IIT Kanpur के द्वारा जूनियर असिस्टेंट एवं अन्य विभिन्न पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए है IIT Kanpur Junior Assistant Other Post Recruitment 2021 के अंर्तगत इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है. ऑनलाईन आवेदन के संबंध में विस्तृत विवरण आगे दिया गया है.
IIT Kanpur Junior Assistant Other Post Recruitment 2021
विभाग | IIT Kanpur |
पद नाम | Junior Assistant & Other Post |
विज्ञापन संख्या | 01/2021 |
पोस्ट तिथि | 17 अक्टूबर 2021 |
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी कानपुर के द्वारा हाल ही में जूनियर असिस्टेंट एवं अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती के संबंध में नॉटिफिकेशन जारी किया गया है. आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार 94 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
IIT Kanpur Various Post Recruitment 2021 के विषय में पूरी जानकारी को आगे दर्शाया गया है. उम्मीदवार पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक पढनें के बाद ही आवेदन करें. ऑनलाईन आवेदन 16 नवंबर 2021 तक केवल आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ही किये जा सकते है.
महत्वूर्ण तिथियां: आईआईटी कानपुर जूनियर असिस्टेंट एवं विभिन पद भर्ती 2021
ऑनलाईन आवेदन की प्रारंभिक तिथि | अक्टूबर 2021 |
ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि | 16 नवंबर 2021 |
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि | 16 नवंबर 2021 |
परीक्षा तिथि | Update Soon |
एडमिट कार्ड | Update Soon |
आयु सीमा: Age Limit IIT Kanpur Various Post Recruitment 2021
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष तक होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भर्ती के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्राप्त है. इसका पूर्ण विवरण आधिकारिक विज्ञापन में देखा जा सकता है.
आवेदन शुल्क:
Group A के पदों के लिए Gen/Obc/Ews उम्मीदवारों के लिए 500/- रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. एवं Group B के पदों के लिए Gen/Obc/Ews उम्मीदवारों के लिए 250/- रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. SC/ST/PH उम्मीदवार और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
शैक्षिक योग्यता एवं रिक्तियों का विवरण:
यहां केवल आपकी सामान्य जानकारी मात्र के लिए पद अनुसार शैक्षिक योग्यता दर्शायी गयी है. शैक्षिक योग्यता से संबंधित पूर्ण जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन जरूर पढें.
पद नाम | कुल पद | शैक्षिक योग्यता |
जूनियर असिस्टेंट | 31 | कंप्यूटर के ज्ञान के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री |
ड्राईवर ग्रेड 2 | 01 | हल्के और भारी वाहन दोनों के ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 10+2 इंटरमीडिएट और 3 साल का अनुभव. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना जरूर पढ़ें. |
जूनियर टेक्नीशियन | 17 | किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा / बैचलर डिग्री. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना जरूर पढ़ें. |
डिप्टी रजिस्ट्रार | 03 | 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और 5 साल का अनुभव. |
असिस्टेंट रजिस्ट्रार | 09 | 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री. |
हिंदी ऑफिसर | 01 | 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और डिग्री स्तर में एक विषय के रूप में हिंदी और अंग्रेजी. |
स्टूडेंट कांंउसलर | 01 | अनुभव के साथ मनोविज्ञान में मास्टर डिग्री. |
जूनियर टेक्नीकल सुपरिटेंडेंट ट्रांसलेशन | 01 | अनुभव के साथ किसी भी संबंधित पद में मास्टर डिग्री / बी.टेक / बीई. |
जूनियर टेक्नीकल सुपरिटेंडेंट | 12 | अनुभव के साथ किसी भी संबंधित पद में मास्टर डिग्री / बी.टेक / बीई. |
जूनियर सुपरिटेंडेंट सेंटर फॉर नेनो साइंस | 01 | 5 साल के अनुभव के साथ मास्टर डिग्री या 07 साल के अनुभव के साथ बैचलर डिग्री. |
जूनियर सुपरिटेंडेंट | 14 | 5 साल के अनुभव के साथ मास्टर डिग्री या 07 साल के अनुभव के साथ बैचलर डिग्री. |
फिजिकल ट्रेंनिग इंस्ट्रक्टर | 04 | शारीरिक शिक्षा में स्नातक डिग्री अनुभव के साथ बीपीईडी |
कुल पद | 94 |
IIT Kanpur Various Post Recruitment 2021 के लिए ऑनलाईन आवेदन कैसें करें
IIT Kanpur Junior Assistant Other Post Recruitment 2021 के लिए ऑनलाईन आवेदन दिनांक अक्टूबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक केवल ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से ही किया जा सकता है.
उम्मीदवार को सलाह है कि आईआईटी कानपुर जूनियर असिस्टेंट एवं विभिन पद भर्ती 2021 के अंर्तगत किसी भी पद पर आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढें उसके बाद ही ऑनलाईन आवेदन करें.
आवेदन करते समय सभी Documents अपने साथ रखें, जैसे शैक्षिक मार्कशीट, आधार कार्ड, निवाश प्रमाण पत्र, फोटो और अन्य शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र जैसे डिग्री या डिप्लोमा आदि.
ऑनलाईन आवेदन सबमिट करने से पहले सारी जानकारी की पुनः जांच करे. यदि कोई गलती हुई है तो उसमें सुधार करें उसके बाद ही आवेदन को सबमिट करें.
› Indian Navy MR Recruitment 2021
› नवीनतम सरकारी रिजल्ट 2021 देखें
› महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज जीके देखें
› परीक्षा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न देखें
ऑनलाईन आवेदन करने से पहले आधिकारिक विज्ञापन (Official Notification) जरूर पढे।
महत्वपूर्ण लिंक | |
आवेदन करेंं | Click Here |
नोटिफिकेशन | Click Here |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Youtube से जुडे | सब्सक्राईब करे |
टेलीग्राम चैनल से जुडे | सब्सक्राईब करे |
फेसबुक पेज से जुडे | लाईक करे |
Junior assistant bali post me negative marking h ya nhi
Dear Pratiksha, Official Notification me negative marking ke bare me koi details nahi di gayi hai but yadi Junior assistant ke old or previous paper ko dekhe to usme negative marking hai so i think hame old paper ke according to yahi mankar chalna hoga ki negative marking hi hogi