SSC CGL Admit Card 2023 Tier-1: सीबीटी परीक्षा के लिए एप्लीकेशन स्टेटस जारी

Updated:

SSC CGL Admit Card 2023 Tier-1: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के द्वारा एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2023 टियर -1 जल्द ही जारी हो सकते है। आयोग के द्वारा 21 जून 2023 को संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) – 2023 के आवेदन की स्थिति (SSC CGL Application Status 2023) जारी की गई थी। आयोग के द्वारा SSC CGL 2023 Tier-1 exam का आयोजन दिनांक 14-27 जुलाई 2023 तक देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर और विभिन्न पालियो में किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार इसके बारे में अन्य जानकारी लेख में देख सकते है।

SSC CGL 2023 Application status आयोग की सभी क्षेत्रीय वेबसाइटों द्वारा जारी किया गया है जिसमे एनआर, एनडब्ल्यूआर, सीआर, एमपीआर, एसआर, ईआर, केकेआर, एनईआर और डब्ल्यूआर क्षेत्र के द्वारा परीक्षा तिथि, शहर आदि जारी किये गए है। उम्मीदवार लेख में दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते है। एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2023 परीक्षा तिथि से चार दिन पहले जारी होंगे

SSC CGL Tier-1 Admit Card 2023

एसएससी सीजीएल टियर -1 एडमिट कार्ड 2023 का विवरण

परीक्षा आयोगकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
परीक्षा का नामएसएससी सीजीएल एग्जाम 2023
पद का नामविभिन्न पद (स्नातक स्तर)
टियर -1 परीक्षा तिथि14-27 जुलाई 2023
परीक्षा का प्रकारऑनलाइन
एडमिट कार्ड स्टेटसजारी
एडमिट कार्ड जारीपरीक्षा तिथि से 4 दिन पहले
श्रेणीएडमिट कार्ड

Important Dates – SSC CGL Admit Card 2023 Tier-1

ऑनलाइन आवेदन शुरू03 अप्रैल 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि03 मई 2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि04 मई 2023
टियर -1 परीक्षा तिथि14-27 जुलाई 2023
एडमिट कार्डपरीक्षा तिथि से 4 दिन पहले

चयन प्रक्रिया – SSC CGL Admit Card 2023 Tier-1

SSC CGL परीक्षा 2023 की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  1. टियर -1: लिखित परीक्षा (सीबीटी)
  2. टियर -2: लिखित परीक्षा (सीबीटी)
  3. टियर -3: वर्णनात्मक परीक्षा (निबंध, पत्र)
  4. टियर -4: डेस्ट / सीपीटी
  5. दस्तावेज़ सत्यापन
  6. चिकित्सा परीक्षण

Vacancy Details – एसएससी सीजीएल एप्लीकेशन स्टेटस

एसएससी सीजीएल 2023 भर्ती के तहत रिक्तियों की सही संख्या, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा बाद में अपडेट की जाएगी, हालांकि, उम्मीद है कि इस वर्ष बहुत अच्छी संख्या में रिक्तियों का विज्ञापन किया जाएगा, फिर भी जैसे ही इसके विषय में हमे जानकारी प्राप्त होती है हम इसे अपडेट कर देंगे।

पद नाम पदों की संख्या
विभिन्न पद7500

एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें

एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2023 टियर-1 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आयोग की क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें या
  • नीचे दी गई SSC CGL 2023 Tier 1 Admit Card की सीधी लिंक पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा, अब
  • यहां आपको अपना “पंजीकरण आईडी / रोल नंबर / नाम और पिता का नाम” और “जन्म तिथि” दर्ज करनी होगी
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद अब “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें
  • अब एडमिट कार्ड को डाउनलोड करे और भविष्य के संदर्भ में इसका प्रिंट निकाल लें
[pafe-template id=”31258″]

SSC CGL Admit Card & Application Status Link

रीजनऍप्लिकेशन स्टेटसएडमिट कार्ड
NRClick HereClick Here
NWRClick HereClick Here
CRClick HereClick Here
ERClick HereClick Here
WRClick HereClick Here
SRClick HereClick Here
KKRClick HereClick Here
MPRClick HereClick Here
NERClick HereClick Here

नोट: आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार अपने क्षेत्रीय वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे, अभी जिन-जिन क्षेत्रो की आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन स्टेटस जारी हुए है वह ऊपर टेबल में दी गई सीधी लिंक पर जाकर चेक कर सकते है।

जब एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2023 टियर-1 जारी हो जायेगे तो आप एडमिट कार्ड वाली सीधी लिंक पर क्लिक करके एसएससी सीजीएल के एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

यह भी पढ़े: इंडियन आर्मी बीएससी नर्सिंग 2023 एडमीशन कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन

महत्वपूर्ण लिंक

टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करेंClick Here
यूट्यूब चैनल ज्वाइन करेंClick Here
फेसबुक पेज लाइक करेंClick Here

Frequently Asked Questions (FAQs)

एसएससी सीजीएल टियर 1 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

एडमिट कार्ड को क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने की प्रक्रिया का विवरण लेख में उल्लेखित है।

एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?

SSC CGL Admit Card 2023 परीक्षा के चार दिन पहले जारी होंगे

Leave a Comment