MP CPCT Exam Eligibility 2021 In Hindi – CPCT Kya hai? CPCT की योग्यता क्या है? इसके लिए अक्सर कई अभ्यर्थी इंंटरनेट पर खोजते ही रहते है। यदि आप भी MP CPCT के बारे मेंं जानकारी हेतु आए है तो आज आपको सीपीसीटी के बारे मेंं सारी जानकारी विस्तारपूर्वक मिलने वाली है।
CPCT क्या है? CPCT की योग्यता क्या है? इसके लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है? इसके फायदे क्या है? एवंं इससे संंबंंधित अनेक प्रकार के सवाल जो कि अक्सर अभ्यार्थी इंंटरनेट पर खोजते रहते है ताकि उन्हे इसके विषय मेंं सही जानकारी प्राप्त हो सके और वह इसकी बारीकी को समझ सके
प्रकार | कम्यूटर निपुणता संंबंंधित परीक्षा |
परीक्षा नाम | MP CPCT |
ऑफिसियल वेबसाईट | cpct.mp.gov.in |
MP CPCT Exam Eligibility 2021 In Hindi – सीपीसीटी के लिए जरूरी योग्यता
अनुक्रम
MP CPCT Exam Eligibility 2021 In Hindi – हमारा यही छोटा सा प्रयास है जिसे हमने आपके लिए विस्तारपूर्वक समझाया है ताकि आपको इसके वारे मेंं पूरी जानकारी प्राप्त हो सके CPCT के लिए योग्यता क्या है? (CPCT Eligibility in Hindi) को जानने से पहले हमे यह जानना होगा कि आखिर CPCT Kya Hai? जिसकी जानकारी इस प्रकार है।
CPCT Exam Kya hai? – What is CPCT Exam in Hindi
CPCT एक Computer प्रवीणता परीक्षा है। जिसे हिंदी मेंं कंप्यूटर प्रवीणता और प्रमाणन परीक्षण कहा जाता है। और जिसे अंंग्रेजी मेंं Computer Proficiency & Certification Test कहते है जिसे Short मेंं CPCT कहा जाता है।
सीपीसीटी एग्जाम को मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MAP_IT) आयोजित कराता है। जो कि एक Autonomous Society है और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, मध्यप्रदेश सरकार के तहत है।
CPCT Exam का मुख्य उद्देश्य सरकारी विभागोंं मेंं निकलने वाली विभिन्न रिक्तियोंं के लिए अभ्यार्थीयोंं को कम्प्यूटर के बुनियादी कौशल और टाईपिंंग प्रवीणता का आकलन, कम्प्यूटर प्रतीभा को विकसित करना है। जिससे अभ्यार्थी विभिन्न सरकारी विभागों, निगमों, बोर्डों और अन्य सभी एजेंसियों में कम्प्यूटर कार्य हेतु उपयुक्त प्रवीणता प्राप्त कर सके
यह भी पढे:- CTET परीक्षा क्या है? और इसकी योग्यता
MP CPCT Exam Eligibility 2021 In Hindi – वर्तमान का युग तकनीकी युग है। आज के समय मेंं लगभग हर जरूरी कार्यो मेंं Computer का उपयोग होने लगा है। जहांं पहले कई कार्यो के लिए कई साधनो की आवश्यकता होती थी जिनमे समय के साथ पैसे भी ज्यादा खर्च हो जाते थे लेकिन आज कल डिजिटल दुनिया मेंं कम्प्यूटर वही कार्य कम समय मेंं पूरा कर देता है।
और डेटा के लिए एक जगह से दूसरे जगह नही भागना पढता और डेटा को एक ही जगह से कही पर भी पहुचाया जा सकता है। जिसने कई जरूरी कार्यो को काफी हद तक सरल बना दिया है इसी उद्देश्य के साथ डिजिटल इंंडिया के तहत सरकार कंंम्प्यूटर शिक्षा को बढाबा दे रही है।
