JSSC Excise Constable Syllabus 2024: जेएसएससी एक्साइज कॉन्स्टेबल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

Updated:

JSSC Excise Constable Syllabus 2024 In Hindi: जेएसएससी एक्साइज कॉन्स्टेबल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी इस लेख के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। वे सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन कर चुके है या आने वाले समय में आवेदन करना चाहते है, वह JSSC Excise Constable Syllabus & Exam Pattern In Hindi की नवीनतम जानकारी के लिए इस लेख का उपयोग कर सकते है।

इस पोस्ट में उल्लेखित विवरण

आगामी समय में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) एक्साइज कॉन्स्टेबल या आबकारी कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा, इसलिए उम्मीदवारों को इसके विषय में सभी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक ता होता है।

JSSC Excise Constable Syllabus 2024

OrganizationJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Post NameExcise Constable
Exam NameJharkhand Excise Constable Exam 2024
CategorySyllabus
Official Websitejssc.nic.in

JSSC Excise Constable Exam Pattern 2024

झारखण्ड जेएसएससी एक्साइज कॉन्स्टेबल की परीक्षा में तीन पत्र होंगे, प्रत्येक पत्र की परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी और प्रत्येक प्रश्न तीन अंको का रहेगा अर्थात प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिए जायेंगे।

उम्मीदवार ध्यान रखे इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग लागू है अर्थात प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी, सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे, आइये इसकी अधिक जानकारी के लिए इस तालिका का सहारा लेते है

जेएसएससी एक्साइज कॉन्स्टेबल परीक्षा पैटर्न 2024

पेपर I – विषय (भाषा ज्ञान)

खंडविषयकुल प्रश्न
हिंदी भाषा ज्ञान80
अंग्रेजी भाषा ज्ञान40
कुल120

पेपर II – क्षेत्रीय/जनजातीय भाषा ज्ञान

विषयकुल प्रश्न
हिंदी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / संथाली / बंगला / मुंडारी / हो / खड़िया / कुड़ुख (उरांव) / कुरमाली / खोरठा / नागपुरी / पंचपरगनिया / उड़िया में से कोई एक भाषा100

पेपर III

विषयकुल प्रश्न
सामान्य अध्ययन40
झारखण्ड से सम्बंधित ज्ञान50
सामान्य विज्ञान20
सामान्य गणित10
कुल प्रश्न 120

जेएसएससी एक्साइज कॉन्स्टेबल परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

उम्मीदवारों को यह बात ध्यान रखना चाहिए की पेपर I, पेपर II, और पेपर III में पास होने के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। न्यूनतम अर्हतांक से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए अयोग्य माने जायेंगे। प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा

JSSC Excise Constable Syllabus 2024 In Hindi

इस परीक्षा के पाठ्यक्रम को जानने से पहले इसके परीक्षा पैटर्न को समझना आवश्यक था, क्योकि परीक्षा के पैटर्न के आधार पर ही विषयवार तैयारी करके अच्छे अंक प्राप्त किये जा सकते है। इन सभी विषयो के तहत आने वाले टॉपिक को विषयवार देखने का प्रयास करते है। इसका विवरण इस प्रकार है

जेएसएससी एक्साइज कॉन्स्टेबल सिलेबस 2024

पेपर I: (क) हिंदी भाषा ज्ञान

  • हिंदी अनुच्छेद पर आधारित प्रश्न (20 प्रश्न)
  • हिंदी व्याकरण पर आधारित प्रश्न (60 प्रश्न)

(ख) अंग्रेजी भाषा ज्ञान

  • अंग्रेजी अनुच्छेद पर आधारित प्रश्न (20 प्रश्न)
  • अंग्रेजी व्याकरण पर आधारित प्रश्न (20 प्रश्न)

पेपर II: क्षेत्रीय/जनजातीय भाषा ज्ञान

इस विषय के तहत आने वाली सभी क्षेत्रीय/जनजातीय भाषा ज्ञान के विषयों का विस्तार पूर्वक वर्णन इस प्रकार है – यहाँ क्लिक करें

