Chandigarh Police ASI Syllabus In Hindi 2023 & Exam Pattern

चंडीगढ़ पुलिस एएसआई सिलेबस 2023: चंडीगढ़ पुलिस के द्वारा आयोजित होने वाली ASI भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवार Chandigarh Police ASI Syllabus In Hindi को इस लेख के माध्यम से विस्तार पूर्वक देख सकते है। इस लेख में Chandigarh Police ASI Exam Pattern को भी उल्लेखित किया गया है। वे सभी उम्मीदवार जो चंडीगढ़ पुलिस एएसआई सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को जानना चाहते है वे इस लेख को पढ़ सकते है।

Chandigarh Police ASI Syllabus In Hindi

चंडीगढ़ पुलिस एएसआई भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारो को Chandigarh Police ASI Exam के बारे में सही जानकारी होना बेहद जरूरी है, क्योकि परीक्षा की तैयारी को हमे पाठ्यक्रम के आधार पर ही करना चाहिए ताकि समय रहते उचित तैयारी हो सकें और अच्छे अंक इस परीक्षा में प्राप्त किये जा सकें।

उम्मीदवारों की जानकारी हेतु बता दें तो चंडीगढ़ पुलिस एएसआई भर्ती परीक्षा में एक परीक्षा होगी जिसे दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में किन विषयो से कितने प्रश्न पूछे जा सकते है? और Chandigarh Police ASI Syllabus In Hindi के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है की किन विषयो के तहत कौसे टॉपिक से प्रश्नो को परीक्षा में शामिल किया जा सकता है। आइये सबसे पहले चंडीगढ़ पुलिस एएसआई एग्जाम पैटर्न पर एक नजर डालते है।

चंडीगढ़ पुलिस एएसआई सिलेबस का विवरण

विभागचंडीगढ़ पुलिस
पद का नामसहायक उप निरीक्षक (एएसआई)
परीक्षा का नामचंडीगढ़ पुलिस एएसआई भर्ती परीक्षा
श्रेणीसिलेबस
आधिकारिक वेबसाइटchandigarhpolice.gov.in

चंडीगढ़ पुलिस एएसआई एग्जाम पैटर्न:-

सभी उम्मीदवारों [पूर्व सैनिकों सहित] को दो घंटे की अवधि की एकल परीक्षा के माध्यम से रखा जाएगा जिसमें नीचे दिए गए विवरण के अनुसार टीयर I – ओएमआर शीट आधारित टेस्ट (50 अंक) और टियर II लिखित परीक्षा (50 अंक) शामिल हैं। ओएमआर शीट आधारित टेस्ट (टियर I) 50 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे जिसमें सामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स पर 10 प्रश्न, आईटी ज्ञान पर 10 प्रश्न, आईक्यू / रीजनिंग पर 15 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी पर 10 प्रश्न और नैतिकता पर 5 प्रश्न होंगे।

प्रत्येक प्रश्न प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 की नकारात्मक अंकन का होगा इसका विवरण इस तालिका में देखा जा सकता है।

Chandigarh Police ASI Exam Pattern:

Tier I
विषयप्रश्नो की संख्याअंक
सामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स1010
आईटी ज्ञान1010
आईक्यू / रीजनिंग1515
न्यूमेरिकल एबिलिटी1010
नैतिकता0505
कुल 5050
Tier II
भाषा निबंध
(अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी)
3030
भाषा कौशल (अंग्रेजी)2020
कुल5050

चंडीगढ़ पुलिस एएसआई एग्जाम पैटर्न से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप (ओएमआर शीट ऑफलाइन) की होगी जिसमे प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्नों के रूप में होंगे
  • परीक्षा एकल होगी जिसमें टीयर I – ओएमआर शीट आधारित टेस्ट और टियर II लिखित परीक्षा होगी
  • टीयर I और II पेपर में प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी जो की अलग-अलग विषय से होंगे
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे
  • परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 की नकारात्मक अंकन का होगा
  • परीक्षा की अवधि 02 घंटे होगी

