UPSSSC Junior Assistant Syllabus In Hindi & Exam Pattern

UPSSSC Junior Assistant Syllabus In Hindi: उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम खोज रहे उम्मीदवार इस लेख के माध्यम से यूपीएसएसएससी कनिष्ट सहायक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को इस लेख के माध्यम से विस्तार पूर्वक देख सकते है।

हमने यहां अधिसूचना अनुसार कनिष्ठ सहायक की मुख्य परीक्षा के लिए UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2023 In Hindi और UPSSSC Junior Assistant Exam Pattern 2023 को उल्लेखित किया है। उम्मीदवार परीक्षा से सम्बंधित पाठ्यक्रम के साथ और अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। इसका विवरण इस प्रकार है।

UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2023 Overview

परीक्षा विभागउत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
पद का नामकनिष्ठ सहायक (Junior Assistant)
परीक्षा का नामयूपीएसएसएससी कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2022-23
लेख की श्रेणीसिलेबस
आधिकारिक वेबसाइटupsssc.gov.in

यूपीएसएसएससी कनिष्ट सहायक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग के द्वारा कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना है। वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते है या आवेदन करना चाहते है उन्हें आयोग द्वारा आयोजित होने वाली 65 अंक की लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा।

यह परीक्षा चयन को पुख्ता करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए इसमें अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। UPSSSC Junior Assistant Exam में किस प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे और कौन कौन से विषय से प्रश्न शामिल होंगे इसका विवरण और पाठ्यक्र देखने के लिए हमे इस लेख को पूरा पढ़ना होगा। इसका विवरण इस प्रकार है

UPSSSC Junior Assistant Exam Pattern 2023:

क्रमांकविषयप्रश्नो की संख्याअंक
भाग 1हिंदी परिज्ञान और लेखन योग्यता6030
भाग 2सामान्य बुद्धि परीक्षण3015
भाग 3सामान्य जानकारी4020
कुल 13065

यूपीएसएसएससी के द्वारा कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) के पदों पर होने वाली परीक्षा 65 अंको के लिए आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में अलग-अलग विषयो से 130 प्रश्नो को शामिल किया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के ऋणात्मक अंक किया जाएगा। इसको सरलता से समझने के लिए इन बिन्दुओ का सहारा लेते है

यूपीएसएसएससी कनिष्ट सहायक परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी:

  • लिखित परीक्षा MCQ (बहुविकल्पीय प्रश्न) प्रकार की होगी
  • परीक्षा 65 अंको के लिए होगी जिसमे 130 प्रश्न शामिल होंगे
  • लिखित परीक्षा की अवधि 1 घंटा 30 मिनिट की होगी
  • परीक्षा में निगेटिव मार्किग लागू है जिसमे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंको की कटौती होगी

UPSSSC Junior Assistant Syllabus In Hindi

यूपीएसएसएससी कनिष्ठ सहायक परीक्षा में निम्न विषयो से प्रश्नो को शामिल किया जाना है। जिनका विषयवार विवरण इस प्रकार है:

हिंदी परिज्ञान और लेखन योग्यता:

उम्मीदवारों को हिंदी भाषा का ज्ञान तथा उनके समक्ष एवं लेखन की योग्यता के परिक्षण हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे, इसमें यूपी हाईस्कूल स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे।

सामान्य बुद्धि परीक्षण:

इस परीक्षण का उददेश्य किसी नई परिस्थिति के समझने, उसके विभिन्न तत्वों का विश्लेषण तथा पहचान करने तथा तर्क करने की योग्यता को मापना है। इस परीक्षण में ऐसे प्रश्न होंगे, जो अनुदेशों को समझने, सम्बन्धों, समानताओं तथा संगतताओं का पता लगाने, निष्कर्ष निकालने और इसी प्रकार की बौद्धिक कियाओं पर आधारित होगें।

सामान्य जानकारी:

