rahe hai
    भुवनेश्वर में bharti ho gi ki nahi T A ki
    Plz baty sir

    Reply
    • हा हमारे पास भी यह चार्ट है. लेकिन इसके बारें में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है. इसलिए शंसय है. जैसे ही कोई अपडेट प्राप्त होता है हम सूचित करेंगें

      Reply
    • आप अखबारों में इसकी जानकारी प्रतिदिन देखा करें

      Reply
  12. Sir भुवनेश्वर वाली कैंसिल है जो 25 से अक्टूबर 22 से 25 अक्टूबर को है

    Reply

Leave a Comment