SSC CGL Notification 2023 In Hindi | एसएससी सीजीएल 2023

Photo of author
Written By Jay Kumar
Updated:

SSC CGL Notification 2023 In Hindi: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के द्वारा संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) – 2023 एग्जाम के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छित उम्मीदवार SSC CGL Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। एसएससी सीजीएल 2023 के बारे में अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारीया आगे उल्लेखित की गई है, जैसे अधिसूचना, पात्रता, योग्यता, आयु सीमा, वेतन, ऑनलाइन आवेदन, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसे करें आदि इन सभी का विवरण आगे दिया गया है।

Social Icon WhatsApp Channel Join Now
Social Icon WhatsApp Channel Join Now
SSC CGL Notification 2023 In Hindi, SSC CGL Notification 2023, एसएससी सीजीएल 2023, SSC CGL Vacancy 2023, एसएससी सीजीएल भर्ती 2023, ssc cgl notification pdf, एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन, एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन 2023, SSC CGL 2023 Vacancy,

SSC CGL Notification 2023 In Hindi

स्नातक या ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) एग्जाम 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। सीजीएल परीक्षा के अंतर्गत कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) भारत सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में विभिन्न स्नातक स्तर के पदों पर भर्ती करता है और यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा में भी अन्य परीक्षाओ की तरह ही टियर -1, टियर -2, टियर -3 आदि चरण सम्मलित है। इसका विस्तार पूर्वक वर्णन अधिसूचना में देखा जा सकता है। SSC CGL Notification 2023 In Hindi के अनुसार उम्मीदवार दिनांक 17 सितम्बर से शुरू होंगे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन 2023 का विवरण

परीक्षा विभागकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
परीक्षा का नामएसएससी संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) एग्जाम 2023
पद का नामविभिन्न पद (ग्रेजुएट लेबल)
जॉब लोकेशनऑल इंडिया
आवेदन करने की अंतिम तिथि03 मई 2023
आवेदन मोडऑनला
श्रेणीसरकारी जॉब्स
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in

Important Dates – SSC CGL Notification 2023 In Hindi

ऑनलाइन आवेदन शुरू03 अप्रैल 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि03 मई 2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि04 मई 2023
टियर -1 परीक्षा तिथि14-27 जुलाई 2023

Application Fee

SSC CGL 2023 Vacancy में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी श्रेणियों के आधार पर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी ऑनलाइन विधि द्वारा किया जा सकता है। इसका विवरण तालिका में उल्लेखित है। जो की इस प्रकार है

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस100/-
एससी / एसटी / विकलांग00/-
महिला उम्मीदवार00/-

Age Limit

एसएससी सीजीएल में विभिन्न सरकारी विभागों में विभिन्न प्रकार के पदों पर चयन किया जाता है। जिनमे न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा अलग अलग होती है। इसका का उल्लेखित अधिसूचना में किया गया है।जिसे आप विस्तारपूर्वक देख सकते है। इसका विवरण इस प्रकार है

Screenshot 2022 09 10 19 37 52 639 com.google.android.apps .docs e1662819076538
IMG 20220910 193813

Qualification

  • Assistant Audit Officer/Assistant Accounts Officer: आवश्यक योग्यताएं: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री।
  • Junior Statistical Officer: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री 12 वीं कक्षा के स्तर पर गणित में कम से कम 60% अंकों के साथ।
  • Statistical Investigator Grade-II: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी एक विषय के रूप में सांख्यिकी के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री। उम्मीदवारों ने सभी तीन वर्षों में या स्नातक पाठ्यक्रम के सभी 6 सेमेस्टर में एक विषय के रूप में सांख्यिकी का अध्ययन किया होगा
  • Assistant in National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री
  • Research Assistant in National Human Rights Commission (NHRC): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री।
  • All other Posts: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से स्नातक की डिग्री।

एसएससी सीजीएल 2023 चयन प्रक्रिया

SSC CGL परीक्षा 2023 की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  1. टियर -1: लिखित परीक्षा (सीबीटी)
  2. टियर -2: लिखित परीक्षा (सीबीटी)
  3. टियर -3: वर्णनात्मक परीक्षा (निबंध, पत्र)
  4. टियर -4: डेस्ट / सीपीटी
  5. दस्तावेज़ सत्यापन
  6. चिकित्सा परीक्षण

SSC CGL के तहत निम्न पदों पर किया जाता है उम्मीदवारों का चयन

उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बतादे तो इस परीक्षा के तहत सहायक, एसआई, कर सहायक सी, यूडीसी, सहायक, लेखाकार, लेखा परीक्षक, जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (जेएसओ), निरीक्षक, मंडल लेखाकार, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, सहायक अनुभाग अधिकारी, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, सीनियर सचिवालय सहायक / उच्च श्रेणी क्लर्क और आयकर निरीक्षक के रूप भर्ती किया जाता है।

SSC CGL Vacancy 2023 Details:

एसएससी सीजीएल 2023 भर्ती के तहत रिक्तियों की सही संख्या, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा बाद में अपडेट की जाएगी, हालांकि, उम्मीद है कि इस वर्ष बहुत अच्छी संख्या में रिक्तियों का विज्ञापन किया जाएगा, फिर भी जैसे ही इसके विषय में हमे जानकारी प्राप्त होती है हम इसे अपडेट कर देंगे।

पद नाम पदों की संख्या
विभिन्न पद7500

एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑनलान आवेदन दिनांक 03 अप्रैल 2023 से 03 मई 2023 तक केवल ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से किए जा सकते है।
  • आवेदन कैसे करना है? इसकी चरणबद्ध प्रक्रिया आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है। जिसकी लिंक आगे दी गई है।
  • SSC CGL Bharti 2023 के लिए आवेदन करते समय सभी Documents अपने साथ रखें, जैसे शैक्षिक मार्कशीट, आधार कार्ड, निवाश प्रमाण पत्र, फोटो और अन्य शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र जैसे डिग्री या डिप्लोमा आदि

ध्यान देने योग्य:- ऑनलाइन आवेदन को सबमिट करने से पहले सारी जानकारी की पुन: जांच करे। यदि कोई गलती हुई है तो उसमें सुधार करें उसके बाद ही आवेदन को सबमिट करें। और आवेदन करने से पहले SSC CGL Notification 2023 In Hindi आधिकारिक अधिसूचना को जरू पढ़े, उसके बाद ही आवेदन करें।

आवेदन करेंClick Here
अधिसूचनाClick Here
Telegram ग्रुपClick Here
YouTube चैनलClick Here
Facebook पेजClick Here
Social Icon WhatsApp Channel Join Now
Social Icon WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment