Kendriya Vidyalaya Admission Form 2022 – Detailed Hindi Info

Kendriya Vidyalaya Admission Form 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन केवीएस के द्वारा हाल ही में Class 1 Admission 2022 के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है. वे सभी अभिभावक जो अपने पुत्र/पुत्रियों का एडमिशन केन्द्रीय विद्यालय में करवाने के लिए इच्छुक है वह इसके विषय में विस्तृत जानकारी आगे जान सकते है.

kendriya vidyalaya admission form,
kvs admission online form 2022 in hindi,
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म 2022-23,
Kendriya Vidyalaya Class 1 Admission Online Form 2022
KVS Class 1 Admission Online Form 2022,
kvs class 1 admission 2022-23,
kvs class 1 admission 2022,

Kendriya Vidyalaya Admission Form 2022-23 – Class 1 Admission Online Form

AuthorityKendriya Vidyalaya Sangathan (KVS)
CategoryAdmission
Session2022-2023
Admission for ClassClass 1st
Official Websitekvsangathan.nic.in

Kendriya Vidyalaya KVS Class 1 Admission Online Form 2022 Hindi

Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) ने हाल ही में सत्र 2022-23 में कक्षा 1 में छात्र/छात्राओं के लिए प्रवेश देने के संबंध में एक विज्ञापन जारी किया गया है.

KVS Notification 2022 in Hindi के अनुसार इच्छित अभिभावक आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है. ऑनलाईन आवेदन की तारीख 28 फरवरी 2022 से 21 मार्च 2022 तक तय की गई है. अतः इच्छित अभिभावक इसके विषय अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आगे पढ सकते है. जिसका विवरण इस प्रकार है.

Important DatesKVS Admission Online Form 2022 in Hindi

आवेदन प्रारंभिक तिथि28 फरवरी 2022
आवेदन अंतिम तिथि21 मार्च 2022

Age Limit KVS Class 1 Admission Online Form 2022

न्यूनतम आयु6 वर्ष
अधिकतम आयु8 वर्ष

जिस वर्ष में प्रवेश मांगा गया है उस वर्ष के 31 मार्च को न्यूनतम आयु 06 वर्ष होना चाहिए एवं जिस वर्ष में प्रवेश मांगा गया है उस वर्ष की 31 मार्च तक अधिकतम आयु 08 वर्ष होना चाहिए.

केवीएस प्रवेश के लिए आवेदन कैसे करें?

Kendriya Vidyalaya Class 1 Admission पोर्टल खुलने के बाद फॉर्म भरने के निर्देश प्रदर्शित होंगे, प्रत्येक पहली बार उपयोगकर्ता के लिए पंजीकरण और फॉर्म भरने से पहले उन निर्देशों को पढ़ना अनिवार्य है,

पहली बार उपयोगकर्ता द्वारा Declaration Check Box को पढ़ने और क्लिक करने के बाद यह प्रमाणित करते हुए कि उपयोगकर्ता ने सभी निर्देशों को पढ़ और समझ लिया है) आगे बढ़ें बटन सक्षम हो जाएगा. Proceed Button पर क्लिक करने पर उपयोगकर्ता को साइन-अप/साइन-इन पेज पर निर्देशित किया जाएगा.

सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से अभिभावकों को छात्र-छात्राओं का पंजीकरण (registration) करना होगा. जैसे ही पंजीकरण पूर्ण होता है उसके बाद प्रवेश आवेदन पोर्टल में

  • लॉगिन कोड (सफल पंजीकरण के बाद प्राप्त )
  • बच्चे की जन्म तिथि (पंजीकरण के दौरान दर्ज)
  • मोबाइल नंबर (भारतीय सिम वाला) (पंजीकरण के दौरान दर्ज)

के माध्यम से लोगिंन करना होगा. इसके बाद परिजनों को मूलभूत जानकारी, अभिवावक की जानकारी, विद्यालय का चुनाव करना, दस्तावेज़ अलपोड करना, के अंर्तगत आने वाली सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना होगा एवं घोषणा और फार्म जमा करना होगा.

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म 2022-23 से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करें या विज्ञापन देखें जिसकी लिंक आगे दी गई है

JEECUP Application Form 2022 Registration
Sources Of Indian Constitution In Hindi
RBI Assistant 2022 Notification OUT
Bihar SHSB CHO Recruitment 2022

अभिभावक ध्यान रखें kvs admission online form 2022 in hindi आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करें और निर्देशों को विस्तार से पढें उसके बाद ही ऑनलाईन आवेदन करें. निर्देशों को आप Hindi और English किसी भी भाषा में पढ सकते है. इससे आपको कोई Doubt नही रहेगा

Apply Now For Class 1stClosed
Log in/Sign inClick Here
Admission GuidelinesClick Here
Download Admission ScheduleClick Here
Subscribe YouTubeसब्सक्राईब करे
Join Telegramसब्सक्राईब करे
Like Facebookलाईक करे

Leave a Comment