SSC CHSL Notification 2022 In Hindi – 4500 पदों पर भर्ती

SSC CHSL Notification 2022 In Hindi: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के द्वारा SSC Combined Higher Secondary Level CHSL Exam 2022-23 के लिए एक विस्तृत अधिसूचना जारी की गई है। योग्य और इच्छित उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

SSC CHSL Recruitment 2022-23 के तहत 4500 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 06 दिसंबर 2022 से 04 जनवरी 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से किये जा सकते है। वे सभी उम्मीदवार जो SSC CHSL Bharti 2022-23 में आवेदन करना चाहते है वह सभी जानकारी जैसे अधिसूचना, पात्रता, योग्यता, आयु सीमा, वेतन, ऑनलाइन आवेदन, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसे करें आदि इन सभी का विवरण आगे दिया गया है।

SSC CHSL Recruitment 2022-23 Overview

Recruitment OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Exam NameCombined Higher Secondary Level CHSL Exam
Post NameVarious Type Post
Advt No.CHSL 2022/2023
No. of Vacancy4500
SalaryPost Wise
Job LocationAll India
Last Date to Apply04 Jan 2023
Application ModeOnline
CategorySarkari Job
Official Websitessc.nic.in

SSC CHSL Notification 2022 In Hindi

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022-23 और SSC CHSL Recruitment 2022-23 के तहत Lower Division Clerk LDC, Junior Secretariat Assistant JSA और Data Entry Operators (DEOs) के लगभग 4500 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन के बारे में सभी जानकारी इस प्रकार है।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates):

आवेदन शुरू06 दिसम्बर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि04 जनवरी 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि05 जनवरी 2023
आवेदन सुधार 9-10 जनवरी 2023
परीक्षा तिथि फरवरी/मार्च 2023

आवेदन शुल्क (Application Fee):

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसका विवरण इस तालिका में देखा जा सकता है। आवेदन शुल्क किसी भी ऑनलाइन भुगतान विधि के द्वारा किया जा सकता है।

सामान्य / ईडब्ल्यूएस100/-
ओबीसी 100/-
एसटी/एससी0/-
दिव्यांग / महिला 0/-

आयु सीमा (Age Limit):

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा तालिका में बताई गयी अनुसार होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को भर्ती के नियमानुसार अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट का प्रावधान है।

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु27 वर्ष

शैक्षिक योग्यता (Qualification):

SSC CHSL Notification 2022 In Hindi के अनुसार उम्मीदवारोंं को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संंस्थान से कक्षा 12वी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

SSC CHSL Vacancy 2022-23 Details

पद का नामपदों की संख्या
लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC)4500
कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA)
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEOs)

SSC CHSL Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • उम्मीदवार ध्यान रखे ऑनलाईन आवेदन करने से पहले आधिकारिक विज्ञापन (Official Notification) जरूर पढे उसके बाद ही ऑनलाईन आवेदन करे।
  • उम्मीदवार SSC CHSL Recruitment 2023 की इन वैकेंंसी के लिए दिनांंक 06 दिसंबर 2022 से 04 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते है।
  • ऑनलाईन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारोंं को जरूरी दस्तावेजोंं की आवश्यकता पड सकती है जैसे आधार कार्ड, जरूरी शैक्षिक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेजक Official Website के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
  • SSC CHSL Vacancy 2023 मेंं ऑनलाईन आवेदन करते समय सारी जानकारी ध्यान से भरे और आवेदन जमा करने से पहले आवेदन मेंं भरी जानकारी की पुनः जांंच करे
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए उम्मीदवार ऊपर वताई गई किसी भी एक Payment Method का उपयोग करके भुगतान कर सकता है
SSC Chsl Syllabus In Hindi 2023
SSC CHSL Exam Pattern In Hindi 2023
SSC Chsl Selection Process In Hindi 2023
SSC CHSL Eligibility In Hindi 2023

ध्यान देने योग्य:- ऑनलाइन आवेदन को सबमिट करने से पहले सारी जानकारी की पुन: जांच करे। यदि कोई गलती हुई है तो उसमें सुधार करें उसके बाद ही आवेदन को सबमिट करें। और आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को जरू पढ़े, उसके बाद ही आवेदन करें।

आवेदन करेंClick Here
अधिसूचनाClick Here
Telegram ग्रुपClick Here
YouTube चैनलClick Here
Facebook पेजClick Here

Leave a Comment