SBI PO Eligibility In Hindi 2023 – Age, Qualification, etc

SBI PO Eligibility In Hindi 2023 एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने के लिए पात्रता मापदंड क्या है? एसबीआई पीओ के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता क्या है? यदि आप भी इसके बारे में जानने आए है तो इस आट्रीकल में आपके सारे प्रश्नो के उत्तर मिल जाएंगे. SBI PO Eligibility 2023 का विस्तृत विवरण आगे दिया गया है. जो कि इस प्रकार है.

SBI PO Eligibility In Hindi 2023

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा समय-समय पर SBI Probationary Officer PO के पदों प वेकेंसी निकलती रहती है. देश भर से हजारों उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेन करते है. लेकिन बैकिंग के क्षेत्र में अपना केरियर बनाने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को यह पता नही होता कि SBI PO Eligibility In Hindi 2023 क्या है?

एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर पीओ योग्यता पात्रता मापदंड 2023 के अंर्तगत हम जानेगें कि SBI PO Age Limit 2023 क्या है? SBI PO Education Qualification 2023 क्या होना चाहिए SBI Probationary Officer PO के बारे मे आवश्यक जानकारी जो कि उम्मीदवार को जानना आवश्यक है. SBI PO Eligibility In Hindi 2023 का सम्पूर्ण विवरण इस प्रकार है.

एसबीआई पीओ के लिए आयु सीमा – SBI PO Age Limit 2023

एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर पीओ के प पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना चाहिए एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष से आधिक नही होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में कुछ छूट दी जाती है. किस वर्ग के उम्मीदवारों के लि आयु सीमा में कितनी छूट दी जाती है? इसका विवरण आगे दिया गया है.

SBI PO Age Limit in Hindi 2023:

न्यूनतम आयु21 वर्ष
अधिकतम आयु30 वर्ष

अधिकतम आयु सीमा में छूट – Age Relaxation in Upper Age Limit Shall Be as Below

अलग-अलग वर्ग के आरक्षित उम्मीदवारों को नियमानुसार आधिकतम आयु में छूट का प्रावधान है. जिसका विवरण इस प्रकार है –

(i) ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के मामले में 3 वर्ष

(ii) पीडब्ल्यूडी (एससी/एसटी) उम्मीदवारों के मामले में 15 वर्ष

(iii) पीडब्ल्यूडी (ओबीसी) उम्मीदवारों के मामले में 13 वर्ष

(iv) पीडब्लूबी (जनरल/ईडब्ल्यूएस) उम्मीदवारों के मामले में 10 वर्ष

(v) 5 वर्ष के मामले में: (ए) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार। (बी) भूतपूर्व सैनिक (आपातकालीन कमीशंड अधिकारियों/शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारियों सहित) जिन्होंने कम से कम पांच साल की लगातार सैन्य सेवा की है और असाइनमेंट पूरा होने पर रिहा कर दिया गया है (उन लोगों सहित जिनका असाइनमेंट 06 महीने के भीतर पूरा किया जाना है) कदाचा या अक्षमता के कारण या/शारीरिक अक्षमता के कारण या सैन्य सेवा या अमान्यता के कारण शारीरिक अक्षमता के कारण सेवामुक्त/सेवामुक्त किए गए आवेदन की प्राप्ति की अंतिम तिथि

एसबीआई पीओ के लिए शैक्षिक योग्यता -SBI PO Eligibility In Hindi 2023

SBI PO Qualification in Hindi 2023:

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर पीओ के लिए आवेदन करने के लिए एक निर्धारित शैक्षिक योग्यता होना जरूरी है. इसमें आवेदन कने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है.

एसबीआई पीओ का नोटिफिकेशन जारी
› SBI PO Syllabus and Exam Pattern
SBI Clerk योग्यता के लिए यहां क्लिक करें

कुछ अन्य जानकारी: SBI PO Eligibility In Hindi 2023

जो उम्मीदवार स्नातक के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में हैं, वे भी इस शर्त के अधीन अनंतिम रूप से ऑनलाईन आवेदन करने के लिए पात्र है, यदि उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, तो तब उन्हें स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत कना होगा. एकीकृत दोहरी डिग्री (आईडीडी) प्रमाण पत्र रखने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आईडीडी पास करने की तिथि क्या है.

यदि आपको SBI PO Eligibility Criteria 2023 से संबंधित यह जानकारी पसंद आई है तो इसे शेयर जरूर करें. एवं आप यहां इससे संबंधित अन्य एग्जाम्स कि विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते है. आप यहा बैंक से संबंधित परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, और चयन प्रक्रिया की जानकारी भी प्राप्त क सकते है. जिसकी लिंक इसी आट्रिकल में दी हुई है.

जॉब अपडेट और परीक्षाओ से संबंधित अपडेट पाने के लिए आप हमसे सोसल मीडिया पर भी जुड सकते है.

Youtube से जुडेसब्सक्राईब करे
इंंस्टाग्राम से जुडेफॉलो करे
फेसबुक पेज से जुडेलाईक करे

Leave a Comment