सीपीसीटी के लिए शैक्षिक योग्यता – CPCT Eligibility Criteria 2021
CPCT के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक पात्रता मानदंड होना चाहिए जिसके अनुसार
- उम्मीदवार को 10वी के बाद हायर सेकेंंड्री या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए
- उम्मीदवार को पंजीकरण की तारीख के अनुसार 18 वर्ष की आयु पूरी हो जानी चाहिए
एमपी सीपीसीटी आवेदन शुल्क (MP CPCT Exam Fees)
- सीपीसीटी मेंं आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 660 रू शुल्क का भुगतान करना होगा
- सीपीसीटी ऑनलाईन शुल्क का डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकता है।
- ऑफलाईन नगद शुल्क का भुगतान एमपी ऑनलाईन के किओस्क के माध्यम से किया जा सकता है
सीपीसीटी परीक्षा प्रारूप (CPCT Exam Format in Hindi)
- CPCT Exam का आयोजन दो भागोंं मेंं होता है जिसमे पहले भाग मेंं बहुविकल्पी प्रश्न से संंबंंधित परीक्षा आयोजित होती है। इस परीक्षा मेंं कम्प्यूटर, इंंटरनेट, सामान्य ज्ञान, अंंक गणित, और तर्कशक्ति से संंबंंधित बहुविकल्पी प्रश्न परीक्षा मेंं पूछे जाते है
- और दूसरे भाग मेंं कम्प्यूट पर हिंदी और अग्रेंंजी का Typing Test लिया जाता है यह विषय आवेदक द्वारा आवेदन करते समय ऑनलाईन आवेदन मेंं उनके इच्छित विषय के अनसार होता है। जिसने हिंदी को चयनित किया उसका हिंदी और जिसने अग्रेजी को चयनित किया उसका अग्रेजी मेंं टाईपिंंग टेस्ट होता है
सीपीसीटी परीक्षा के लाभ
MP CPCT Exam Eligibility 2021 In Hindi – CPCT Exam को पास करने वाले अभ्यार्थीयो को इसका बहुत लाभ होता है। क्योकि सरकारी या अन्य विभागोंं मेंं निकले वाली लिपिक ग्रेड -3 /कार्यालय सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि पदो जिनमेंं कम्पपूटर प्रमाण पत्र के रूप मेंं आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। यह आपकि कम्प्यूटर मेंं निपुणता को प्रदर्शित करता है।
एमपी सीपीसीटी परीक्षा केंंन्द्र (MP CPCT Exam Centers)
MP CPCT Exam Eligibility 2021 In Hindi – वैसे अभी CPCT Exam मध्यप्रदेश के हर प्रतियोगी परीक्षा केन्द्र पर आयोजित नही होती है। यह फिलहाल मध्यप्रदेश के 7 केन्द्रोंं पर आयोजित कराई जाती है। जिसकी जानकारी इस प्रकार है आगामी समय मेंं उम्मीदवारोंं की संंख्या बढने से परीक्षा केन्द्रो मेंं विस्तार भी हो सकता है।
CPCT परीक्षा केन्द्र
- भोपाल
- इंंदौर
- ग्वालियर
- जबलपुर
- उज्जैन
- सागर
- सतना
यदि आपको यह जानकारी पसंंद आई हो तो आप हमसे सोसल मीडीया के माध्यम से भी जुड सकते है जहांं किसी भी प्रकार के जॉब अपडेट, परीक्षा अपडेट, एडमिट कार्ड से संंबंंधित जानकारी अपडेट कर दी जाती है
महत्वपूर्ण लिंक | |
Youtube से जुडे | सब्सक्राईब करे |
इंंस्टाग्राम से जुडे | फॉलो करे |
टेलीग्राम चैनल से जुडे | सब्सक्राईब करे |
फेसबुक पेज से जुडे | लाईक करे |
Leave a Comment