CISF Tradesman Eligibility in Hindi: सीआईएसएफ ज्वाईन करने की इच्छा बहुत से युवाओ कि होती है और वह इसकी जानकारी हेतु इंटरनेट पर खोजते रहते है. आज हम CISF Tradesman Eligibility in Hindi को विस्तार से जानने का प्रयास करेंगें. यदि आप भी सीआईएसएफ ट्रेडमेंन के लिये क्या योग्यता है यह जानना चाहते है तो इस लेख के माध्यम से आप Cisf Constable Tradesman Hindi के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है.
आईए मुख्य विषय पर आते हुए हम इसके बारे में जानने का प्रयास करते है. सीआईएसएफ ट्रेडमेंन योग्यता के अंर्तगत हम इन महत्वपूर्ण पहलुओ को जानेंगे कि cisf constable tradesman के लिए आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, हाइट, फिजिकल टेस्ट एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपसे सांझा करने का प्रयास करेंगें
CISF Tradesman Eligibility in Hindi
सीआईएसएफ में समय-समय पर ट्रेडमेंन के पदों पर भर्ती निकलती रहती है और हजारों लोग इन पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन करते है. लेकिन बहुत से युवा है जिनको Cisf Constable Tradesman Hindi के पात्रता मानदंड के बारे में जानकारी नही होती
आईए बिना देर करते हुए इसके विषय में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करते है
Cisf Tradesman Eligibility In Hindi – संक्षिप्त विवरण
विभाग | केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल |
पद का नाम | कांस्टेबल ट्रेडमेंन |
प्रकार | पात्रता मापदंड |
आधिकारिक वेबसाईट | cisf.gov.in |
आयु सीमा – CISF Tradesman Age Limit:
सीआईएसएफ ट्रेडमेंन में आवेदन करने के लिए न्यूनतम 18 वर्ष आयु होना आवश्यक है एवं आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष है आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में कुछ वर्षो की छूट दी जाती है जिसका विवरण आगे है
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु | 23 वर्ष |
सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेडमेंन शैक्षिक योग्यता
सीआईएसएफ ट्रेडमेंन में आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक होना अनिवार्य है जो उम्मीदवार इन योग्यताओ को रखते है वो इसमें आवेदन करने के लिए पात्र है. विवरण इस प्रकार है
CISF Tradesman Education Qualification in Hindi:
- सीआईएसएफ ट्रेडमेंन में आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड और विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
- आईटीआई (ITI) प्रशिक्षित कर्मियों को प्राथमिकता दी जाती है
- भूतपूर्व सैनिकों के लिए योग्यता में मैट्रिक या 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है
शारीरिक मापन (Physical Measurement):
शारीरिक मापन के अंर्तगत Height और Chest का मापन किया जाता है देश की जलवायु के अनुसार उम्मीदवारों को हाईट और छाती निर्धारित है इसका विवरण इस टेबल के माध्यम से देखा जा सकता है
लंबाई और छाती (Height or Chest):
Category | Height | Chest |
Gen, SC & OBC के लिए | 170 सेमी | 80 से 85 सेमी (05 सेमी न्यूनतम फुलाब) |
गढ़वाली, कुमाऊँनी, गोरखा, डोगरा और मराठों की श्रेणी में आने वाले व्यक्तियों के लिए परिशिष्ट – “I” के अनुसार प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के अधीन | 165 सेमी | 78 से 83 सेमी (05 सेमी न्यूनतम फुलाब) |
असम, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और जम्मू-कश्मीर के लेह और लद्दाख क्षेत्रों से रहने वाले व्यक्तियों के लिए परिशिष्ट- “I” के अनुसार अधिवास प्रमाण पत्र या प्रमाण पत्र के उत्पादन के अधीन | 165 सेमी | 78 से 83 सेमी (05 सेमी न्यूनतम फुलाब) |
सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के लिए, परिशिष्ट – “I” के अनुसार अधिवास प्रमाण पत्र या प्रमाण पत्र के उत्पादन के अधीन। | 162.5 सेमी | 77 से 82 सेमी (05 सेमी न्यूनतम फुलाब) |
नीचे (6) को छोड़कर अनुसूचित जनजाति से संबंधित सभी उम्मीदवार परिशिष्ट – “डी” के अनुसार प्रमाण पत्र के उत्पादन के अधीन हैं। | 162.5 सेमी | 76 से 81 सेमी (05 सेमी न्यूनतम फुलाब) |
सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय और वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों / जिलों (परिशिष्ट- “के” के अनुसार) के अनुसूचित जनजातियों से संबंधित सभी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई प्रमाण पत्र के उत्पादन के अधीन है प्रति परिशिष्ट- “डी” और “आई”। ऊंचाई में यह आराम मानक असम राज्य पर लागू नहीं है। | 160 सेमी | 76 से 81 सेमी (05 सेमी न्यूनतम फुलाब) |
बजन (Weight):
चिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात में
नेत्र दृष्टि (Eye Sight):
बिना सुधार के 2 आँखों की न्यूनतम दूर दृष्टि 6/6 और 6/9 होनी चाहिए
महत्वपूर्ण जानकारी – CISF Constable Tradesman Eligibility in Hindi
भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार शारीरिक मानकों में कुल छूट के पात्र हैं उम्मीदवार CISF Tradesman की चयन प्रक्रिया (Selection Process) एवं फिजिकल टेस्ट ( Physical Test) की जानकारी इस लिंक के माध्यम से पढ सकते है
› पढें: CISF Tradesman Selection Process in Hindi
CISF Tradesman Eligibility in Hindi से सम्बंधित किसी भी प्रकार के अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हो जिसका विवरण इस प्रकार है:
हमसे जुडें | |
Youtube से जुडे | सब्सक्राईब करे |
फेसबुक पेज से जुडे | लाईक करे |
Leave a Comment