Indian Navy Executive IT Branch SSC Officer Recruitment 2022

भारतीय नौसेना के द्वारा अविवाहित पुरूष उम्मीदवारों के लिए Executive IT Branch SSC Officer Entry July 2022 batch के लिए रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है. Indian Navy Executive IT Branch Recruitment 2022 के अंर्तगत उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है. जिसका अन्य विवरण आगे दिया गया है.

Join Whatsapp Group
Join Now
Join Telegram Group
Join Now

Indian Navy Executive IT Branch SSC Officer Recruitment 2022

भारतीय नौसेना में भर्ती होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है. हाल ही में Join Indian Navy के द्वारा Executive IT Branch SSC Officer (Entry July 2022) के पदों पर भर्ती के संबंध में एक नॉटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार उम्मीदवार 50 पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है.

Overview: Indian Navy Executive IT Branch Recruitment 2022

विभागभारतीय नौसेना
पद का नामExecutive IT Branch
कुल पद५०
पोस्ट तिथि1९ जनवरी 2022

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाईन आवेदन की प्रारंभिक तिथि27 जनवरी 2022
ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि10 फरवरी 2022
परीक्षा तिथिUpdate Soon
एडमिट कार्डUpdate Soon

आवेदन शुल्क:

UR / OBC / EWS0/-
SC / ST0/-

आयु सीमा: Age Limit Indian Navy Executive IT Branch Recruitment 2022

ऑनलाईन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 02/07/1997 से 01/01/2003 के मध्य होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए विज्ञापन देखें

शैक्षिक योग्यता:

कंप्यूटर साइंस में बीई/बी.टेक/एम.टेक/सीएसई/आईटी/सॉफ्टवेयर सिस्टम/साइबर सिक्योरिटी/सिस्टम एडमिन एंड नेटवर्किंग/कंप्यूटर सिस्टम्स एंड नेटवर्किंग/डेट एनालिटिक्स/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एमसीए के साथ सीएस/आईटी में बीसीए/बीएससी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय भारत में न्यूनतम 60% अंकों के साथ

रिक्तियो का विवरण:

Post NameTotal Post
Executive Branch SSC (X) IT५०
Total५०

ऑनलाईन आवेदन कैसे करें:

ऑनलाईन आवेदन दिनांक १९ जनवरी 2022 से 1० फरवरी 2022 तक केवल ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से ही किया जा सकता है.

उम्मीदवार को सलाह है कि किसी भी पद पर आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढें उसके बाद ही ऑनलाईन आवेदन करें.

आवेदन करते समय सभी Documents अपने साथ रखें, जैसे शैक्षिक मार्कशीट, आधार कार्ड, निवाश प्रमाण पत्र, फोटो और अन्य शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र जैसे डिग्री या डिप्लोमा आदि.

Join Whatsapp Group
Join Now
Join Telegram Group
Join Now

ऑनलाईन आवेदन सबमिट करने से पहले सारी जानकारी की पुनः जांच करे. यदि कोई गलती हुई है तो उसमें सुधार करें उसके बाद ही आवेदन को सबमिट करें

महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन करेंclosed
नॉटिफिकेशनclosed
आधिकारिक वेबसाईटClick Here
Youtube से जुडेसब्सक्राईब करे
टेलीग्राम चैनल से जुडेसब्सक्राईब करे
फेसबुक पेज से जुडेलाईक करे

Leave a Comment

Follow