EPravesh MPOnline Admission Portal 2022-23 – एमपी इ-प्रवेश

Photo of author
Written By Jay Kumar
Updated:

EPravesh MPonline Portal 2022-23: मध्यप्रदेश मे यूजी पाठ्यक्रमो के संंचालन हेतु एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर ई प्रवेश Section को लांंच किया गया था। इसके माध्यम से मध्य प्रदेश के वह सभी छात्र जो एमपी के सभी सरकारी, सार्वजनिक और प्राईवेट (निजी) कॉलेजों मेे प्रवेश लेना चाहते है, वो Epravesh MP Online के माध्यम से लेे सकतेे है।

Social Icon WhatsApp Channel Join Now
Social Icon WhatsApp Channel Join Now

ई प्रवेश मे तकनीकी और गैर तकनीकी सभी पाठ्यक्रम शामिल है। ई प्रवेश के वारे मे सारी विस्तृत जानकारी आपको नीचे दी गई है। जो भी छात्र यूजी पाठ्यक्रमो के लिए ऑनलाईन आवेदन करना चाहते है या इक्षुक है वे EPravesh MP Online पर पंंजीकरण (Registration) कर सकते है।

इससे संंबंंधित सारी जानकारी आप नीचे पढ सकते है।

EPravesh MP Online UG Admission Portal 2022-23 – ई प्रवेश एमपी ऑनलाईन यूजी प्रवेश पोर्टल

यह एमपी के उन सभी छात्रो के लिए एक अच्छी खबर ही है।

वह सभी छात्र और छात्राए जो की कक्षा 12वी/हायर सेकेंंड्री परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके है। और मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग 2022-23 सत्र के यूजी कोर्स के लिए प्रदेश के सरकारी, गैर सरकारी और अन्य महाविधालयो मे प्रवेश पाना चाहते है।

बह ई प्रवेश के माध्यम इसके लिए आवेदन कर सकते है। यूजी मे बह सभी तकनीकी और गैरतकनीकी पाठ्य क्रम शामिल है जैसे कि बीए (BA), बीएससी (BSC), बीकाम (B.COM), बीसीए (BCA) , बीबीए (BBA), आदि

जिन पर प्रवेश लेने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाईट www.epravesh.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकतेे है।

एमपी यूजी प्रवेश महत्वपूर्ण समय सारिणी

EPravesh MP Online के माध्यम से एमपी यूजी कॉलेज मे प्रवेश अलग-अलग चरणो मे किया जाएगा। और विश्वविद्यालय तीन स्तरों मे उम्मीदवारो की मेरिट सूची को जारी करेगा जिसकी तिथिया और प्रक्रिया इस प्रकार है

महत्वपूर्ण इवेंंट और निर्धारित तिथिया
चरणइवेंंटतिथि
प्रथम चरणUpdate Soon
एमपी यूजी के लिए दस्तावेज सत्यापन
सीट आवंंटन
आवंंटित कॉलेज मे रिपोर्टिंंग
दूसरा चरण
एमपी यूजी के लिए दस्तावेज सत्यापन
सीट आवंंटन
आवंंटित कॉलेज मे रिपोर्टिंंग

एमपी यूजी पाठ्यक्रम की आवेदन प्रक्रिया – EPravesh MPOnline Application Procedure of MP UG Courses

मध्यप्रदेश के महाविधालयो मेंं और 2022-23 सत्र मेंं संंचालित पाठ्यक्रमो मे प्रवेश पाने के लिए छात्रो को प्रवेश रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद किसी भी सरकारी कॉलेज मे प्रमाण पत्रो का सत्यापन करवाना होगा।

  • रजिस्ट्रेशन 
  • प्रमाण पत्रो का सत्यापन

एमपी कॉलेज प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया 2022-23 – EPravesh MPOnline

EPravesh MP Online के माध्यम से आप नीचे वताए गए कुछ स्टेप्स का अनुसरण करके महाविधालय मे प्रवेश पंंजीकरण कर सकते है। जो कि इस प्रकार है।

