Bihar SHSB Specialist Doctor Recruitment 2022: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने स्पेशलिस्ट डॉक्टर एमडी मेडिसिन / फिजिशियन, ईएनटी सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, त्वचा विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक के पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र हैं और पात्रता को पूरा करते हैं, वे 08 से 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Bihar SHSB Specialist Doctor Recruitment 2022 Online Form
Department | Bihar Swastha Vibhag |
Post Name | Specialist Doctor |
Total Post | 207 |
Advt No. | 01/2022 |
Post Date | 8 Feb 2022 |
बिहार स्वास्थ्य विभाग (बिहार हेल्थ सोसाईटी) के द्वारा MD Medicine / Physicians, ENT Surgeons, Ophthalmologist, Dermatologist, Psychiatrist आदि के 207 पदों पर भर्ती के संबंध में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए है.
इन वैकेंसियों के लिए इच्छुक उम्मीदवार नियत तिथि से पहले ऑनलाईन आवेदन कर सकते है. ऑनलाईन आवेदन के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी आगे दी गई है. उम्मीदवारों को सलाह है ऑनलाईन आवेदन करने से पहले आधिकारिक विज्ञापन जरूर पढें उसके बाद ही Bihar Specialist Doctor Recruitment 2022 ऑनलाईन आवेदन करें
Important Dates Bihar SHSB Specialist Doctor Recruitment 2022
ऑनलाईन आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 08 फरवरी 2022 |
ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि | 28 फरवरी 2022 |
परीक्षा शुल्क भुगतान अंतिम तिथि | 28 फरवरी 2022 |
परीक्षा तिथि | Update Soon |
एडमिट कार्ड | Update Soon |
Application Fee:
General / OBC / EWS | 500/- |
SC / ST / PH | 250/- |
Female | 250/- |
परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग मोड के माध्यम से किया जा सकता है.
Age Limit:
Minimum Age | N/A |
Maximum Age | 55 Years |
Bihar State Health Specialist Doctor Online Form 2022 Hindi नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अतिरिक्त आयु सीमा में छूट प्राप्त है. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल नॉटिफिकेशन देखें
Education Qualification:
MD Medicine / Physicians: जनरल मेडिसिन में एमडी या मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के साथ जनरल मेडिसिन में डीएनबी
ENT Surgeons: ईएनटी में एमडी या ईएनटी में डीएनबी / मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण के साथ ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी डीएलओ में डिप्लोमा
Ophthalmologist: एमएस इन ऑप्थल्मोलॉजी या डीएनबी इन ऑप्थल्मोलॉजी या डिप्लोमा इन ऑप्थल्मिक मेडिसिन एंड सर्जरी डोम्स / डिप्लोमा इन ऑप्थल्मोलॉजी मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण के साथ
Dermatologist: एमडी इन डर्मेटोलॉजी या डीएनबी इन डर्मेटोलॉजी / डिप्लोमा इन वेनेरोलॉजी एंड डर्मेटोलॉजी मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण के साथ
Psychiatrist: मनोचिकित्सा में एमडी या मनोचिकित्सा में डीएनबी या मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण के साथ मनोचिकित्सा में डिप्लोमा
Bihar SHSB Specialist Doctor Vacancy 2022
Post Name | Total Post |
MD Medicine / Physicians | 70 |
ENT Surgeons | 41 |
Ophthalmologist | 28 |
Dermatologist | 35 |
Psychiatrist | 33 |
Bihar Specialist Doctor Vacancy 2022 के लिए ऑनलाईन आवेदन कैसे करें
ऑनलाईन आवेदन दिनांक 08 फरवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 तक केवल ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से ही किया जा सकता है.
उम्मीदवार को सलाह है कि किसी भी पद पर आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढें उसके बाद ही ऑनलाईन आवेदन करें.
Bihar Specialist Doctor Vacancy 2022 के लिए आवेदन करते समय सभी Documents अपने साथ रखें, जैसे शैक्षिक मार्कशीट, आधार कार्ड, निवाश प्रमाण पत्र, फोटो और अन्य शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र जैसे डिग्री या डिप्लोमा आदि.
ऑनलाईन आवेदन सबमिट करने से पहले सारी जानकारी की पुनः जांच करे. यदि कोई गलती हुई है तो उसमें सुधार करें उसके बाद ही आवेदन को सबमिट करें
महत्वपूर्ण लिंक | |
Apply Now | Click Here |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Subscribe YouTube | सब्सक्राईब करे |
Join Telegram | सब्सक्राईब करे |
Like Facebook | लाईक करे |
Leave a Comment