MP Patwari Result 2023 Declared – एमपी पटवारी और अन्य पदों का रिजल्ट जारी

Updated:

MP Patwari Result 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड एमपीईएसबी के द्वारा दिनांक 30 जून को पटवारी और समूह -2 (उप समूह -4) सहायक संपर्क और अन्य समकक्ष पद कर आयोजित हुई भर्ती परीक्षा का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश पटवारी और अन्य पद भर्ती परीक्षा 2022-23 में शामिल हुए थे वह अपना एमपी पटवारी रिजल्ट 2023 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते है। MP Patwari Result Check करने की सीधी लिंक लेख में दी गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे तो मध्य प्रदेश पटवारी और अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 15 मार्च 2023 से 26 अप्रैल 2023 तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर किया गया था, इन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम esb.mp.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते है।

MP Patwari Result 2023

Organization NameMadhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB)
Exam NameMPESB Patwari & Group 2 Sub Group 4 Exam 2023
Date of exam15 March to 26 April 2023
Mode of examOnline
Result statusDeclared
Result Declared30 June 2023
CategoryResult

एमपी पटवारी का रिजल्ट 2023 जारी

मध्य प्रदेश पटवारी और अन्य पदों के लिए आयोजित हुई इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बहुत दिनों से परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे, उनका यह इन्तजार 30 जून को आये मध्यप्रदेश एमपी पटवारी के रिजल्ट के साथ ही पूरा हो गया, उम्मीदवार आवेदन संख्या या रोल नंबर, और जन्मतिथि के द्वारा अपना परिणाम सर्च कर सकते है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 8618 उम्मीदवारों का इन पदों पर चयन किया गया है और इसके 20 गुना उम्मीदवारों को वेटिंग सूची में रखा गया है। बोर्ड द्वारा आयोजित हुई इस परीक्षा में लगभग 12 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। एमपी पटवारी का रिजल्ट कैसे चेक करना है इसका विवरण इस प्रकार है

Qualification – MP Patwari Result 2023

  • पटवारी: हिंदी टाइपिंग और कंप्यूटर ज्ञान के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री और
  • अन्य पद: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में आईटीआई/डिग्री/डिप्लोमा सर्टिफिकेट
  • पद वार पात्रता विवरण के लिए अधिसूचना अवश्य पढ़ें

Selection Process – MP Patwari Result 2023

MP Patwari Recruitment 2023 की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  1. लिखित परीक्षा
  2. दस्तावेज़ सत्यापन
  3. चिकित्सा परीक्षण

Vacancy Details

पद नामपदों की संख्या
डायरेक्ट8661
संविदा84
बैकलॉग328
कुल पद9073

एमपी पटवारी रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें?

जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे वह कुछ सामान्य स्टेप्स को फॉलो करके एमपी पटवारी रिजल्ट 2023 को चेक कर सकते है, इसका विवरण इस प्रकार है:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट करें
  • होम पेज पर किसी भी भाषा का चयन करें, इससे होम पेज ओपन हो जाएगा अब
  • अब होम पेज पर Latest Updates के अंतर्गत Result – Group-2 (Sub Group -4) Sahayak Samparikshak and Patwari इस लिंक पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही एक और नया पेज खुलेगा
  • अब अपना आवेदन नंबर या रोल नंबर और जन्मतिथि और प्रवेश पत्र पर अंकित TAC Code दर्ज करे
  • यह सभी जानकारी दर्ज करें के बाद कैप्चा कोड भरे और सर्च बटन पर क्लिक करें
  • सर्च करते ही आपका MP Patwari Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा,
  • अब इसे डाउनलोड कर सकते है या प्रिंट कर सकते है।

यह भी पढ़े: एमपी पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2023: 7090 पदों पर भर्ती

महत्वपूर्ण लिंक – MP Patwari Result 2023

रिजल्ट चेक करेंClick Here
टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करेंClick Here
यूट्यूब चैनल ज्वाइन करेंClick Here
फेसबुक पेज लाइक करेंClick Here

MP Patwari Result 2023 – Frequently Asked Questions (FAQs)

एमपी पटवारी का रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें?

मध्य प्रदेश पटवारी का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर चेक किया जा सकता है। रिजल्ट को चेक करने की प्रक्रिया का विवरण लेख में उल्लेखित है।

Q.मध्य प्रदेश पटवारी का रिजल्ट कब घोषित होगा?

एमपी पटवारी का रिजल्ट 30 जून 2023 को घोषित किया गया है।

Leave a Comment