UPSSSC Van Daroga Syllabus In Hindi | यूपीएसएसएससी वन दरोगा सिलेबस

UPSSSC Van Daroga Syllabus In Hindi: बहुत से उम्मीदवार है जो यूपीएसएसएससी वन दरोगा सिलेबस 2022 को इंटनेट पर खोज रहे है, उन उम्मीदवारों को यह लेख बेहद ही महत्वपूर्ण है। इस लेख में UPSSSC Van Daroga Syllabus & Exam Pattern का विस्तार पूर्वक में उल्लेख किया गया है। उम्मीदवार यूपी वन दरोगा के लिए होने वाली परीक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी भी इस लेख के माध्यम से देख सकते है।

UPSSSC Van Daroga Syllabus & Exam Pattern

यूपीएसएसएससी वन दरोगा भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारो को अन्य प्रक्रियाओं के साथ भी गुजरना होगा, जिसमे लिखित परीक्षा भी शामिल है यह चयन प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। ऐसे में उम्मीदवारों को UPSSSC Van Daroga Exam Pattern और UPSSSC Van Daroga Syllabus In Hindi को जानना भी आवश्यक हो जाता है। क्योकि

परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को ज्यादा समय नहीं मिल पाता है। सलिए यूपीएसएसएससी वन दरोगा सिलेबस के माध्यम से हमे यह जानकारी प्राप्त हो जाती है की किन किन विषयो से कौन-कौन से टॉपिक से प्रश्न पूछे जा सकते है। इसके द्वारा हम विषयवार परीक्षा के अनुरूप हम सीमित समय में अच्छी तैयारी कर सकते है।

यूपीएसएसएससी वन दरोगा भर्ती परीक्षा 2022 का पूरा पैटर्न क्या होगए इसके लिए हम यूपीएसएसएससी वन दरोगा परीक्षा पैटर्न को समझने का प्रयास करते है। जिसका विवरण आगे दिया गया है।

यूपीएसएसएससी वन दरोगा सिलेबस का विवरण

परीक्षा विभागउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
पद का नामवन दरोगा
परीक्षा का नामयूपीएसएसएससी वन दरोगा भर्ती परीक्षा
श्रेणीसिलेबस
आधिकारिक वेबसाइटupsssc.gov.in

UPSSSC Van Daroga Exam Pattern:

विषयप्रश्नो की संख्याअंक
हिंदी परिज्ञान एवं लेख योग्यता8080
सामान्‍य ज्ञान6060
सामान्‍य बुद्धि परीक्षण6060
कुल अंक200200

यूपीएसएसएससी वन दरोगा परीक्षा पैटर्न से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी:

  • परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी जिसमे प्रश्न बहुविकल्पीय रूप में होंगे।
  • परीक्षा द्विभाषी होगी जिसमे अंग्रेजी और हिंदी विषय होंगे।
  • इस परीक्षा में सभी अलग अलग विषयो से मिलाकर 200 अंको के लिए 200 प्रश्न शामिल होंगे।
  • प्रत्येक सही उत्त के लिए 1 अंक निर्धारित है।
  • इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी, इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की कटौती की जाएगी।
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनिट की होगी

UPSSSC Van Daroga Syllabus In Hindi:-

यूपी वन दरोगा भर्ती परीक्षा में निम्न विषयो के तहत अलग अलग टोपिक से प्रश्न पूछे जा सकते है:

  1. हिंदी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता
  2. सामान्‍य ज्ञान
  3. सामान्‍य बुद्धि परीक्षण

यूपीएसएसएससी वन दरोगा सिलेबस (विषयवार):

हिंदी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता (Hindi Insight & Writing Ability):

  • समास,
  • पर्यायवाची,
  • विलोम,
  • तत्सम एवं तद्भव,
  • संधियां, अलंकार, वाक्यांशों के लिए एक शब्द निर्माण,
  • लोकोक्तियां एवं मुहावरे, वाक्य संशोधन,
  • लिंग, वचन, कारक, काल, वर्तनी, त्रुटि से सम्बन्धित,
  • अनेकार्थी शब्द, अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न आदि

सामान्‍य ज्ञान:

  • इतिहास
  • भारतीय स्वतंत्रता संग्राम
  • भारतीय संविधान
  • भूगोल
  • अर्थव्यवस्था
  • पर्यावरण
  • विज्ञान और तकनीक
  • खेल
  • पुरस्कार और सम्मान
  • किताबें और लेखक
  • ऐतिहासिक स्थल
  • राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य
  • उत्तर प्रदेश जीके
  • करेंट अफेयर्स (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय) आदि

सामान्‍य बुद्धि परीक्षण (General Intelligence):

  • सादृश्य और वर्गीकरण
  • श्रृंखला
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • आदेश और रैंकिंग
  • डायरेक्शन सेंस
  • खून का रिश्ता
  • युक्तिवाक्य
  • वेन आरेख
  • बैठने की व्यवस्था
  • निर्णय लेना
  • अंकगणित तर्क
  • गैर-मौखिक तर्क

उम्मीदवार ध्यान रखे पाठ्यक्रम में समय के साथ बदलाव भी हो सकते है। जैसे ही कोई न्य अपडेट होगा उसके यह पुनः प्रकशित कर दिया जायेगा। फिर भी उम्मीदवार UPSSSC Van Daroga Syllabus In Hindi एवं एग्जाम की अधिकारीक वेबसाइट upsssc.gov.in के संपर्क में बने रहे और

चयन की आगे की प्रक्रिया के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए इस पृष्ठ के संपर्क में भी बने रहें साथ ही उम्मीदवार एडमिट कार्ड और परीक्षा अलर्ट के संबंध में नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

यूपी वन दरोगा भर्ती 2022
विश्व संगठन और उनके मुख्यालय
जेएसएससी लैब असिस्टेंट सिलेबस

किसी भी जानकारी का अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें

टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेंClick Here
YouTube चैनलClick Here
Facebook पेजClick Here

Leave a Comment