JSSC JE Recruitment 2022 Hindi – Apply Online For 285 Post

JSSC JE Recruitment 2022 Hindi: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने डिप्लोमा स्तर की संयुक्त प्रतियोगी भर्ती 2021 के लिए विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती के इच्छुक और पात्रता को पूरा करने वाले सभी उम्मीदवार 07 फरवरी 2022 से 08 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी एवं विवरण आगे दिया गया है.

Join Whatsapp Group
Join Now
Join Telegram Group
Join Now
JSSC JE Recruitment 2022 Hindi, Jharkhand SSC Junior Engineer Vacancy 2021-2022, JSSC Junior Engineer Vacancy 2022, Jharkhand JSSC JE Recruitment 2022 Hindi, JSSC Diploma Level Exam 2022, JSSC Junior Engineer Recruitment 2022, JSSC Junior Engineer Online Form 2022, JSSC Junior Engineer 2022, JSSC JE 2022,

JSSC JE Recruitment 2022 Hindi

DepartmentJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Post NameJunior Engineer (JE)
Total Post285
Advt No.06/2021
Post Date10 Feb 2022

Jharkhand Staff Selection Commission के द्वारा हाल ही में Diploma Level Junior Engineer के 285 पदों पर भर्ती के संबंध में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छित उम्मीदवार नियत तिथि से पहले ऑनलाईन आवेदन कर सकते है.

JSSC Diploma Level Exam 2022 के लिए पात्रता मापदंड एवं आवेदन करने की प्रारंभिक और अंतिम तिथि क्या है इसका विवरण इस प्रकार है.

Important Dates: JSSC JE Recruitment 2022 Hindi

ऑनलाईन आवेदन की प्रारंभिक तिथि07 फरवरी 2022
ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि08 मार्च 2022
परीक्षा शुल्क भुगतान अंतिम तिथि10 मार्च 2022
आवेदन सुधार अंतिम तिथि16 मार्च 2022
परीक्षा तिथिUpdate Soon
एडमिट कार्डUpdate Soon

Application Fee: JSSC JE Recruitment 2022 Hindi

General / OBC / EWS100/-
SC / ST50/-

परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग मोड के माध्यम से किया जा सकता है. आप किसी एक भुगतान विधि का उपयोग करके भुगतान कर सकते है

Age Limit:

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु35 वर्ष

Jharkhand JSSC JE Recruitment 2022 Hindi के नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अतिरिक्त आयु में कुछ वर्ष की छूट प्राप्त है. इसकी विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नॉटिफिकेशन जरूर पढें

Education Qualification:

Junior Engineer JE Electrical: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, उच्च शिक्षा योग्यता उम्मीदवार भी आवेदन करने के लिए पात्र है.

Junior Engineer JE Civil: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, उच्च शिक्षा योग्यता उम्मीदवार भी आवेदन करने के लिए पात्र है.

Junior Engineer JE Mechanical: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, उच्च शिक्षा योग्यता उम्मीदवार भी आवेदन करने के लिए पात्र है.

Jharkhand SSC Junior Engineer Vacancy 2022 Details

Categories JE ElectricalJE CivilJE Mechanical
UR197721
EWS041905
BC030603
EBC031504
SC052005
ST125113
Total4618851

Note: JSSC Junior Engineer Vacancy 2022

ऑनलाईन आवेदन दिनांक 07 फरवरी 2022 से 08 मार्च 2022 तक केवल ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से ही किया जा सकता है.

उम्मीदवार को सलाह है कि किसी भी पद पर आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढें उसके बाद ही ऑनलाईन आवेदन करें.

Jharkhand JSSC JE Recruitment 2022 Hindi के लिए आवेदन करते समय सभी Documents अपने साथ रखें, जैसे शैक्षिक मार्कशीट, आधार कार्ड, निवाश प्रमाण पत्र, फोटो और अन्य शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र जैसे डिग्री या डिप्लोमा आदि.

Join Whatsapp Group
Join Now
Join Telegram Group
Join Now

ऑनलाईन आवेदन सबमिट करने से पहले सारी जानकारी की पुनः जांच करे. यदि कोई गलती हुई है तो उसमें सुधार करें उसके बाद ही आवेदन को सबमिट करें

Jharkhand Excise Constable Recruitment 2022

Bihar SHSB Specialist Doctor Recruitment 2022

RSMSSB Computer Instructor Recruitment 2022

UP NHM CHO Online Form 2022

महत्वपूर्ण लिंक
Apply NowClosed
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Subscribe YouTubeसब्सक्राईब करे
Join Telegramसब्सक्राईब करे
Like Facebookलाईक करे

Leave a Comment

Follow