Indian Navy MR Recruitment 2021 – भारतीय नैसेना के द्वारा Matric Recruit MR के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है. Indian Navy MR Recruitment 2021 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाईन आवेदन कर सकते है. Indian Navy MR Online Form 2021 से संबंधित सारी जानकारी आगे दी गई है. जिसे आप पढ सकते है
इंडियन नेवी मेट्रिक रिक्रूट भर्ती 2021 ऑनलाईन आवेदन
संघठन | इंंडियन नेवी |
पद नाम | Sailor (MR) |
बैच नंबर | अक्टूबर 2021 |
पोस्ट तिथि | 07 जुलाई 2021 |
हाल ही में इंडियन नेवी के द्वारा एमआर के 350 पदों पर भर्ती के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है मेट्रिक पास अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए प्रारंभिक और अंतिम तिथि क्या है इसके लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है इसकी जानकारी इस प्रकार है
महत्वूर्ण तिथियां: Indian Navy MR Recruitment 2021
ऑनलाईन आवेदन प्रारंभिक तिथि | 19 जुलाई 2021 |
ऑनलाईन आवेदन अंतिम तिथि | 23 जुलाई 2021 |
परीक्षा तिथि | Update Soon |
एडमिट कार्ड | Update Soon |
Age Limit Indian Navy MR Recruitment 2021
इन वेकेंसी के लिए ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थीयों की आयु 01 अप्रैल 2001 से 30 सितंबर 2004 के मध्य होनी चाहिए. 01 अप्रैल 2001 से पहले और 30 सितंबर 2004 के बाद जन्मे अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाईन आवेदन नही कर सकते है.
Application Fee (आवेदन शुल्क)
सभी वर्ग के अभ्यर्थीयों के लिए कोई आवेदन शुल्क लागू नही है
शैक्षिक योग्यता
Matric Recruits (MR) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कक्षा 10वी या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए।
रिक्तियों का विवरण
Post Name | Total Post |
Chef | 350 |
Steward | |
Hygienist |
Physical Test
शारीरिक मानक में उम्मीदवार की हाईट न्यूनतम 157 सेमी होना चाहिए एवं फिजिकल टेस्ट के अंर्तगत 1600 मीटर दौड जो कि 7 मिनिट के अंदर पूरी करनी होगी। 20 उठक बैठक (Squat Ups), और 10 पुश अप (Push Up) भी लगानी होगी इन सभी टेस्ट में पास होना अनिवार्य है।
Indian Navy MR के लिए ऑनलाईन आवेदन कैसे करें
Indian Navy MR Recruitment 2021 Online Form भरने के लिए उम्मीदवारो को यह जानना आवश्यक है।
- उम्मीदवार ध्यान रखे ऑनलाईन आवेदन करने से पहले आधिकारिक विज्ञापन (Official Notification) जरूर पढे उसके बाद ही ऑनलाईन आवेदन करे
- उम्मीदवार Indian Navy MR Recruitment 2021 की इन वैकेंंसी के लिए दिनांंक 19 जुलाई से 23 जुलाई 2021 से Official Website के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
- ऑनलाईन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारोंं को जरूरी दस्तावेजोंं की आवश्यकता पड सकती है जैसे आधार कार्ड, जरूरी शैक्षिक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज
- ऑनलाईन आवेदन करते समय सारी जानकारी ध्यान से भरे और आवेदन जमा करने से पहले आवेदन मेंं भरी जानकारी की पुनः जांंच करे और
- यदि कोई जानकारी गलत भरी जा चुकी है तो उसमे सुधार करे एवंं उसके बाद ही ऑनलाईन आवेदन को Submit करे
- आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए उम्मीदवार ऊपर वताई गई किसी भी एक Payment Method का उपयोग करके भुगतान कर सकता है
- शुल्क भुगतान और आवेदन जमा करने के बाद प्रिंंट आऊट अवश्य ले
महत्वपूर्ण लिंक | |
आवेदन करेंं | Closed |
नोटिफिकेशन | Closed |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Youtube से जुडे | सब्सक्राईब करे |
इंंस्टाग्राम से जुडे | फॉलो करे |
टेलीग्राम चैनल से जुडे | सब्सक्राईब करे |
फेसबुक पेज से जुडे | लाईक करे |
आप इन्हें भी पढ सकते है
› महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान जीके हिंदी में देखें
› लेटेस्ट सरकारी नौकरी सरकारी रिजल्ट देखें
› एग्जाम सिलेबस और परीक्षा पैटर्न
Leave a Comment