प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्य (परीक्षापयोगी जीके)

प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्य के बारे में जानने की जिज्ञासा हर एक की होती है जो एकुकेशन के क्षेत्र से जुडे हुए है, और खासतौर पर वह उम्मीदवार जो प्रतियोगी परीक्षाओ या नौकरियों के लिए तैयारी करते है. क्योकि भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्य से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न अक्सर पेपर में पूछ लिए जाते है. आज के लेख में हम Pramukh Rashtriya Udyan Evam Abhyaran को विस्तार से जानने का प्रयत्न करेंगें जो कि आपको सामान्य ज्ञान को बढाने में आपकी सहायता करेंगें. इसके विषय में महत्वपूर्ण जानकारी आगे दी गई है.

विषय सूची

Pramukh Rashtriy Udyan Evam Abhyaran

वन्यजीवों की देखभाल एवं विलुप्त हो रही प्रजातियों के संरक्षण हेतु देश में बहुत से राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्य है आम लोग भी इन उद्यानो एवं अभ्यारण्यों में शैर कर सकते है, एवं वन्यजीवों और विलुप्त हो रही प्रजातियों के जीव जंतुओ को भी देख सकते है जिसमें बाघ, शेर, चीते, एवं अन्य जानवर भी शामिल है.

राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्य प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण होते है वैसे तो भारत में संख्या के हिसाब से बहुत से 100 से ज्यादा राष्ट्रीय उद्यान 500 से ज्यादा अभ्यारण्य है. इस लेख में हम केवल महत्वपूर्ण एवं प्रमुख प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्य के बारें में जानकारी देगें अन्य सभी की राज्यवार जानकारी इसके अगले लेख में प्रकाशित करेंगें.

प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य, pramukh rashtriya udyan evam abhyaran, भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य, भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान कौन-कौन से हैं, bharat ki pramukh rashtriya udyan,

भारत के प्रमुख प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्य:

जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान:

जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान भारत का एक प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है जो कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर नगर के पास स्थित है यह भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है.

कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान:

मध्यप्रदेश के मंडला जिले में स्थित कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान देश का एवं राज्य का एक प्रमुख कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान है यह अपनी सौंदर्यता के लिए प्रख्यात है.

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान:

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानो में से एक है यह राजस्थान से जयपुर एवं कोटा के निकटतम स्थित है.

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान:

बारहसिंघा और बाघों के लिए प्रख्यात दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में स्थित भारत का एक प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है.

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान:

काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान भारत के असम राज्य का एक राष्ट्रीय उद्यान है यह उद्यान एक सींग का गैंडा (भारतीय गेंडा) के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है.

गिर राष्ट्रीय उद्यान:

गिर वन्यजीव अभयारण्य भारत के गुजरात में राज्य स्थित राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्यप्राणी अभयारण्य है, जो एशिया में सिंहों का एकमात्र निवास स्थान होने के कारण जाना जाता है.

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान:

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कर्नाटक राज्य के चामराजनगर जिला में स्थित है जो कि भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान में से एक है.

नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान:

कर्नाटक में स्थित नागरहोल अपने वन्य जीव अभयारण्य के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है यह उन कुछ जगहों में से एक है जहां एशियाई हाथी पाए जाते हैं.

सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान:

सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के दक्षिणी भाग में गंगा नदी के सुंदरवन डेल्टा क्षेत्र में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान, बाघ संरक्षित क्षेत्र एवं बायोस्फ़ीयर रिज़र्व क्षेत्र है.

केयबुल लामजाओं राष्ट्रीय उद्यान:

केयबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान भारत में मणिपुर राज्य के विष्णुपुर जिले में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है यह पूर्वोत्तर भारत में स्थित ४० वर्ग कि॰मी॰ के क्षेत्रफल वाला विश्व में इकलौता तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान है.

भारत के प्रमुख राष्ट्रीय अभ्यारण्य

मानस वन्यजीव अभ्यारण्य:

मानस वन्यजीव अभयारण्य, असम, भारत में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान हैं यह अभयारण्य यूनेस्को द्वारा घोषित एक प्राकृतिक विश्व धरोहर स्थल भी है.

पेरियार वन्यजीव अभ्यारण्य:

पेरियार राष्ट्रीय उद्यान भारत का एक प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है जो कि भारत के केरल में स्थित है

शिकारी देवी अभ्यारण्य:

शिकारी देवी वन्यजीव अभ्यारण्य हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित है. यह अभ्यारण्य शिकारी देवी मंदिर के पास स्थित है

नलसरोवर पक्षी अभ्यारण्य:

नलसरोवर पक्षी अभ्यारण्य भारत के गुजरात में स्थित एक प्रमुख पक्षी अभ्यारण्य है

नंदनकानन वन्यजीव अभ्यारण्य:

नंदनकानन वन्यजीव अभ्यारण्य भारत के उडीसा में स्थित एक प्रमुख वन्यजीव अभ्यारण्य है.

दचिग्राम अभ्यारण्य:

दाचीगम वन्यजीव अभयारण्य, जम्मू कश्मीर के श्रीनगर का विख्‍यात पर्यटन स्‍थल है

सिम्लीपाल अभ्यारण्य

सिमलिपाल राष्ट्रीय उद्यान भारत के ओडीशा राज्य के मयूरभंज ज़िले में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है. तथा एक हाथी अभयारण्य है

मुदुमलाई अभ्यारण्य

मुदुमलाई वन्यजीव अभयारण्य केरल-कर्नाटक सीमा पर स्थित है, जो कि भारत के प्रमुख अभ्यारण्यों में से एक है

डाम्फा अभ्यारण्य

मणिपुर में स्थित डाम्फा अभ्यारण्य देश का एक प्रमुख वन्यजीव अभ्यारण्य है.

भारत के राज्य एवं राजधानियां
प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण एवं कार्य
हिंदुस्तान के पडोसी देशो के नाम
भारत के 10 सबसे लंबे हाईवे
भारत के राष्ट्रपति और उनका कार्यकाल
सिंधु घाटी सभ्यता के प्रमुख स्थल और खोज कर्ता

भारत के प्रमुख प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्य (Pramukh Rashtriy Udyan Evam Abhyaran) से संबंधित यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें यदि आपका कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है राज्यवार उद्यानों की जानकारी अगले भाग में दी गई है जिसकी लिंक इसके ऊपर दी गई है

भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान Pdf Download : Link Update Soon

Telegram चैनलज्वाईन करें
YouTube चैनलसब्सक्राईब करें
Facebook पेजलाईक करें

Leave a Comment