DRDO RAC Scientist B Recruitment 2020 – RAC ने योग्य भारतीय स्नातक इंजीनियर और विज्ञान में स्नातकोत्तर उम्मीदवारो के लिए DRDO मे Scientist `B’ के पद पर आवेदन करने के लिए आमंंत्रित किया है। जो भी candidates निर्धारित योग्यता को पूरा करते है वे इसके लिए online apply कर सकते है । इसमे आवेदन करने के लिए कौन-कौन सी योग्यताएंं होना जरूरी है, इसकी सारी जानकारी आपको नीचे विस्तार पूर्वक दी गई है । जो इस प्रकार है
DRDO RAC Scientist B Recruitment 2020
अनुक्रम
Engineer Graduates candidates के लिए एक सुनहरा अवसर है। RAC ने स्नातक इंंजीनियर (graduated engineer) और विज्ञान में स्नातकोत्तर (post graduated in science) वाले उम्मीदवारो को DRDO मेंं Scientist ‘B’ के 167 पदो पर चयनित करने के लिए notification release किया है। जो भी candidates इसके लिए interested हो और Recruitment & Assessment Centre (RAC) के द्वारा निर्धारित पद के लिए योग्यता रखते हो, वो इसके लिए Online आवेदन कर सकते है । DRDO RAC Scientist B Recruitment 2020 की full details इस प्रकार है ।
Important Information :
महत्वपूर्ण जानकारी WWW.HINDIEXAMALERT.COM |
|
Department | DRDO RAC |
Post Name | Scientist ‘B’ |
Advt No. | Advt. No. 137 |
Total Vacancy | 167 |
Job Locations | All India |
महत्वपूर्ण तिथिया (important dates)
- आवेदन की अंतिम तिथी: 10 जुलाई 2020
आवेदन शुल्क (Payment Fee & Methods)
- जनरल/ओबीसी: रू 100/-
- एससी/एसटी/महिला: रू 0/-
- Payment Methods: only online payment
आयु सीमा (Age Limit)
- UR/EWS: 28 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए
- OBC: 31 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए
- ST/SC: 33 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए
- नियमानुसार आयु में छूट लागू है
Drdo Scientist B Qualification (शैक्षिक योग्यता)
Drdo scientist b recruitment 2020 मे आवेदन करने के लिए candidates के पास किसी मान्यता प्राप्त प्रौद्योगिकी विश्व विधालय से इजीनियरिंंग स्नातक/समकक्ष प्रथम श्रेणी मे पास होना चाहिए । और इसके अतिरिक्त नीचे बताई कई दो योग्यताओ मे से किसी एक मे योग्य होना अनिवार्य है जो इस प्रकार है
- संंबंंधित branch मे मान्य GATE qualification score होना चाहिए
- Essential Qualification (EQ) Degree न्यूनतम 80 प्रतिशत अंंको के साथ पास होनी चाहिए यदि आपने इसे किसी IIT या NIT से किया हो
Drdo Scientist B Selection Procedure (चयन प्रक्रिया)
Drdo scientist b selection procedure – इसकी चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है ।
Gate Score/ Descriptive Examination/Personal Interview मे प्राप्त अंंको के आधार पर उम्मीदवारो को shortlist किया जायेगा । इसके बाद निर्धारित vacancy के हिसाब से उम्मीदवारो का medical exam और चयन किया जायेगा ।
How To Apply Drdo Rac Recruitment 2020 (आवेदन कैसे करे)
DRDO RAC Scientist B Recruitment 2020 – इसमे अवेदन करने की प्रक्रिया विल्कुल आसान हम इस प्रकार से Online आवेदन कर सकते है ।
- सबसे पहले उम्मीदवार को official website https://rac.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा,
- सफलतापूर्वक online registration पूरा होने के बाद उम्मीदवार इसमे login करके online form को fill करे । इसमे पूछी गयी सारी जानकारी को सही-सही भरे और जो जरूरी documents upload करने को कहा है, उसे upload करे । सारी जानकारी भरने के बाद और documents uploading के बाद online form को एक बार ध्यान पूर्वक चेक करे, यदि कोई गलती हुई हो तो पहले उसमे सुधार करे। उसके बाद आप कोई भी Online Payment method का उपयोग करके भुगतान कर सकते है और यदि आपके द्वारा भरी गई जानकारी सही है तो आप Application Submit कर दे ।
यदि आप DRDO RAC Scientist B Recruitment 2020 से संंबंंधित और भी सभी प्रकार की अधिक जानकारी जानना चाहते है तो आप आधिकारिक अधिसूचना (official notification) जरूर पढे ।
महत्वपूर्ण लिंंक (Important links):
आवेदन करे | Apply Now |
आधिकारिक वेवसाईट | Click Here |
आधिकारिक अधिसूचना | Click Here |
सिलेवस | Click Here |
उम्मीदवारो को सलाह दी जाती है कि online आवेदन करने से पहले Official Notification को जरूर पढे उसके बाद ही आवेदन करे ।