चंडीगढ़ पुलिस एएसआई सिलेबस:-

टियर 1 की परीक्षा में अलग अलग विषय होंगे और यह पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप का होगा। इनसे शमिल विषयो को टॉपिक अनुसार देखने का प्रयास करते है। जिसका विवरण इस प्रकार है:

Chandigarh Police ASI Syllabus In Hindi:

  1. सामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स
  2. आईटी ज्ञान
  3. आईक्यू / रीजनिंग
  4. न्यूमेरिकल एबिलिटी
  5. नैतिकता

सामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स:

सामन्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स के तहत निम्न टॉपिक से प्रश्नो को शामिल किया जा सकता है – इतिहास, भूगोल और समाजशास्त्र केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और भारत का आर्थिक विकास। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाओं का ज्ञान तथा प्रतिदिन के अवलोकन एवं उनके वैज्ञानिक पहलुओं में अनुभव के ऐसे विषय जिनकी किसी ऐसे शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है जिसने किसी वैज्ञानिक विषय का विशेष अध्ययन न किया हो। पेपर में करंट इवेंट्स, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, मॉडर्न हिस्ट्री ऑफ इंडिया, इंडियन कल्चर, इंडियन पॉलिटी एंड इकोनॉमी, ज्योग्राफी ऑफ इंडिया पर सवाल भी शामिल होंगे।

आईटी ज्ञान (I.T Knowledge):

इसमें कम्प्यूटर और इंन्फोर्मशन टेक्नोलॉजी से सम्बंधित टॉपिक से प्रश्नो को शामिल किया जा सकता है जैसे – कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, कंप्यूटर डिजाइन, पूर्ण कंप्यूटर ज्ञान, तिथि खनन, वेब विकास, सॉफ्टवेयर कौशल, डेटा संरचना, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम आदि।

आईक्यू / रीजनिंग:

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग एबिलिटी के पाठ्यक्रम में मौखिक और गैर-मौखिक दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल हैं। परीक्षण में समानताएं, समानताएं, अंतर, अंतरिक्ष दृश्य, समस्या समाधान, विश्लेषण, निर्णय, निर्णय लेने, दृश्य स्मृति, भेदभाव, अवलोकन, संबंध, अवधारणाएं, अंकगणितीय तर्क, मौखिक और आकृति वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला आदि पर प्रश्न शामिल हो सकते हैं।

न्यूमेरिकल एबिलिटी:

अंकगणित और संख्यात्मक क्षमताओं की परीक्षा में सरलीकरण, दशमलव, भिन्न, L.C.M., H.C.F., अनुपात और अनुपात, प्रतिशत, औसत, लाभ और हानि, छूट, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, क्षेत्रमिति, समय और कार्य, समय पर प्रश्न सहित संख्या प्रणाली शामिल होगी। और दूरी, टेबल और रेखांकन, आदि।

नैतिकता (Ethics):

मानव क्रिया में नैतिकता के सार, निर्धारक और परिणाम, नैतिकता के आयाम, निजी और सार्वजनिक संबंधों में नैतिकता। मानव मूल्य- महान नेताओं, सुधारकों और प्रशासकों के जीवन और शिक्षाओं से सबक, मूल्यों को विकसित करने में परिवार, समाज और शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका

Chandigarh Police ASI Syllabus In Hindi एवं एग्जाम की अधिकारीक वेबसाइट  chandigarhpolice.gov.in और चयन की आगे की प्रक्रिया के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए इस पृष्ठ के संपर्क में भी बने रहें साथ ही उम्मीदवार एडमिट कार्ड और परीक्षा अलर्ट के संबंध में नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

चंडीगढ़ पुलिस एएसआई भर्ती
एसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती
राष्ट्रीय खेल ट्रॉफियां एवं कप

टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेंClick Here
YouTube चैनलClick Here
Facebook पेजClick Here

Leave a Comment