सर्वप्रथम छात्रो को MP E-Pravesh की आधिकारी वेवसाईट पर विजिट करना होगा,
उसके बाद कक्षा 10वी और 12वी से संंबंंधित सारी जानकारी भरनी होगी
व्यक्तिगत जानकारी भरे और
संंपर्क का विवरण दे जैसे कि मोबाईल नंंबर, ईमेल, आदि
केप्चा कोड को डाले और सबमिट/रजिस्टर बटन पर क्लिक करे

एमपी कॉलेज प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया 2022-23 के बाद क्या करना होगा – EPravesh MPOnline

सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा आप किसी एक पेमेंंट विधि का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कर सकते है।
आप चाहे तो इसका प्रिंंट आउट ले सकते है हमारी सलाह है प्रिंंट आउट जरुर ले।
निर्धारित आकार के अनुसार उम्मीदवार को अपना फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करना होगा।
अब आप अपनी इक्षानुसार जिस कॉलेज मे प्रवेश लेना चाहते है और जो भी पाठ्यक्रम लेना चाहते है उसे उनके कोड सहित भरे, जैसे की महाविधालय कोड और विषय कोड, उम्मीदवार 9 विकल्पो का चयन कर सकते है।

एमपी कालेज प्रवेश रजिस्ट्रेशन शुल्क (Admission Registration Fee of Epravesh MP)

एमपी के महाविधालयो में यूजी पाठ्यक्रमो मे प्रवेश रजिस्ट्रेशन के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित है। सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के लिए यह शुल्क जमा करना अनिवार्य है।

उम्मीदवारो के नियत तिथि से पहले यह शुल्क जमा करनी होगी। जिसकी जानकारी इस प्रकार है

चरण-अनुसार शुल्क
पहले चरण पंजीकरण शुल्करू. 100/-
दूसरा चरण पंजीकरण शुल्करू. 250/-
तीसरा चरण पंजीकरण शुल्करू. 500/-

प्रमाण पत्र सत्यापन (Documents Verification)

रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारो को अपने सभी मूल दस्तावेजो का सत्यापन करवाना होगा। सरकारी कॉलेज को ही सत्यापन केन्द्र बनाया गया है इसलिए प्रमाण पत्रो का सत्यापन किसी भी सरकारी कालेज/महाविधालय मे करबाया जा सकता है।

प्रमाण पत्र सत्यापन मे उन सभी मूल प्रमाण पत्रो को सत्यापित किया जाएगा जिनको उम्मीदवारो ने ऑनलाईन आवेदन के समय अपलोड किया था और इनसे संंबंंधित जानकारी भरी थी।

उम्मीदवार ध्यान रखे किसी भी सरकारी कॉलेज मे जाने के लिए, आवेदक को ई-प्रवेश पोर्टल पर प्रदान की गई समय सारिणी के अनुसार ही Document Verification करवाना होगा।

सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजो की सूची (Important Documents for Verification)

कई उम्मीदवार को यहा पता नही होता की दस्तावेज सत्यापन के समय कौन-कौन से दस्तावेज केंंद्र पर ले जाना अनिवार्य है।

कई वार उम्मीदवार कुछ दस्तावेजो को बिना लिए ही सत्यापन के लिए पहुच जाते है जहा से उन्हे द्वारा संंबंंधित दस्तावेजो को प्रस्तुत करने के लिए भेजा जाता है।

उम्मीदवार ध्यान रखे UG मे प्रवेश पाने के लिए होने वाले दस्तावेज सत्यापन मे नीचे बताए गये सभी दस्तावेजो को उनकी फोटो कोपी के साथ सत्यापन केन्द्र मे ले जाए। जो कि इस प्रकार है।

  • रजिस्ट्रेशन का प्रिंंट आउट
  • कक्षा 10वी/हाईस्कूल अंंकसूची
  • कक्षा 12वी/हायर सेकेंंड्री अंंकसूची
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • एनसीसी और खेल प्रमाण पत्र (यदि हो तो)

उम्मीदवार अपना आधार कार्ड और उसकी फोटो कोपी भी साथ लेकर जाए।

दस्तावेजो के सफतापूर्वक पूरा होने के बाद संंबंंधित अधिकारी और उम्मीदवार के द्वारा ह्स्ताक्षरित सत्यापन पर्ची लेना आवश्यक है।

