JEE Main Result 2024: डायरेक्ट लिंक से चेक करें

Updated:

JEE Main Result 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) दिनांक 12 फरवरी 2024 को जेईई मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करेगी, वे सभी उम्मीदवार जो NTA द्वारा आयोजित हुई इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह JEE Main Result Link एक्टिव होते ही आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकते है। उम्मीदवार परेशान न हो जेईई मेन रिजल्ट 2024 को देखने की सीधी डायरेक्ट लिंक इस लेख में ही दी गई है।

जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मुख्य परीक्षा सेशन 1 में शामिल हुए उम्मीदवार आवेदन संख्या और जन्मतिथि के द्वारा लॉगिन करके अपना जेईई मेन रिजल्ट बीई और बीटेक का रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते है।

JEE Main,
jee mains result,
nta jee mains,
jee mains 2024 result,
jee mains 2024 result date,
jee result 2024,
jee main result 2024,
jee mains result 2024,

JEE Main Result 2024

जेईई मेन का रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवार अपना रिजल्ट डायरेक्ट लिंक से चेक कर पाएंगे, आपकी जानकारी के लिए बता दें तो जेईई मेन्स के दोनों पेपर के लिए कुल 12,31,874 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 11,70,036 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे। हजारो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए

जेईई मेन 2024 का पहला सत्र दिनांक 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित किया गया था। इन अलग-अलग तिथियों में कोर्स के हिसाब से परीक्षा निर्धारित की गई है। जिसमें पहले दिन, बी.आर्क और बी.प्लानिंग (पेपर 2) परीक्षा आयोजित की गई थी और अन्य सभी दिनों में, बीई/बी.टेक (पेपर 1) परीक्षा आयोजित की गई थी।

JEE Main Result 2024 Important Dates

EventSession-1Session-2
जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन प्रारंभ तिथि1 नवंबर 20232 फरवरी 2024
जेईई मेन 2023 आवेदन की अंतिम तिथि4 दिसंबर 20232 मार्च 2024
जेईई मेन्स 2024 परीक्षा तिथिजनवरी/फरवरी 20241-15 अप्रैल 2024
मुख्य परीक्षा रिजल्ट12 फरवरी 202425 अप्रैल 2024

यहां देख सकेंगे जेईई मेन रिजल्ट 2024

उम्मीदवार JEE की मुख्य परीक्षा के रिजल्ट ले लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाकर देखें, अगर एग्जाम की ऑफिसियल वेबसाइट के बात करें तो यहां कुछ आधिकारिक वेबसाइट का उल्लेख किया जा रहा है जहा से आप जेईई मेन रिजल्ट 2024 को चेक कर सकते है। उम्मीदवार निश्चिंत रहे हमने रिजल्ट देखने की डायरेक्ट लिंक यहां प्रदान की है जहाँ से आप सीधे अपना रिजल्ट देख सकेंगे

jeemain.nta.ac.in
– ntaresults.nic.in
– nta.ac.in
– jeemain.ntaonline.in

JEE Main Result 2024 चेक करने की प्रक्रिया

उम्मीदवार यहां बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके जेईई मेन रिजल्ट 2024 चेक कर सकते है। इसका विवरण इस प्रकार है:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in या jeemain.ntaonline.in विजिट करें या
  • नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक पर विजिट करें
  • लिंक विजिट करते ही आधिकारिक वेबसाइट का एक लॉगिन पेज ओपन होगा
  • अब आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें
  • JEE Main Session-1 Result 2024 और स्कोर कार्ड देखें
  • भविष्य के सन्दर्भ के लिए रिजल्ट और स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें

महत्वपूर्ण लिंक:

Check JEE Main Result 2024Link 1 – Link 2
व्हाट्सप्प चैनल ज्वाइन करें Click Here
टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करेंClick Here
यूट्यूब चैनल ज्वाइन करेंClick Here
फेसबुक पेज लाइक करेंClick Here

यह भी देखें: चंडीगढ़ पुलिस आईटी कांस्टेबल भर्ती 2024: आवेदन करने के अंतिम दो दिन शेष

Leave a Comment