[2023] CTET Eligibility In Hindi – आयु, शिक्षा, अन्य

CTET Eligibility In Hindi 2023 – सीटीईटी योग्यता 2023 क्या है? शिक्षक बनने का सपना बहुत से लोगो का होता है और जो उम्मीदवार शिक्षक बनना चाहते है उनके लिए CTET Exam Eligibility In Hindi 2023 को जानना अति आवश्यक है। क्योकि जो उम्मीदवार प्राइमरी लेवल क्लास 01 से 05 और जूनियर लेवल क्लास 06 से 08 में शिक्षक के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें CTET Exam में अहर्ता प्राप्त करना अनिवार्य होता है। सीटीईटी एग्जाम में आवेदन कने के लिए क्या क्या पात्रता होना आवश्यक है जैसे, आयु सीमा, क्वालिफिकेशन, आदि का विवरण आगे दिया गया है

यदि आप भी जानना चाहते है कि ctet ke liye kya yogyata honi chahiye तो आज आपको इसके बारे मेंं विस्तार से जानकारी मिलने वाली है जो कि शिक्षक बनने के लिए इच्छुक उम्मीदवारोंं को जानना जरूरी है।

CTET Eligibility In Hindi 2023 – Ctet के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

Ctet Exam Eligibility in Hindi 2023 के अंंर्तगत इसके सभी महत्वपूर्ण पहलुओ पर चर्चा करेगेंं। और इसके अंंर्तगत इन सभी महत्वपूर्ण विषयोंं को जानेगे कि Ctet Qualification kya hai और Ctet Exam ke liye Age Limit क्या होनी चाहिए। इसके लिए आवेदन कौन-कौन कर सकता है इस परीक्षा के फायदे क्या-क्या है औ इसकी वैधता कितने वर्षो की होती है

इन सभी विषयोंं को जानने से पहले CTET Exam hota kya hai? CTET Exam क्या है इस पर थोडी सी नजर डालते है। जो कि इस प्रकार है

ctet eligibility, 
ctet eligibility in hindi,
ctet eligibility 2022-23 in hindi,
ctet eligibility in hindi 2022-23, 
ctet eligibility 2022-23, 
ctet qualification, 
ctet exam qualification, 
ctet ke liye kya yogyata honi chahiye, 
Ctet Qualification kya ha, 
Ctet Exam ke liye Age Limit, 
ctet eligibility qualification in hindi, 
ctet eligibility criteria 2022-23 in hindi, 
ctet eligibility criteria in hindi,

CTET Exam Kya Hai – CTET Exam क्या है?

यदि Ctet eligibility 2023 in hindi – सरल भाषा मेंं समझे तो यह एक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है। जिसे अग्रेंंजी मेंं Central Teacher Eligibility Test और शोर्ट् मे इसे CTET कहा जाता है। इसका आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली (CBSE) द्वारा किया जाता है।

इस परीक्षा के द्वारा उम्मीदवारोंं की अध्यापन कला और क्षमता को देखा जाता है। कि बह शिक्षक बनने के लिए योग्य है या नही अतः सीटेट परीक्षा का मुख्य उद्देश्य अभ्यार्थीयोंं की अध्यापन क्षमता को परखना है। इसी के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। और हजारोंं की संंख्या मेंं उम्मीदवार सके लिए आवेदन करते है। क्योकि इसके फायदे है जो कि आगे जानेगेंं

CTET Age Limit – CTET के लिए आयु सीमा क्या है:

उम्मीदवार ध्यान दे CTET परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

CTET Qualification in Hindi

इस परीक्षा मेंं अलग-अलग कक्षाओ जैसे प्राथमिक, और एलेमेंंट्री शिक्षक बनने के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यताए निर्धारित की गई है। Ctet Eligibility in Hindi 2023 Educational Qualification की जानकारी इस प्रकार है

कक्षा I-V के लिए शिक्षक बनने की न्यूनतम योग्यता (प्राथमिक चरण):

  • सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण और 2 वर्षीय Diploma in Elementary Education (नाम कोई भी हो सकता है) मेंं उत्तीर्ण या अंंतिम वर्ष मेंं हो या सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष) कम से कम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण और NCTE Regulations, 2002 के अनुसार 2 वर्षीय Diploma in Elementary Education (नाम कोई भी हो सकता है) मेंं उत्तीर्ण या अंंतिम वर्ष मेंं हो या
  • सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (B.EI.Ed) उत्तीर्ण या अंंतिम वर्ष मे हो या
  • सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण और 2 वर्षीय Diploma in Education (Special Education) उत्तीर्ण या अंंतिम वर्ष मे हो या
  • कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा स्नातक (बी.एड)