प्रश्नपत्र का यह भाग उम्मीदवारों की चारों ओर के वातावरण के बारे में उसकी सामान्य जानकारी तथा समाज में उसके इस्तेमाल के बारे में उसकी योग्यता के आंकने के लिए है। इस परीक्षण में ऐसे प्रश्न भी रखे जायेंगे जिनसे ऐसी समसामयिक घटनाओं तथा प्रतिदिन दृष्टिगोचर होने तथा अनुभव में आने वाले तथ्यों जिनमें ऐतिहासिक एवं भौगोलिक तथ्य भी सम्मिलित हो सकते हैं। (विशेष कर भारत से सम्बन्धित) एवं उनके वैज्ञानिक पहलुओं का ज्ञान आंका जा सके, जिसकी किसी भी शिक्षित व्यक्ति से आशा की जा सकती है।

नोट: उम्मीदवार ध्यान दे UPSSSC Junior Assistant की चयन प्रक्रिया में चरण शामिल है। से पहले चरण में लिखित परीक्षा (65 अंक) और द्वितीय चरण में टाइपिंग टेस्ट और तीसरे चरण में शैक्षिक योग्यता और खेल प्रमाण पात्र के आधार पर अंक निर्धारित किये जायेगे जो की 35 अंको की होगी। इस प्रकार से प्रथम और तीसरे चरण को मिलाकर कुल 100 अंक होंगे।

तृतीय चरण (35 अंक):

मेरिट का योग 100 अंको का होगा जिसमे से 65 अंको की लिखित परीक्षा और बाकि के 35 अंक शैक्षिक योग्यता और खेल प्रमाण पात्र के अनुसार उम्मीदवारों को प्राप्त होंगे। इसका विवरण इस प्रकार है

शैक्षिक अर्हता के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी को निम्नलिखित रीति से अंक प्रदान किये जायेंगे:

शैक्षिक अर्हताप्राप्त अंकों का प्रतिशतअंक
इण्टरमीडिएट60% और इससे ऊपर20
45% प्रतिशत या ऊपर किन्तु 60% से कम15
33% या ऊपर किन्तु 33% से कम10
स्नातक अवधि60% और इससे ऊपर10
45% प्रतिशत या ऊपर किन्तु 60% से कम08
33% या ऊपर किन्तु 33% से कम05

किसी खिलाड़ी को अधिकतम पांच अंकों के अध्यर्धान निम्नलिखित रीति से अंक दिया जायेगा:

1यदि अभ्यर्थी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी हो5 अंक
2अभ्यर्थी राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी हो4 अंक
3यदि अभ्यर्थी राज्य स्तर का खिलाड़ी हो3 अंक
4यदि अभ्यर्थी विश्वविद्यालय/कालेज/स्कूल स्तर का खिलाड़ी हो2 अंक

प्रथम चरण और द्वितीय चरण मिलकर 65+35 = 100 अंक

हमें आशा है आपको UPSSSC Junior Assistant Syllabus In Hindi से सम्बंधित यह जानकारी पसंद आई होगी। चयन की आगे की प्रक्रिया के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए इस पृष्ठ के संपर्क में भी बने रहें साथ ही उम्मीदवार एडमिट कार्ड और परीक्षा अलर्ट के संबंध में नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

यूपीएसएसएससी जूनियर सहायक भर्ती 2022-23
Bihar Police Prohibition Constable Syllabus
CISF Constable Tradesman Syllabus

टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेंClick Here
YouTube चैनलClick Here
Facebook पेजClick Here

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):

Q. UPSSSC Junior Assistant Exam में कितने प्रश्न पूछे जायेंगे?

UPSSSC Junior Assistant के Exam में अलग-अलग विषयो से 130 प्रश्न पूछे जायेंगे।

Q. यूपीएसएसएससी कनिष्ट सहायक परीक्षा की परीक्षा कितने अंको की होगी?

यूपीएसएसएससी कनिष्ट सहायक परीक्षा 65 अंको की होगी

Q. क्या यूपीएसएसएससी कनिष्ट सहायक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी?

हाँ, यूपीएसएसएससी कनिष्ट सहायक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी।

Leave a Comment