JSSC Matric Level Recruitment 2022 | जेएसएससी मैट्रिक स्तर भर्ती

JSSC Matric Level Recruitment 2022: झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के द्वारा हाल ही में JSSC 10th Level Recruitment 2022 के सम्बन्ध में एक अधिसूचना जारी की गई है। योग्य और इच्छित उम्मीदवार जो निर्धारित पात्रता को पूरा करते है, नियत तिथि के पहले ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जेएसएससी मैट्रिक स्तर भर्ती 2022 के सम्बन्ध में अन्य सभी जानकारी आगे दी गई है।

JSSC Matric Level Recruitment 2022 Notifcation

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 10वी पास उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी आई है। हाल ही में जारी एक भर्ती अधिसूचना के अनुसार योग्य और इच्छित उम्मीदवार कीटपालक एवं समकक्ष तथा शिल्पी एवं समकक्ष आदि पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

JSSC Matric Level Vacancy 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 11 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in के माध्यम से किये जा सकते है। आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता होना अनिवार्य है। इन सभी का विवरण इस लेख में ही दिया गया है।

जेएसएससी मैट्रिक स्तर भर्ती 2022 का विवरण

परीक्षा विभाग झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग
परीक्षा का नामझारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022
पद का नाम कीटपालक एवं समकक्ष तथा शिल्पी एवं समकक्ष
पदों की संख्या455
जॉब लोकेशनझारखंड
आवेदन करने की अंतिम तिथि10 अक्टूबर 2022
आवेदन मोडऑनलाइन
श्रेणीझारखंड गवर्नमेंट जॉब
आधिकारिक वेबसाjssc.nic.in

Important Dates – JSSC Matric Level Recruitment 2022

ऑनलाइन आवेदन शुरू11 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि10 अक्टूबर 2022
परीक्षा तिथिNotify soon

Application Fee

जेएसएससी मैट्रिक स्तर भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी श्रेणियों के आधार पर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी ऑनलाइन विधि द्वारा किया जा सकता है। इसका विवरण तालिका में उल्लेखित है। जो की इस प्रकार है

सामान्य/ओबीसी100/-
एससी/एसटी/50/-

Age Limit – JSSC Matric Level Recruitment 2022

जेएसएससी १०वी स्तर भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु अनारक्षित उम्मीदवार: 35 वर्ष, ओबीसी: 37 वर्ष, महिला (सभी श्रेणी): 38 वर्ष, एससी / एसटी (पुरुष और महिला: 40 वर्ष) और सभी श्रेणी के पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष की छूट होगी।

Qualification & Age Limit

JSSC Matric Level Vacancy 2022:

पद का नाम कुल पद
‘कीटपालक एवं समकक्ष उद्योग विभाग268
शिल्पी एवं समकक्ष पद, उद्योग विभाग187
कुल 455

JSSC Matric Level Online Form 2022

  • ऑनलाइन आवेदन दिनांक 11 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 तक केवल ऑफिसियल वेबसाइट @jssc.nic.in के माध्यम से किए जा सकते है।
  • आवेदन कैसे करना है? इसकी चरणबद्ध प्रक्रिया आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है। जिसकी लिंक आगे दी गई है।
  • JSSC Matric Level Recruitment 2022 के लिए आवेदन करते समय सभी Documents अपने साथ रखें, जैसे शैक्षिक मार्कशीट, आधार कार्ड, निवाश प्रमाण पत्र, फोटो और अन्य शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र जैसे डिग्री या डिप्लोमा आदि

ध्यान देने योग्य:- ऑनलाइन आवेदन को सबमिट करने से पहले सारी जानकारी की पुन: जांच करे। यदि कोई गलती हुई है तो उसमें सुधार करें उसके बाद ही आवेदन को सबमिट करें। और आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को जरू पढ़े, उसके बाद ही आवेदन करें।

BSF SMT Workshop Admit Card 2022
PSPCL ALM Syllabus In Hindi
PSPCL ALM Recruitment 2022
ITBP Constable Animal Transport Recruitment

भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन करें11 Sep से
अधिसूचनाClick Here
YouTube चैनलClick Here
Facebook पेजClick Here

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):

जेएसएससी मैट्रिक स्तर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुर होगा ?

जेएसएससी मैट्रिक स्तर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 11 सितंबर से शुरू होगा।

जेएसएससी मैट्रिक स्तर पदों की सैलरी या स्तर क्या है?

वेतन स्तर पहला और दूसरा स्तर (18000- 56900 और 19900 – 63200) है।

Leave a Comment