कक्षा VI-VIII के लिए शिक्षक बनने की न्यूनतम योग्यता (प्राथमिक चरण):

  • Graduation और 2-वर्षीय Diploma in Elementary Education (जिस नाम से भी जाना जाता हो) उत्तीर्ण हो या अंतिम वर्ष में हो। या
  • कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1-वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड) या
  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ Graduation और 1-वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (B.Ed) में उत्तीर्ण समय-समय पर जारी NCTE विनियमों के अनुसार या
  • कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष) और 4- वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (B.EI.Ed) में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष मेंं हो। या
  • सीनियर सेकेंडरी(या इसके समकक्ष कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण और 4- वर्षीय बी.ए / बी.एससी.एड या बी.एड. / बी.एससी.एड के अंतिम वर्ष में या उत्तीर्ण। या
  • कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1-वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा)

सीटीईटी प्रमाण पत्र की वैधता – CTET Eligibility In Hindi

  • नियुक्ति के लिए सीटीईटी योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि सभी श्रेणियों के लिए अपने परिणाम की घोषणा की तारीख से सात वर्ष होगी,
  • CTET प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए व्यक्ति द्वारा किए जा रहे प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। सीटीईटी उत्तीर्ण करने वाला व्यक्ति भी अपना स्कोर सुधारने के लिए फिर से उपस्थित हो सकता है।

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

हमेंं आशा है कि आपको CTET Eligibility In Hindi 2023 के संंबंंध मेंं यह जानकारी जरूर पसंंद आई होगी इसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को आप हिंंदी मे पढ सकते है। जहा इसकी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है। जिसकी लिंंक इस प्रकार है

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):

Q. सीटीईटी एग्जाम क्या है?

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) कक्षा 1 से 8 के शिक्षकों के रूप में उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित एक पात्रता परीक्षा है।

Q. सीटीईटी परीक्षा का आयोजन एक वर्ष में कितनी बार किया जाता है?

सीटीईटी परीक्षा आम तौर पर साल में दो बार आयोजित की जाती है, आमतौर पर जुलाई और दिसंबर के महीनों में आयोजन होता है।

Q. CTET Exam 2022 में आवेदन करने के लिए आयु सीमा क्या है?

सीटेट के एग्जाम में शामिल होने के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा का कोई निर्धारण नहीं है।

Q. मैंने पहले ही परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, तो क्या मैं सीटीईटी के लिए फिर से आवेदन कर सकता हूं?

हां, आप एक बार क्वालिफाई करने के बाद फिर से सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकता हैं। योग्य/अयोग्य उम्मीदवारों के लिए प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

Q. CTET परीक्षा के लिए कितने प्रयास होते हैं?

CTET परीक्षा के लिए प्रयासों की संख्या की कोई सीमा नहीं है। उम्मीदवार जितनी बार अपने स्कोर में सुधार करना चाहते हैं उतनी बार सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q. CTET एग्जाम की बैधता कितने वर्ष की है?

सीटीईटी पात्रता प्रमाण पत्र परिणाम की घोषणा की तारीख से शुरू होकर सात साल की अवधि के लिए वैध था। हालाँकि, अब नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) और CBSE ने आधिकारिक तौर पर CTET पासिंग सर्टिफिकेट की वैधता को जीवन भर के लिए बढ़ा दिया है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे CTET की आधिकारिक वेबसाइट और चयन की आगे की प्रक्रिया के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए इस पृष्ठ के संपर्क में भी बने रहें। साथ ही उम्मीदवार नवीनतम जॉब्स, एडमिट कार्ड और परीक्षा अलर्ट के संबंध में नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

CTET Syllabus In Hindi
MP CPCT Eligibility In Hindi
SSC JE Eligibility In Hindi

CTET Exam और CTET Eligibility In Hindi सरकारी नौकरी, सरकारी एग्जाम से सम्बंधित किसी भी प्रकार के अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हो। जिसका विवरण इस प्रकार है:

टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेंClick Here
YouTube चैनलClick Here
Facebook पेजClick Here

24 Comments

Leave a Comment