उम्मीदवार यह सत्यापन पर्ची संंभाल कर रखे, क्योकि प्रवेश के समय उम्मीदवारो को आवंंटित हुए कॉलेज मे बाकी सभी अन्य दस्तावेजो के साथ इस पर्ची को भी प्रस्तुत करना होगा।

सीट आवंंटन सूची (Seat Alloted Lists)

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग अपनी आधिकारिक वेबसाईट https://epravesh.mponline.gov.in/ पर सीट आवंंटन सूची जारी करेगा। जिसे उम्मीदवार अपने user name और password के माध्यम से लोगिन करके देख सकता है।

यह सूची कक्षा 10वी/हाईस्कूल/12वी/इंंटरमीडिएट मे प्राप्त अंंको के आधार पर बनती है।

सभी कॉलेज मेंं निर्धारित रिक्तियो के अनुसार यह सीट आवंंटन सूची प्रथम चरण सूची/ द्वितीय चरण सूची /और तृतीय चरण मेंं यह सूची या जारी होती है। जिसमे उम्मीदवारो को प्रवेश दिया जाता है।

इससे संंबंंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए और सूचीयो को विवरण देखने के लिए उम्मीदवारो को ई प्रवेश की आधिकारिक वेबसाईट पर visit करना होगा।

ई प्रवेश पोर्टल पर कॉलेजों की सूची कैसे देखे- How To Check Admission Collage List On EPravesh Mp Online

EPravesh MP Online के माध्यम से मध्यप्रदेश के यूजी पाठ्यक्रमो मे आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है आप नीचे बताए जा रहे आप्सन का अनुशरण करके आवेदन कर सकते है जो इस प्रकार है।

  • सर्वप्रथम छात्रो को MP E-Pravesh की आधिकारी वेवसाईट पर विजिट करना होगा,
  • आपको मुख्य पृष्ठ पर बहुत से ऑप्सन दिखाई देगे, पर आपको केवल Collage and Courses ऑप्सन पर क्लिक करना होगा
  • अब आप दिये गए सेक्सन मे दी हई जानकारी को अपने अनुसार चयन करे और केप्चा भरने के बाद सर्च करे। जैसे ही आप सर्च करेगे आप के सामने उन सभी कॉलेज/महाविधालयो की सूची आ जाएगी जिसमे आप अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते है।
  • पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसमे आपकी सामान्य जानकारी भरनी होगी फिर आपको लोगिन जानकारी मिलेगी जिसके माध्यम से आपको लोगिन करना होगा और अब आप आवेदन कर सकते है।

यह सामान्य जानकारी केवल छात्रो की जानकारी के लिए है इसमे समय-समय पर बदलाब हो सकते है इसिलिए उम्मीदवारो को हमारी सलाह है की आप ज्यादा जानकारी के लिए ePravesh की आधिकारिक वेबसाईट E-Pravesh MP Online पर विजिट जरूर करे।

सम्बंधित लेख:

मध्य प्रदेश का सामान्य ज्ञान (MP GK)
देश और दुनिया का सामान्य ज्ञान (Hindi GK)
मध्य प्रदेश के प्रमुख बांध
एमपी के प्रमुख महल

FAQs: संबंधित प्रश्नोंत्तर

UG/PG Courses में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की आधिकारिक तारीख क्या है?

पत्येक वर्ष यह प्रवेश प्रक्रिया जून के महीने में शुरू होती है। Official Notice के बाद हम आपको प्रवेश प्रक्रिया के बारे में अपडेट करेंगे।

MP Online यूजी / पीजी ऑनलाईन एडमिशन के लिए लॉन्च की गई नयी वेबसाइट क्या है?

epravesh.mponline.gov.in MP के यूजी / पीजी एडमिशन के लिए नया पोर्टल है।

हमसे जुडें
Youtube से जुडेसब्सक्राईब करे
टेलीग्राम चैनल से जुडेसब्सक्राईब करे
फेसबुक पेज से जुडेलाईक करे
Social Icon WhatsApp Channel Join Now
Social Icon WhatsApp Channel Join Now

What do others say

    • Aapko collage me jakar contact karna chahiye or unse reason poochna chahiye ki aisa kyo hua hai wo aapko iski complete information denge

      Reply

Leave a Comment