SSC GD Constable Syllabus in Hindi 2022 – एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेवस 2022 के बारे में अक्सर उम्मीदवार प्रश्न करते ही रहते है. इस लेख के माध्यम से हमने उम्मीदवारों के सवालों का जवाब देने का प्रयत्न किया है.
उम्मीदवार नीचे SSC GD Constable Syllabus 2022 In Hindi विस्तार से पढ सकते है. उम्मीदवार SSC GD Constable Syllabus in Hindi PDF Download भी कर सकते है. जिसका विवरण इस प्रकार है
एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस 2022 (SSC GD Constable Syllabus 2022 in Hindi)
कर्मचारी चयन आयोग का विभिन्न अर्धसैनिक बलो की भर्ती एक परीक्षा एक साथ आयोजित कराता है. जिसके अंर्तगत SSC GD Constable के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए देश भर से लाखों उम्मीदवार आवेदन करते है. इस भर्ती के अंर्तगत Crpf, Bsf, Cisf, Nia, Ssb, Assam Rifles आदि केन्द्रीय अर्धसैनिक बलो में उम्मीदवार का चयन किया जाता है.
विभाग का नाम | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) |
पद का नाम | कांस्टेबल जीडी |
प्रकार | सिलेबस और परीक्षा पैटर्न (हिंदी) |
आधिकारिक वेबसाईट | ssc.nic.in |
यह भर्ती परीक्षा कई चरणों से होकर गुजरती है लेकिन लिखित परीक्षा इस महत्वपूर्ण पडाव है. उम्मीदवार अक्सर इंटरनेट पर खोजते रहते है कि ssc gd constable ka syllabus kya hai, ssc gd constable syllabus pdf download कैसे डाउनलोड करें? उम्मीदवारों के इन्ही सवालों का जबाब देने हेतु हम एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस 2022 की चर्चा विस्तार से करेंगें. सिलेबस जानने से पहले इसके परीक्षा पैटर्न पर नजर डालना आवश्यक है.
SSC GD Constable Exam Pattern 2022 in Hindi (परीक्षा पैटर्न)
परीक्षा पैटर्न किसी भी परीक्षा का आधार होता है. इसके आधार पर ही विभिन विषय से प्रश्नो को तैयार किया जाता है. जीडी कांस्टेबल की परीक्षा में 4 भागों के अंर्तगत विभिन्न विषयों से प्रश्न तैयार किये जाते है. जिसको A, B, C, और D भागों में विभाजित किजा जाता है. इनमें अलग-अलग विषयों के अलग-अलग टॉपिक से प्रश्न तैयार किये जाते है. इसको टेबल के माध्यम से समझा जा सकता है. SSC GD Constable Exam Pattern 2022 in Hindi विवरण इस प्रकार है
जीडी कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2022
पार्ट | विषय | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक | समय अवधि |
Part-A | सामान्य बुद्धि और तर्क | 25 | 25 | 90 मिनिट |
Part-B | सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता | 25 | 25 | |
Part-C | प्रारंभिक गणित | 25 | 25 | |
Part-D | अंग्रेजी/हिंदी | 25 | 25 |
परीक्षा में चारों भागों से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगें जिस पर अधिकतम 25 अंक निर्धारित है इसका तात्पर्य है कि प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित है. कुल मिलाकर 100 प्रश्न लिखित परीक्षा में शामिल होगें जिनको हल करने के लिए 90 मिनट की समय अवधि होगी. परीक्षा के संबंध में जरूरी निर्देश नीचे दिए गए है.
SSC GD Constable Syllabus in Hindi 2022
जीडी कांस्टेबल की परीक्षा में अलग-अलग विषयों के अलग-अलग टॉपिक्स से प्रश्न तैयार किए जाते है. नीचे वताए जा रहे टॉपिक्स सामान्य जानकारी मात्र है जिनसे प्रश्नो को पेपर में शामिल किया जा सकता है. विषतवार जीडी कांस्टेबल सिलेबस 2022 का विवरण इस प्रकार है
- भाग-1 सामान्य बुद्धि और तर्क
- भाग-2 सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता
- भाग-3 प्रारंभिक गणित
- भाग-4 अंग्रेजी/हिंदी
भाग-1 सामान्य बुद्धि और तर्क (SSC GD General Intelligence & Reasoning Syllabus Hindi)
- सादृश्य (analogies)
- समानताएं और भेद (similarities and differences)
- दृश्यता (spatial visualization)
- स्थानिक उन्मुखीकरण (spatial orientation)
- दृश्य स्मृति (visual memory)
- भेदभाव (discrimination)
- अवलोकन (observation)
- संबंध (relationship)
- अवधारणाएं (concepts)
- अंकगणितीय तर्क और आलंकारिक वर्गीकरण (arithmetical reasoning and figural classification)
- अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (arithmetic number series)
- गैर-मौखिक श्रृंखला (non-verbal series)
- कोडिंग और डिकोडिंग (coding and decoding)
भाग-2 सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (SSC GD General Knowledge & General Awareness Syllabus Hindi)
- भारतीय संविधान (Indian Constitution)
- संस्कृति (Culture)
- भूगोल (Geography)
- खेल (Sports)
- इतिहास (History)
- आर्थिक दृश्य (Economic Scene)
- सामान्य नीति (General Policy)
- वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research)
भाग-3 प्रारंभिक गणित (SSC GD Elementary Mathematics Syllabus Hindi)
- संख्या प्रणाली (Number Systems)
- औसत (Averages)
- रुचि (Interest)
- समय और दूरी (Time and Distance)
- अनुपात और समय (Ratio and Time)
- समय और कार्य (Time and Work)
- प्रतिशत (Percentages)
- अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
- लाभ और हानि (Profit and Loss)
- मौलिक अंकगणितीय संचालन (Fundamental arithmetical operations)
- पूर्ण संख्याओं की गणना (Computation of Whole Numbers)
- छूट (Discount)
- क्षेत्रमिति (mensuration)
- दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध (Decimals and Fractions and relationship between Numbers)
भाग-4 अंग्रेजी/हिंदी
- व्याकरण (Grammer)
- समझ (Comprehension)
- मौखिक क्षमता (Verbal Ability)
- शब्दावली (Vocabulary)
› एसएससी जीडी कांस्टेबल चयन प्रकिया
› राज्यवार आर्मी भर्ती रैली 2022
› टेरीटोरियल (टीए) आर्मी भर्ती 2022
महत्वपूर्ण निर्देश:
सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे. कंप्यूटर आधारित परीक्षा केवल अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाएगी
लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग लागू है. अर्थात प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएगें. उम्मीदवार सवालों के जबाब देते समय इन बातों का ध्यान रखें
पुनर्मूल्यांकन/पुन जाँच का कोई प्रावधान नहीं होगा. इस संबंध में किसी भी प्रकार के पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा.
› नवीनतम सरकारी नौकरी देखें
› नवीनत सरकारी सरकारी रिजल्ट देखें
› महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान जीके हिंदी में देखें
› परीक्षा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न देखें
एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस 2022 से संबंधित जानकारी पसंद आई हो तो शेयर जरूर करें. यदि SSC GD Constable Syllabus 2022 in Hindi से संबंधित आपका कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है. हम आपसे कमेंट के दवारा संपर्क करेंगें
हमसे जुडें | |
Youtube से जुडे | सब्सक्राईब करे |
इंंस्टाग्राम से जुडे | फॉलो करे |
टेलीग्राम चैनल से जुडे | सब्सक्राईब करे |
फेसबुक पेज से जुडे | लाईक करे |
Leave a Comment