एसएससी जीडी के लिए योग्यता 2023 आयु, हाइट, शिक्षा, फिजिकल, मेडिकल

एसएससी जीडी के लिए योग्यता 2023 (SSC GD Eligibility): बहुत से युवा जानना चाहते है कि एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए योग्यता क्या है? यदि आप भी यह जानने आये है तो इसकी विस्तृत जानकारी को हमने इस आर्टीकल के जरिये समझाने की कोशिश की है। SSC GD Constable Age Limit क्या है? SSC GD Constable के लिए Height कितनी होनी चाहिए? एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए Chest or Weight कितना होना चाहिए? इससे संबंधित अन्य सभी जानकारी आपके समक्ष रखने की कोशिश करेगें। इससे आपके सारे Doubt क्लियर हो जाएगें

Join Whatsapp Group
Join Now
Join Telegram Group
Join Now

एसएससी जीडी के लिए योग्यता 2023 (SSC GD Eligibility)

समय-समय पर अर्धसैनिक बलो और केन्द्रीय सशश्त्र बलों में वेकेंसिया निकलती ही रहती है। जिसके लिए CAPFs को समय और खर्च ज्यादा होता था इसको ध्यान में रखते हुए यह कार्य एसएससी को सौपा गया था

ताकि सभी अर्धसैनिक बलो में कांस्टेबल जीडी के पदों पर भर्ती एक साथ हो सके इससे समय और खर्च दोनो की बचत हो जाती है और इससे अभ्यर्थीयों को भी कोई परेशानी नही होती है। यह एक सुविधाजनक भर्ती प्रक्रिया है

SSC GD Constable Eligibility 2023

CAPFs के अंर्तगत CRPF, BSF, CISF, ITBP, SSB, Assam Rifles, और NIA में General Duty (GD) के पदों पर जीडी कांंस्टेबल भर्ती के तहत अभ्यर्थीयों का चयन किया जाता है। इसके लिए महिला और पुरूष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है

आईये हम एसएससी जीडी कांस्टेबल के बारे में विस्तृत जानकारी जानने के प्रयास कते है। कि एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए आयु सीमा क्या है? जीडी कांस्टेबल के लिए हाईट कितनी होनी चाहिए? जीडी कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया क्या है? सके लिए बजन और चेस्ट कितना होना चाहिए

इनको जानने से पहले SSC GD Constable Selection Process पर नजन डालते है।

जीडी कांस्टेबल चयन प्रक्रिया

SSC GD Constable की Selection Process चार चरणों में पूरी होती है। यदि कोई अभ्यरर्थी इसमें चयनित होना चाहता है तो उसको चार चयन प्रक्रियाओ से होकर गुजरना होगा जिसका विवरण इस प्रकार है

SSC GD Selection Process In Hindi

  • कम्प्यूट आधारित परीक्षा
  • फिजिकल टेस्ट
  • मेडिकल टेस्ट
  • फायनल रिजल्ट/मेरिट

आयु सीमा – SSC GD Me Age Kitni Chahiye

SSC GD Constable के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए जिन अभ्यर्थीयों की आयु सीमा निर्धारित आयुसीमा से ज्यादा है वो सके लिए योग्य नही है।

हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थीयों को अधिकतम आयु में छूट दी जाती है। यह छूट वर्ग अनुसा दी जाती है। जिसका विवरण आगे दिया गया है

SSC GD Me Age

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु23 वर्ष

शैक्षिक योग्यता (SSC GD Qualification In Hindi)

SSC GD Constable के लिए अभ्यर्थी को कक्षा 10वी/हाईस्कूल परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए 10वी पास अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

जीडी कांस्टेबल शारीरिक मानक

एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए अभ्यर्थीयों को शारीरिक मानकों में योग्य होना चाहिए शारीरिक मानक में लंबाई, छाती, और वजन का मापन किया जाता है महिला और पुरूष अभ्यर्थीयों के लिए शारीरिक मानक अलग-अलग है।

सामान्य वर्ग (UR), अन्य पिछडा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) के अभ्यर्थीयों के लिए शारीरिक मानक समान है एवं अनुसूचित जनजाती (ST) के अभ्यर्थीयों के लिए शारीरिक मानक में छूट दी जाती है। जिसकाअ विवरण इस प्रकार है

GD Constable Physical Standard In Hindi

पुरूष अभ्यर्थी
मानकGEN/OBC/SCST
हाईट170 सेमी165 सेमी.
छाती80-85 सेमी75-80 सेमी
महिला अभ्यर्थी
मानकGEN/OBC/SCST
हाईट157 सेमी155 सेमी.

एसएससी जीडी शारीरिक योग्यता (SSC GD Physical)

एसएससी जीडी के लिए योग्यता 2023 (SSC GD Constable Eligibility) – Physical Test फौज का अहम हिस्सा होता है पर एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए दौड सबसे अहम है। इसमें अभ्यर्थीयों को केवल दौड निर्धारित समय में पूरी करनी होती है।

दौड का समय और दूरी महिला और पुरूष अभ्यर्थीयों के लिए अगग-अलग है। एसएससी जीडी शारीरिक योग्यता विवरण इस प्रकार है:

पुरूष अभ्यर्थी
फिजिकलGEN/OBC/SC
दौड5 किमी 24 मिनिट में
महिला अभ्यर्थी
फिजिकलGEN/OBC/SC
दौड1.6 किमी 8.5 मिनिट में

यह भी पढ़ें: SSC GD का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न देखें

यह भी पढ़ें: SSC GD फिजिकल टेस्ट की पूरी जानकारी देखें

Join Whatsapp Group
Join Now
Join Telegram Group
Join Now

SSC GD Eligibility In Hindi 2023 से संबंधित यह जानकारी पसंद आई हो तो आप हमसे शोसल मीडिया पर जुड सकते है जिसकी लिंक नीचे दी गई है

ज्वाइन टेलीग्राम चैनलClick Here
ज्वाइन यूट्यूब चैनलClick Here
लाइक फेसबुक पेजClick Here

FAQ – एसएससी जीडी के लिए योग्यता 2023

Q. एसएससी जीडी कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया क्या है?

SSC GD परीक्षा में चार चरण होते हैं – कंप्यूटर-आधारित परीक्षा , शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा।

Q. SSC GD Constable में आवेदन करने की उम्र क्या है?

SSC GD Constable में आवेदन करने के लिए आवेदकों की आयु 18 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए।

21 Comments

Leave a Comment

Follow