MP ESB ITI Training Officer 2022-23 Online Form

MP ESB ITI Training Officer 2022-23 Online Form: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग के द्वारा आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। योग्य और इच्छित उम्मीदवार जो एमपी ईएसबी आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। MP ESB ITI Training Officer 2022-23 Online Form के बारे में अन्य सभी जानकारी आगे दी गई है।

MP ESB Koushal Vikas ITI Training Officer Recruitment Test 2022-23

आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के पदों पर भर्ती होने के लिए इच्चुक उम्म्मीद्वारो के लिए के अच्छी खबर है। हाल ही में मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) के द्वारा आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के 305 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है।

इच्छित उम्मीदवार जो आवेदन करने के इच्चुक है वह 15 नवंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट http://peb.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। MP ESB ITI Training Officer 2022-23 Online Form के बारे में सभी जानकारी जैसे जैसे अधिसूचना, पात्रता, योग्यता, आयु सीमा, वेतन, ऑनलाइन आवेदन, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसे करें आदि इन सभी का विवरण आगे दिया गया है।

एमपी ईएसबी आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती 2022 का विवरण

Recruitment OrganizationEmployee Selection Board, Madhya Pradesh
Post NameITI Training Officer
No. of Vacancy305
Job LocationMadhya Pradesh (MP)
Last Date to Apply15 Nov 2022
Application ModeOnline
CategoryMP Govt Jobs
Official Websitepeb.mp.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियां:

MP ESB ITI Training Officer 2022-23 के पदों पर आवेदन 1 नवंबर 2022 से प्रारंभ हुए थे, आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2022 है। आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2022 है। परीक्षा का आयोजन 16 दिसम्बर 2022 को किया जाएगा। एडमिट कार्ड परीक्षा से पूर्व जारी किये जाएंगे।

आवेदन शुल्क:

एमपी ईएसबी आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर 2022-23 के लिए उम्मीदवारों को अपनी श्रेणियों के आधार पर परीक्षा/आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसका विवरण इस तालिका में देखा जा सकता है। आवेदन शुल्क किसी भी ऑनलाइन भुगतान विधि के द्वारा किया जा सकता है।

जनरल560/-
ओबीसी310/-
एससी / एसटी310/-

आयु सीमा:

MP PEB ITI Training Officer Recruitment 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को भर्ती के नियमानुसार अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट का प्रावधान है।

शैक्षिक योग्यता:

MP PEB ITI Training Officer Vacancy 2022-23 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड/शाखा में आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें।

MP PEB ITI Training Officer Vacancy 2022-23 Details

ट्रेड का नामडायरेक्टसंविदा कर्मचारी के लिए 20% रिजर्व
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक2005
डीजल मैकेनिक4010
प्रशीतन और एयर कंडीशनिंग1103
ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल0702
ड्राफ्ट्समैन सिविल1905
इलेक्ट्रीशियन4812
कोपा4812
फिटर2406
गणित/ड्राइंग2405
स्टेनो हिंदी0301

एमपी ईएसबी आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01 नवंबर 2022 से 15 नवंबर 2022 तक केवल ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in के माध्यम से किए जा सकते है।
  • आवेदन कैसे करना है? इसकी चरणबद्ध प्रक्रिया आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है। जिसकी लिंक शीघ्र जी अपडेट की जायगी।
  • MP ESB Koushal Vikas ITI Training Officer Recruitment Test 2022-23 के लिए आवेदन करते समय सभी Documents अपने साथ रखें, जैसे शैक्षिक मार्कशीट, आधार कार्ड, निवाश प्रमाण पत्र, फोटो और अन्य शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र जैसे डिग्री या डिप्लोमा आदि

ध्यान देने योग्य:- ऑनलाइन आवेदन को सबमिट करने से पहले सारी जानकारी की पुन: जांच करे। यदि कोई गलती हुई है तो उसमें सुधार करें उसके बाद ही आवेदन को सबमिट करें। और आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को जरू पढ़े, उसके बाद ही आवेदन करें।

UPPCL Assistant Accountant Syllabus 2022-23
Air Force Agniveer Recruitment 2022-23
UPSSSC Mukhya Sevika Syllabus 2022-23
ITBP Constable Tradesman Recruitment 2022-23
MPPEB ITI Training Officer Syllabus

भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन करेंClosed
सिलेबसClosed
अधिसूचनाClosed
Telegram ग्रुपClick Here
YouTube चैनलClick Here
Facebook पेजClick Here

Leave a Comment