CRPF Tradesman Admit Card 2023: लिखित परीक्षा CBT के लिए जारी

CRPF Tradesman Admit Card 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ के द्वारा ट्रेडमैन के लिए होने वाली कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने सीआरपीएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया था वह सीआरपीएफ ट्रेड्समैन एडमिट कार्ड 2023 आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। CRPF Tradesman Admit Card 2023 Download करने की सीधी लिंक लेख में ही दी गई है।

Join Whatsapp Group
Join Now
Join Telegram Group
Join Now

उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें तो सीआरपीएफ ट्रेड्समैन एडमिट कार्ड 2023 को 25 जून 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था क्योकि कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन दिनांक 1-12 जुलाई 2023 तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर किया जाना है।

CRPF Tradesman Admit Card 2023

Hiring OrganizationCentral Reserve Police Force (CRPF)
No. of Vacancy9212
Exam NameConstable Technical & Tradesman Exam 2023
Admit Card StatusReleased
CategoryAdmit Card

सीआरपीएफ ट्रेड्समैन एडमिट कार्ड 2023 का विवरण

Important Dates

आवेदन शुरू 27 मार्च 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि25 अप्रैल 2023
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि25 अप्रैल 2023
परीक्षा की तिथि01 से 12 जुलाई 2023
एडमिट कार्ड जारी25 जून 2023

Age Limit – CRPF Tradesman Admit Card 2023

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 18 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जा सकती है।

न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु23 वर्ष
ड्राइवर के लिए अधिकतम आयु27 वर्ष

Application Fee

उम्म्मीद्वारो को श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस100/-
एससी / एसटी / पीएच00/-
सभी श्रेणी महिला00/-
भुगतान का प्रकारऑनलाइन

Qualification

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में संबंधित ट्रेडों में आईटीआई प्रमाणपत्र के साथ कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा होनी चाहिए, ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवारों के पास एचएमवी ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा होनी चाहिए।

Vacancy Details [कुल पद: 9212]

पद का नामपदों की संख्या
ड्राइवर2372
मोटर मैकेनिक वाहन544
मोची151
कारपेंटर139
टेलर242
ब्रास बैंड172
पाइप बैंड51
बिगुलर1360
माली92
पेंटर56
कुक /वाटर कॅरियर 2475
धोबी406
बार्बर304
सफाई कर्मचारी824
कुल पद9105

How To Download CRPF Tradesman Admit Card 2023

उम्मीदवार CRPF Constable Tradesman Admit Card 2023 करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते है:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर विजिट करें
  • अब होमपेज पर आपको Click here to Download admit card of Contable (Technical & Tradesman) यह लिंक दिखेगी, इस पर क्लीक करें
  • क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा
  • अब USER ID और पासवर्ड के माध्यम से अपने खाते में लॉगिन कर लें
  • लॉगिन होते ही आपको सीआरपीएफ ट्रेड्समैन एडमिट कार्ड 2023 की लिंक दिखेगी, इस पर क्लीक करें
  • क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • अब इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें

यह भी पढ़ें: RPSC Assistant Professor Vacancy 2023: 1913 पदों पर आई भर्ती

महत्वपूर्ण लिंक

Download Admit CardClick Here
NotifcationClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join Youtube ChannelClick Here
Like Facebook Page Click Here
Join Whatsapp Group
Join Now
Join Telegram Group
Join Now

यदि आप Hindiexamalert.com से संतुष्ट हैं तो कृपया अधिक लोगों को शेयर और लाइक करें (धन्यवाद)

Leave a Comment

Follow