Indian Navy Chargeman Syllabus 2024: इंडियन नेवी चार्जमैन सिलेबस और परीक्षा पैटर्न देखें

Updated:

Indian Navy Chargeman Syllabus 2024: भारतीय नौसेना के द्वारा आने वाले समय में चार्जमैन के पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार इंडियन नेवी चार्जमैन सिलेबस को इस लेख के माध्यम से विस्तार पूर्वक देख सकते है। Indian Navy Chargeman Syllabus In Hindi और Indian Navy Chargeman Exam Pattern को टॉपिक वाइज उल्लेखित किया गया है।

इन पदों की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को इसके नवीनतम इंडियन नेवी चार्जमैन सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है, ताकि परीक्षा के पूर्व इसकी विशेष तैयारी की जा सके, नेवी चार्जमैन के पाठ्यक्रम का विवरण इस प्रकार है

Indian Navy Chargeman Syllabus 2024

परीक्षा विभागभारतीय नौसेना
पद का नामचार्जमैन
परीक्षा का नामइंडियन नेवी चार्जमैन भर्ती परीक्षा 2024
लेख की श्रेणीसिलेबस
आधिकारिक वेबसाइटjoinindiannavy.gov.in

Indian Navy Chargeman Exam Pattern

सभी चयनित/पात्र उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसमें नीचे दिए गए पाठ्यक्रम के आधार पर 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे

पार्टविषयअंक
(i)सामान्य बुद्धि और तर्क10
(ii)संख्यात्मक योग्यता10
(iii)सामान्य अंग्रेजी10
(iv)सामान्य जागरूकता20
(v)जिस पद के लिए आवेदन किया गया है, उसके लिए विशिष्ट पाठ्यक्रम50

नोट: प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में द्विभाषी होगा, सामान्य अंग्रेजी के प्रश्न पत्र को छोड़कर, जो केवल अंग्रेजी भाषा में होगा। गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

Indian Navy Chargeman Syllabus In Hindi से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है

  • इस परीक्षा में 5 अलग विषयो से 100 अंको के लिए प्रश्न परीक्षा में शामिल किये जायेंगे
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे,
  • प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में द्विभाषी होगा
  • प्रत्येक गलत गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा
  • इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 90 minutes का समय दिया जायेगा।

इंडियन नेवी चार्जमैन सिलेबस 2024

जैसा की हमें पता है की इस परीक्षा में 4 अलग-अलग विषयो से प्रश्न पूछे जाने है, पर असल बात यह है की इन विषय के तहत किन-किन टॉपिक से प्रश्न पूंछे जा सकते है, इसका विषयवार विवरण इस प्रकार है।

Indian Navy Chargeman Syllabus 2024

सामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence and Reasoning)

इसमें मौखिक और गैर-मौखिक दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षण में समानताएं, समानताएं और अंतर, अंतरिक्ष दृश्यता, समस्या समाधान, विश्लेषण, निर्णय, निर्णय लेने, दृश्य स्मृति, भेदभावपूर्ण अवलोकन संबंध अवधारणाओं, मौखिक और आकृति वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, गैरमौखिक श्रृंखला आदि पर प्रश्न शामिल होंगे।

परीक्षण अमूर्त विचारों और प्रतीकों और उनके संबंधों, अंकगणितीय संगणना और अन्य विश्लेषणात्मक कार्यों से निपटने के लिए उम्मीदवार की क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए प्रश्न डिजाइन भी शामिल होगा

संख्यात्मक योग्यता (Numerical Aptitude)

इस पेपर में संख्या प्रणाली, पूर्ण संख्याओं की गणना, दशमलव और अंश और संख्याओं के बीच संबंध, मौलिक अंकगणितीय संचालन, प्रतिशत, राशन और अनुपात, औसत, ब्याज, लाभ और हानि, छूट, समय और दूरी, राशन से संबंधित समस्याओं पर प्रश्न शामिल होंगे। और समय, समय और काम, आदि

सामान्य अंग्रेजी (General English)

उम्मीदवारों की अंग्रेजी भाषा की समझ, इसकी शब्दावली, व्याकरण, वाक्य संरचना, समानार्थक शब्द, विलोम और इसके सही उपयोग आदि के परीक्षण के अलावा उनकी लेखन क्षमता का भी परीक्षण किया जाएगा।

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

इसमें भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे, विशेष रूप से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाओं, खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, अर्थशास्त्र, भारतीय संविधान सहित सामान्य नीति और सामान्य विज्ञान आदि से संबंधित। ये प्रश्न ऐसे होंगे जो वे करेंगे किसी भी विषय के विशेष अध्ययन की आवश्यकता नहीं है

सम्बंधित ट्रेड का ज्ञान (जिस पद के लिए आवेदन किया गया है)

इस विषय के तहत उस ट्रेड से सम्बंधित विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमे उम्मीदवार ने आवेदन किया है। उदहारण के तौर पर जैसे यदि किसी ने फिटर के लिए आवेदन किया है तो इसी के विषयो से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।

हमें आशा है आपको Indian Navy Chargeman Syllabus In Hindi से सम्बंधित यह जानकारी पसंद आई होगी। चयन की आगे की प्रक्रिया के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए इस पृष्ठ के संपर्क में भी बने रहें। साथ ही उम्मीदवार स्टडी मटेरियल, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, जीके, सिलेबस और परीक्षा अलर्ट के संबंध में नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQs)

क्या इंडियन नेवी चार्जमैन के एग्जाम में निगेटिव मार्किंग होगी?

नहीं, इंडियन नेवी चार्जमैन के एग्जाम में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी

Navy Chargeman Exam 2024 कितने अंको का होगा?

इस एग्जाम में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, इसका पूरा विवरण लेख में विस्तार से दिया गया है।

नोटिफिकेशनClick Here
टेलीग्राम ज्वाइन करेंClick Here
YouTube चैनल ज्वाइन करेंClick Here
फ़ेसबुक ज्वाइन करेंClick Here

Comments

Leave a Comment