पेपर III – (क) सामान्य ज्ञान

  • झारखण्ड, भारत और पड़ोसी देशों के संबंध में विशेष रूप से यथा संभव प्रश्न
  • सम-सामयिक विषय,
  • वैज्ञानिक प्रगति,
  • राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार,
  • भारतीय भाषाएँ,
  • पुस्तक, लिपि,
  • राजधानी,
  • मुद्रा,
  • खेल-खिलाड़ी,
  • महत्त्वपूर्ण घटनाएँ।
  • भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, पर्यावरण,
  • आर्थिक परिदृश्य, स्वतंत्रता आंदोलन, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएँ एवं
  • भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, देश की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षिय योजना

(ख) झारखण्ड से सम्बंधित ज्ञान

  • झारखण्ड राज्य का भूगोल
  • इतिहास
  • सभ्यता
  • संस्कृति
  • भाषा साहित्य
  • स्थान
  • खान
  • खनिज
  • उद्योग
  • राष्ट्रीय आंदोलन में झारखण्ड का योगदान
  • विकास, योजनाए
  • खेल – खिलाड़ी आदि

(ग) सामान्य विज्ञान

सामान्य विज्ञान के प्रश्न में दिन-प्रतिदिन के अवलोकन एवं अनुभव पर आधारित विज्ञान की सामान्य समझ एवं परिबोध से संबंधित प्रश्न रहेंगे। जैसा कि एक सुशिक्षित व्यक्ति से जिसने किसी विज्ञान विषय का विशेष अध्ययन नहीं किया हो, अपेक्षित है।

(घ) सामान्य गणित

इस विषय के तहत सामान्यतः अंक गणित से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे, सामान्यतः इसमें मेट्रिक / दसवीं लेवल के प्रश्न शामिल रहेंगे

  • संख्या प्रणाली
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और भिन्न औ संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय
  • समय और कार्य आदि।

Conclusion – JSSC Excise Constable Syllabus 2024 In Hindi

जैसा की हम JSSC Excise Constable Syllabus In Hindi के बारे में सारी जानकारी जान चुके है, जो की हर एक उम्मीदवार को जानना आवश्यक है। फिर भी उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखे की इसके लिए तैयारी किस प्रकार से करनी है। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग लागू है, इसलिए हर एक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती होगी।

यह परीक्षा ओएमआर (OMR) आधारित होगी, और इसका आयोजन केवल उन उम्मीदवारों के लिए किया जाएगा जो शारीरिक दक्षता परिक्षण में उत्तीर्ण होंगे। अभ्यर्थीयो की मेरिट लिस्ट उनके प्राप्तांक के normalised के आधार पर तैयारी होगी, अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट के संपर्क में बने रहे

JSSC Excise Constable Recruitment 2023
BSF Head Constable Admit Card 2023

FAQs: जेएसएससी एक्साइज कॉन्स्टेबल सिलेबस 2024

Q: क्या जेएसएससी एक्साइज कॉन्स्टेबल की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी?

हां, जेएसएससी एक्साइज कॉन्स्टेबल की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी।

Q: जेएसएससी एक्साइज कॉन्स्टेबल की परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जायेंगे?

इस परीक्षा में पेपर I से 120 प्रश्न, पेपर II से 100 प्रश्न और पेपर III से 120 प्रश्न पूछे जायेंगे, और अगर तीनो पेपर के कुल प्रश्नो की बात करें तो यह इस पूरी परीक्षा में कुल 340 प्रश्न पूछे जायेंगे

हमें आशा है आपको JSSC Excise Constable Syllabus In Hindi से सम्बंधित यह जानकारी पसंद आई होगी। चयन की आगे की प्रक्रिया के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए इस पृष्ठ के संपर्क में भी बने रहें। साथ ही उम्मीदवार स्टडी मटेरियल, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, जीके, सिलेबस और परीक्षा अलर्ट के संबंध में नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

Join Telegram ChannelClick Here
Join Youtube ChannelClick Here
Like Facebook Page Click Here

Leave a Comment