प्रमुख उपकरण एवं उनके कार्य – Pramukh Upkaran

प्रमुख उपकरण एवं उनके कार्य – जैसा की हम सभी जानते है कि आज के समय वैज्ञानिक युग में बहुत से उपकरणों का निर्माण हो चुका है. जो हमारी सहायता करते है किसी चीज के बारे में या उसके मापन के बारे में जानने में, दिन प्रतिदिन और भी नए वैज्ञानिक उपकरणों का निर्माण हो रहा है। आइये Pramuk Upkaran Evam Unke Karya के बारे में जानने का प्रयास करते है।

इस आर्टीकल के मदद से हम केवल महत्वपूर्ण उपकरण एवं उनके कार्यों के बारें में ही जानने की कोशिश करेगें जो कि परीक्षा के लिए उपयोगी है और इनके बारें में कई परीक्षाओं में पूछा भी जा चुका है. आईए Pramukh Upkaran Evam Unke Karya को टेबल के माध्यम से जानने का प्रयत्न करते है.

प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके कार्य, Pramukh Upkaran Evam Unke Karya, प्रमुख उपकरण एवं उनके कार्य,

प्रमुख उपकरण एवं उनके कार्य – Pramukh Upkaran Evam Unke Karya:

उपकरणकार्य
बैरोमीटरवायुमंडलीय दाव की माप
स्टेथेस्कोपह्रदय और फेफडें की गति सुननें
कार्डियोग्रामह्रदय गति की जांच
हाईड्रोमीटरद्रव का आपेक्षिक घनत्व
मैनोमीटरपौधों की जडों के दाब की माप
रैनगेजवर्षा का मापक
रिएक्टर स्केलभूकंप की तीव्रता की माप
लैक्टोमीटरदूध की सुध्दता की मांप
फैदोमीटरसमुद्र की गहराई का मापक
एनीमोमीटरहवा की शक्ति एवं गति की माप
हाईग्रोमीटरवायुमंडल की आद्रता की माप
सिस्मोग्राफभूकंप मापी यंत्र
सेक्सटेन्टदो वस्तुओं के कोणीय दूरी की मांप
आमीटरविधुतधारा का मापन
ओडोमीटरपहियों द्वारा तय की गई दूरी
क्रेस्कोग्राफपौधों की वृध्दि की माप
टेकोमीटरवायुयान की गति मापने
स्फिग्मोंमैनोमीटररक्तदाब का मापक
Youtube से जुडेसब्सक्राईब करे
इंंस्टाग्राम से जुडेफॉलो करे
टेलीग्राम चैनल से जुडेसब्सक्राईब करे
फेसबुक पेज से जुडेलाईक करे

Leave a Comment